नयी दिल्ली , 17 जून, नयी राष्ट्रीय वाहन नीति को अगले तीन महीने में अंतिम रूप दे दिये जाने का अनुमान है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसमें उत्सर्जन पर आधारित कर तथा प्रौद्योगिकी निरपेक्ष स्वच्छ परिवहन प्रणाली पर बल दिया जा सकता है। भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि नयी नीति को तय करने के लिए विभिन्न हितधारकों से पिछले छह महीने से बातचीत जारी है। इसमें वाहन उद्योग के लिए एकल नियामकीय निकाय की व्यवस्था होगी। उन्होंने खुलासा किया कि नीति के बाबत एक मंत्रिमंडलीय मसौदा तैयार किया जा रहा है। इसे संबंधित विभागों के पास जल्दी ही भेज दिया जाएगा। एक सूत्र ने कहा , ‘‘ फेम इंडिया योजना को मजबूत बनाये जाने पर भी चर्चा हुई है ताकि पर्यावरण के अनुकूल वाहन प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाया जा सके। ’’ सूत्र ने कहा कि उत्सर्जन के बारे में नयी नीति के तहत तय समयसीमा के साथ विस्तृत दीर्घावधि योजना का सुझाव दिया गया है।
रविवार, 17 जून 2018
नयी वाहन नीति को तीन महीने में दिया जा सकता है अंतिम रूप
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें