पटना , पांच जून, राजद नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष वार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अपने परिवार की वजह से राजनीति में आये युवा नेता ‘ धन पाने ’ के लिए जल्द पद हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिये बिना राजनीतिक शख्सियतों द्वारा सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल करने की भी आलोचना की। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनका क्या रूख है , किंतु वे बड़ी बड़ी बात करते हैं। ’’ तेजस्वी अक्सर सोशल मीडिया पर नीतीश पर हमला बोलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ राजनीति में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र रहने के दौरान हमने अनुभव हासिल किया था तथा मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है कि युवा पीढ़ी राजनीति में रूचि ले रही है। ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ किंतु आसपास देखने पर हमें ऐसे बहुत से युवा नेता दिखते हैं जो अपने परिवारों के कारण राजनीति में अपनी हैसियत बनाये हुए हैं। (वे) बुनियादी तौर पर धन बनाने के लिए पद हासिल करना चाहते हैं , जबकि हमारे समय में ऐसी बात नहीं थी। ’’ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 28 वर्षीय छोटे पुत्र तेजस्वी यादव नीतीश को अक्सर ‘‘ चाचा ’’ कहकर संबोधित करते हैं।
बुधवार, 6 जून 2018
नीतीश ने तेजस्वी यादव पर किया परोक्ष वार
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें