नई दिल्ली, 3 जून, तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन रविवार को पेट्रोल का दाम घटाया। मगर डीजल की कीमत रविवार को स्थिर रही। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) की वेबसाइट पर अंकित तेल की कीमतों के मुताबिक, रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल का दाम शनिवार के मुकाबले नौ पैसे प्रति लीटर सस्ता था। तीनों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.11 रुपये प्रति लीटर, 80.75 रुपये प्रति लीटर और 85.92 रुपये प्रति लीटर थीं। चेन्नई में पेट्रोल रविवार को शनिवार के मुकाबले 10 पैसे सस्ता 81.09 रुपये प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमतें रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 69.11 रुपये, 71.66 रुपये, 73.58 रुपये और 72.97 रुपये प्रति लीटर थीं। बीते कारोबारी सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंट क्रूड का अगस्त एक्सपायरी वायदा एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं अमेरिकी क्रूड (डब्ल्यूटीआई) का जुलाई वायदा तकरीबन दो फीसदी की गिरावट के साथ 65.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का जून वायदा 98 रुपये यानी 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 4419 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ।
सोमवार, 4 जून 2018
लगातार 5वें दिन घटा पेट्रोल का दाम, डीजल स्थिर
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें