डूमर(समेली).डूमर चौक से मरगिया तक सड़क खराब है.गड्ढे में है सड़क कि सड़क गड्ढे में है.यह निर्णय करना मुश्किल है. ग्रामीण महिलाओं में पतिया देवी कहती है कि सड़क का सतह नीचे हो गया है.मामूली पानी गिर जाने से जलजमाव हो जाता है.इसके बाद कीचड़ उत्पन्न से आवाजाही करने में दिक्कत होती है. फिलवक्त सड़क की स्थिति जर्जर हैं.कई जगहों पर यह हाल है कि सड़क गड्ढे में है कि गड्ढे में सड़क है कहना मुश्किल हो गया है. बरसात के समय में गड्ढों का विकराल रूप देखने को मिलता है.बरसात के दिनों में तो ठेंहुनाभर पानी जमा हो जाता है.साल के चार महीने महिलाएं परेशान रहती है.उनको साड़ी और साया ठेंहुना से ऊपर उठाकर संभल-संभल कर चलना पड़ता है.कभी फिसलकर बच्चे गिर भी जाते है. घर से पहन-सवरकर सड़क पर निकलते हैं तो में हेलकर जाना पड़ता है.यहां कीचड़ में कमल नहीं पैर पड़ता है. लोगों ने कहा कि पांच साल पहले सड़क बनायी गयी है.जो जर्जर हो चला है.यहां पर हर तरह का वाहन चलता है.परम्परागत टमटम भी चल रहा है.डूमर से मरगिया तक की दूरी तीन किलोमीटर है.इस सड़क को तीन फूट भरवाकर सड़क निर्माण करने की जरूरत है.वहीं रोड के किनारे नाला निर्मीण करने की भी जरूरी है.
मंगलवार, 12 जून 2018
बिहार : डूमर चौक से लेकर मरगिया तक सड़क खराब
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें