पटना (आर्यावर्त डेस्क) 18 जून, सर्वविदित है कि सी.एम. नीतीश कुमार के कार्यकाल में राजधानी की सूरत बदल गयी है. मजे की बात है राजधानी की सूरत बदलने के क्रम में वंचित समुदाय को पूर्णत: उपेक्षित छोड़ दी जारी है.सरकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं किया जा रहा है.अपने हाल पर घुटघुट कर वंचित समुदाय जीने को बाध्य कर दिया जा रहा है. यहां के लोगों का कहना है कि हमलोग पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित हैं. सरकार नहीं चाहती है कि बुलडोजर चलाकर वंचित समुदाय को हटाकर विस्थापित करने का पापकर वंचित समुदाय को पुनर्वास करने का बोझ कंधे पर ले लें.रूपसपुर थाना क्षेत्र के टेसलाल नगर,शबरी नगर,जलालपुर आदि जगहों पर रहने वालों को नहीं पुनर्वासित किया. एम्स से दीघा तक नहर पर बन रहे एलिवेटेड रोड. इस सड़क के नीचे रहने वालों को मजबूर कर दिया कि लोग खुद ही हट जाय.यहां लगभग 100 फीट चौड़ी नहर है, जो सासाराम से पटना तक बहती है। दोनों ओर 12 किलोमीटर तक बसी राजधानी. पुल के ऊपर पुल और निचले हिस्से में फोर लेन सड़क.
सोमवार, 18 जून 2018
Home
बिहार
बिहार : पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित टेसलाल वर्मा नगर निवासियों को पुर्नवासित नहीं किया
बिहार : पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित टेसलाल वर्मा नगर निवासियों को पुर्नवासित नहीं किया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें