नयी दिल्ली , 10 जून, भारत में जल्द ही पहला राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय बनने वाला है। केंद्र सरकार ने लुटियन दिल्ली में इसे स्थापित करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक परिसर में भूमिगत संग्रहालय का निर्माण होगा। इस संग्रहालय में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों का इतिहास जानने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उनसे जुड़ी कलाकृति , वर्दी तथा अन्य सामग्री प्रदर्शित की जाएगी। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री राजनाथ सिंह 21 अक्तूबर (पुलिस स्मृति दिवस) को इसका शुभारंभ करेंगे। खुफिया ब्यूरो इस परियोजना के लिए मागदर्शन कर रहा है और रिकार्ड के मुताबिक आईबी के निदेशक राजीव जैन ने प्रक्रिया में तेजी के लिए पिछले महीने बैठक बुलायी थी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘‘ कुछ राज्य पुलिस बलों और अर्द्धसैन्य बलों के अपने छोटे संग्रहालय है लेकिन यह पहली बार है जब देश में पुलिस विषयों पर राष्ट्रीय स्तर की स्थायी दीर्घा होगी। पुलिस विषय पर शोधकर्ताओं को जानकारी के लिए भी इससे मदद मिलेगी। ’’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), केंद्रीय पुलिस संगठन और राज्य पुलिस बलों से अपने ऐतिहासिक दस्तावेज , सामग्री , पुलिस संबंधी गजट अधिसूचना और अनूठे हथियार और वर्दी को संग्रहित करने को कहा गया है ताकि इसे संग्रहालय में प्रदर्शित किया जा सके।
रविवार, 10 जून 2018
दिल्ली में बनेगा भारत का पहला पुलिस संग्रहालय
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें