सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 जून 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जून

आशाओं ने इछावर बीएमओ को दिया नोटिस, करेंगी धरना प्रदर्शन, निकालेंगी विरोध रैली, देंगी कलेक्टर को ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। आशा उषा आशा सहयोगिनी एकता युनियन सीटू के प्रदेश व्यापी आहवान पर जिले की हजारों आशा उषा और आशा सहयोगिनी सोमवार को बस स्टेंड स्थित टाउन के हाल के पास एक दिवसीय धरना देंगी। आशाएं विरोध रैली निकालकर कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देंगी। शनिवार को इछावर इकाई की आशाओं के द्वारा बीएमओ को प्रदर्शन का नोटिस दिया गया।  प्रदर्शन को लेकर इछावर में बैठक का आयोजन किया गया। आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता युनियन की जिला संयोजिका गोमती बेरागी ने कहा कि न्यूनतम  वेतन १८ हजार एवं सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को सरकार लगातार अनुसना कर रहीं है। लेकिन आशा उषा और सहयोगिनी  किसी भी स्थिति में हार मानने वाली नहीं है। जबतक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है हम संघर्ष करते रहेंगे। आशाओं ने जिलास्तर पर आयोजित प्रदर्शन में पहंचने का संकल्प लिया। बैठक में कोमल बेरागी, सोनल बसकुंवर, रेखा वर्मा, रेखा सावित्री, सुशीला, पवित्रा, फूल कुवंर संतोषी, ममता, सुनीता, आदि मौजूद थी। 

श्यामपुर में आज किसान सभा करेगा जंगी प्रदर्शन, गांवों से पहुंचेंगे हजारों सरकार से पीडि़त किसान 

सीहोर। रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा देश व्यापी आहवान पर श्यामपुर बस स्टेंड पर भारत बंद का समर्थन कर दोपहर में धरना प्रदर्शन करेगा। किसानों पर जारी अत्याचार एवं  किसान विरोधी नीतियों के विरोध में क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों के हजारों किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महा सचिव प्रहलाद दास बैरागी किसानों को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के  तहसील संयोजक रणजीत सिंह दांगी ने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में की जा रहीं मांगों को पूरी नहीं किया जा रहा है जिस से लाखों किसानों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। किसान सभा के रामदयाल मेवाड़ा, गीता प्रसाद माखन सिंह, मांगीलाल, गजराज सिंह, कल्लू कुशवाहा, राधेश्याम, मांगीलाल गौर, राजेश पटेल, गगटु बना, राकेश सिंह, सुनेर सिंह, गजराज सिंह, राजेन्द्र मेवाड़ा, रामनाराण मेवाड़ा, केदार सिंह, दौलत सिंह, बलवंत सिंह, धन सिंह, विक्रम पटेल, भवानी मेवाड़ा, कैलाश दांगी, रामदयाल मीना, व्रंदावन पाटीदार, कमल सिंह, लखन सिेंह पटेल, जमना प्रसाद पटेल, विश्राम सिंह, लाड़ सिंह, नारायण सिंह पटेल,अवतार सिंह, कल्लू  गिरधर साहू ने किसानों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है। 

चारों विधानसभाओं में मोर्चा घर घर दे रहा है दस्तक, भाजपा अनुसुचित मोर्चा के द्वारा शुरू किया गया समरसता संपर्क अभियान 
  • सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं दे रहे है जानकारी

sehore news
सीहोर। भाजपा अनुसुचित मोर्चा ने समरसता संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। जिले की चारों विधानसभाओं में मोर्चा कार्यकर्ता गांव गांव पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से ग्रामीणों को अवगत करा रहे है।  मोर्चा के द्वारा आगामी १५ जून तक अभियान निरंतर चलाया जाएगा। शनिवार को मोर्चा की बैठक नसरूल्लागंज में आयोजित की गई। मोर्चा जिलाध्यक्ष उमराव सिंह बगाना ने सभी मंडल अध्यक्षों सहित जिला पदाधिकारियों को संबोधित कर समरसता अभियान का शुभारंभ किया। जिला महामंत्री रवि नागले ने बताया कि समरसता अभियान के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए है। जिस में सीहेार विधानसभा प्रभारी दयाराम परिहार, इछावर विधानसभा प्रभारी मुकेश कोली,आष्ठा विधानसभा प्रभारी कैलाश बगाना एवं बुधनी विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी उमराव सिंह बगाना को दी गई है। चारों विधानसभाओं के प्रभारियों ने अपने नेतृत्व में समरसता कार्यक्रम आयोजित किए। जिस में मोर्चा के नेताओं ने ग्रामवासियों और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को भाजपा सरकार के द्वारा संचालित की जा रहीं जनकल्याणकारी  प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, निकाह योजना, जननी योजना, सौभाग्य बिजली योजना, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मोर्चा जिला प्रभारी भूपेंद्र केसरी, आष्टा मंडल अध्यक्ष रमेश मालवीय, जावर मंडल गोविंदादास मालवीय, इछावर मंडल रामचरण सूर्यवंशी, सीहेार ग्रामीण गौरेलाल जाटव, सलकनपुर मंडल महेंद्र कुमार मेहरा, नसरूल्लागंज मंडल महेश मेहरा,श्यामपुर मंडल राधेश्याम अहिरवार, बुधनी सुखराम मालवीय सहित सुरेश खत्री, मदनलाल दूधवाल, श्रवण बालमिकी, मनोज मालवीय, श्याम सिंह जाट, लक्ष्मी नारायण  पाटीदार, राजेंद्र श्रवण, दिनेश कुमार प्रजापति, हरीश कौशल, अम्बाराम गुसाई, हरिनारायण, कपिल चौधरी सहित बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता और पदाधिकरी तथा नागरिकगण मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: