अहमदाबाद , पांच जून, विश्व हिंदू परिषद् के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज कहा कि वह दिल्ली में 24 जनू को नये ‘‘ धार्मिक एवं सामाजिक ’’ संगठन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने देश में चल रहे किसान प्रदर्शन को समर्थन देने की घोषणा की। हिंदुत्ववादी नेता ने इस वर्ष अप्रैल में विहिप के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। संगठन में विहिप के अध्यक्ष पद के लिए उनके उम्मीदवार राघव रेड्डी के हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वी एस कोकजे से हारने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था। भविष्य की योजनाओं पर तोगड़िया ने कहा कि वह नये हिंदू आंदोलन की शुरुआत करेंगे। तोगड़िया ने कहा , ‘‘ हम 24 जून को दिल्ली में नया आंदोलन , हिंदू आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। उस दिन हम नये संगठन के नाम और एजेंडा की घोषणा करेंगे। इंडोर स्टेडियम में होने वाले सम्मेलन में देश भर से हमारे प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। ’’ उन्होंने कहा कि दो राज्यों में छोड़कर सभी राज्यों में उन्होंने नये संगठन की आधारशिला रख दी है। तोगड़िया ने इस बारे में अधिक ब्यौरा देने से इंकार कर दिया।
बुधवार, 6 जून 2018
तोगड़िया 24 जून को नये संगठन की शुरुआत करेंगे
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें