मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 15 जून, जिला पदाधिकारी मधुबनी के जिला लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा समर्पित प्रतिवेदनानुसार 16 जून को बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये है,जो कार्यालय कार्य के प्रति लापरवाही उवं अनुषासनहीनता का द्योतक है। मामलो को गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, लखनौर एवं अंचल अधिकारी, विस्फी एवं लखनौर तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बाबूबरही, कलुआही, बेनीपट्टी, जयनगर, मधेपुर, लखनौर एवं घोघरडीहा तथा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के कलुआही बेनीपट्टी, हरलाखी, बिस्फी, जयनगर, बासोपट्टी, मधेपुर, लखनौर एवं फुलपरास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कलुआही बासोपट्टी एवं मधेपुर तथा प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी, राजनगर, पंडौल, कलुआही, बेनीपट्टी, हरलाखी, मधवापुर, जयनगर, मधेपुर लखनौर एवं घोघरडीहा, तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, पंडौल, कलुआही, विस्फी, जयनगर, मधेपुर एवं लखनौर तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, रहिका, पंडौल, कलुआही, हरलाखी, मधवापुर, मधेपुर, लखनौर एवं घोघरडीहा तथा प्रखंड श्रम निरीक्षण,मधवापुर से अपना स्पष्टीकरण अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से तीन दिनों के अंदर समर्पित करें कि क्यों नहीं आपके विरूद्ध कड़ी अनुषासनिक कार्रवाई की जाय। स्पष्टीकरण पर समुचित निर्णय तिथि तक उक्त तिथि का वेतन/मानदेय स्थगित रहने का भी निदेष दिया गया है। साथ ही भविष्य में लापरवाही होने पर विभागीय कार्यवाही/सेवामुक्ति की कार्रवाई की जायेगी।
शुक्रवार, 15 जून 2018
मधुबनी : अनुपस्थित रहनेवाले 57 पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण और वेतन रोका
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें