नयी दिल्ली 15 जून, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में दो दलित लड़कों को कुएं में स्नान करने पर बुरी तरह पीटने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आैर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर शुक्रवार को हमला बाेलते हुए कहा कि यह भाजपा और आरएसएस की नफरत की राजनीति का परिणाम है। साथ ही, उन्होंने लोगों से इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। महाराष्ट्र में दो दलित लड़कों को कुएं में स्नान करने के लिए भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बीजेपी और आरएसएस द्वारा घृणा की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहा। श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर दलित लड़कों का वीडियो पोस्ट करके कहा,“दोनों दलित बच्चों का बस यही कसूर था कि वे उच्च जाति के लाेगों के कुंए में नहा रहे थे। आज मानवता भी आखिरी तिनके के सहारे अपनी गरिमा बचाने की कोशिश कर रही है। अगर हमने भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही घृणा की राजनीति के खिलाफ आवाज नहीं उठायी तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।” उल्लेखनीय है कि 10 जून को जलगांव जिले के वकाडी गांव में तेज गर्मी से परेशान दलित नाबालिग दोनों लड़कों ने कुएं में घुस कर नहाया था। रिपोर्टों के अनुसार इस पर सवर्ण जाति के लोगों ने बच्चों को निर्वस्त्र करके गांव में घूमाया और उनकी बुरी तरह से पिटाई भी की।
शनिवार, 16 जून 2018
इतिहास हमें माफ नहीं करेगा : राहुल गांधी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें