सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जून 2018

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जून

ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान का शुभारंभ 14 जून से  
  • 5 वर्ष तक के बच्चों का घर.घर जाकर दी जाएगी स्वास्थ्य सेवाएं

sehore news
अपर कलेक्टर श्री बीके चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार एवं संचार एड्व्होकेसी सहित दी जाने वाली सेवाएं की विस्तार से जानकारी अन्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। डेढ़ माह तक संचालित होने वाला ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान 14 जून से संचालित होकर 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 5 साल तक बच्चों को सभी आवश्यक सेवाएं घर-घर जाकर एएनएम,आशा तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि डेढ़ माह तक संचालित दस्तक अभियान के अंतर्गत करीब 11 प्रकार की सेवाएं एवं गतिविधियां ग्राम स्तर पर संचालित की जाएगी। इस दौरान संपूर्ण जिले में ग्राम स्तर पर 1 लाख 88 हजार 752 का दस्तक अभियान के अंतर्गत सेवाएं प्रदान करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें सर्वाधिक आष्टा ब्लाॅक में करीब 51 हजार 315 बच्चे, बुदनी में 21506, इछावर में 23889, नसरूल्लागंज में 31119, श्यामपुर में 45614 सीहोर में 15309 बच्चों का चिन्हांकन किया गया है। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एमके चंदेल ने जानकारी दी कि बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन, एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान,दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, गंभीर एनीमिया, विटामिन ए अनुपूरण, छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण,शिशु एवं बाल आहार पूर्ति सहित कई महत्वपूर्ण बिंदूओं को चिन्हित किया जाएगा। इस दौरान दस्तक अभियान की सूचना भी माताओं और बच्चो के परिजनोें को दी जाएगी। आईईसी एवं संचार संवाद कौशल के आधार पर भी आम हितग्राहियों को अभियान से जुडने के लिए तैयार किया जाएगा।  इस अवसर पर बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला टीकाकरण अधिकारी,जिला स्वास्थ्य अधिकारी,सिविल सर्जन,एसडीएम,सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर पालिका, जिला शिक्षा अधिकारी, सीएसपी, समस्त बीएमओ सहित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, उप संचालक सामाजिक न्याय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कोचिंक कार्य हेतु छात्रावासों में आवेदन आमंत्रित 

जिला संयोजक अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जिले में संचालित उत्कृष्ट छात्रावास एवं महाविद्धालयीन छात्रावास सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी, नसरुल्लागंज के उत्कृष्ट छात्रावासों में निवासरत छात्र / छात्राओं को शिक्षण सत्र 2018-19 में शाला समय पश्चात विशेष कोचिंग कार्य, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक, रसायन, कम्प्युटर विषय की शासकीय / अशासकीय विषय विशेषज्ञों से एक विषय की एक घंटा कोचिंग कराई जाना है। शासन द्वारा निर्धारित दर पर आवंटन प्राप्त होने पर नियमानुसार मानदेय मुगतान किया जाएगा। शाला समय पश्चात छात्रावास में जाकर कोचिंग कार्य करने के इच्छुक विषय विषेशज्ञ / शिक्षकों से हिन्दी में सादे कागज पर योग्यता का उल्लेख करते हुए योग्यता के दस्तावेजों व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। विषय विशेषज्ञ/ शिक्षक अपना आवेदन प्राचार्य/ संकुल प्राचार्य/विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा के साथ स्थानीय उत्कृष्ट/पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में अधीक्षक के पास 25 जून 2018 तक जमा कर सकते हैं। जिसका चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को वृहद् पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। योग प्रदर्शन कार्यक्रम में स्कूलों, कॉलेजों, महाविद्यालयों के छात्रों के अलावा योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। योग कार्यक्रम के लिए प्रात: 7 से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आयुष विभाग द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित करते हुए इस बारे में बुकलेट व फिल्म तैयार की गई है। इसे वेबसाइट www.indianmedicine.nic.in पर अपलोड किया गया है। 
रोजगार मेले का आयोजन आज इछावर में
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं जिला उद्धोग केन्द्र ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिले के शिक्षित बेराजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग- कृषि विभाग, जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण विभाग, मप्र पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अंत्याव्यवसायी, खादी ग्रामोद्धोग विभाग, जिला पंचायत, उद्धानिकी विभाग, खाद्ध प्रसंस्करण विभाग, मछुआ कल्याण विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्‍कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग सीहोर उपस्थित होंगे। विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 13 जून 2018 को प्रात: 12.00 बजे सायं 4:00 बजे तक जनपद पंचायत कार्यालय इछावर में किया जाएगा। आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा / युवतियां स्वयं का रोजगार स्थापित किए जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्धमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना तथा मप्र शासन की अन्य स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराए जावेंगे। विकासखंड नसरुल्लागंज के बेरोजगार युवक / युवतियां अपने दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि/भवन/दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा, मशीन/ कच्चा माल आदि कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

सर्वेक्षण सहायकों ने मांग सरकारी कर्मचारी का दर्जा

sehore news
सीहोर। योजना आर्थिक  एवं सांख्यिकी विभाग में चयनीत सर्वेक्षण सहायकों ने नियमित सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग सरकार से की है। सर्वेक्षण सहायकों ने मंगलवार को पांच सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को दिया है।  जिला योजना आर्थिक  एवं सांख्यिकी विभाग में चयनीत सर्वेक्षण सहायकों ने रूल बुक में दिए गए सभी कार्य तत्काल सर्वेक्षणकर्ताओं को सौपे जाने, नियमित कार्य वेतन और कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, विभाग को पर्याप्त बजट देने, विभाग के पास योजना का कार्य नहीं होने पर किसी अन्य शासकीय विभाग में नियमित सेवा लेने, प्रदेश के अन्य जिले में कार्यरत सर्वेक्षण सहायकों को पर्याप्त मानदेय प्रदान करने की मांग सर्वेक्षण सहायक मंगलेश इटावलिया, जितेंद्र विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, मंगलेश कुमार, धमेंद्र कटियार मंगलेश वर्मा, सहित अन्य ने की है। 

विश्व योग दिवस की तैयारियां हुई शुरू , मंडी में दिया जा रहा निशुल्क योग प्रशिक्षण 

sehore news
सीहेार। योग साधकों के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंडी क्षेत्र में योग मानव जन कल्याण समिति के द्वारा निशुल्क योग कक्षाएं लगाई जा रहीं है। योग गुरू विनोद कौशल के द्वारा योगाभयास के साथ नागरिकों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर मंडी में बीेते तीन वर्षो से लगातार योग कक्षाएं लगाई जा रहीं है। कक्षा में आसन, प्राणायाम, ध्यान, और योगिक शुद्धी क्रिया, जैसे जलनेती, रबर नेती, वस्तधोती, कुंजन क्रिया, बमन नेती, इत्यादी क्रियाएं कराई जा रहीं है। जिस का लाभ सैकड़ोंं नागरिकों को मिल चुका है। योग गुरू श्री कौशल ने प्रशिक्षण केंं दौरान कहा कि योगाभ्यास से शरीरिक, बोद्धिक, मानसिक, आत्मिक, और सामाजिक विकास होता है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस संपूर्ण विश्व को योगमय कर रहा है। इस लिए योग दिवस के लिए हर वर्ष की तरह योग दिवस का प्रोटोकॉल का अभ्यास भी प्रशिक्षण के दौरान योगाभ्यास कर्ताओंं को कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में राजकुमारी,वैजंती कौशल ओम सिंह बिजोलिया, हरीश कौशल, प्रमोद राठौर, दिलीप साह, मोहनी देवी, रानू राठौर, प्रमोद कौशल, सविता राठौर, निर्मल सोमनी, रमा सेंगर, छाया, रमा वर्मा,  पिंकी, अजय कौशल आदि साधकगण शामिल हो रहे है। योग गुरू श्री कौशल ने शहर के नागरिकों से प्रशिक्षण में शामिल होकर योग का लाभ लेने की अपील की है।

हाथ ठेले और फुटपाथी दूकानदारों को बैंक नहीं दे रहे लोन , न पा ने भी झाड़ा गरीबों से पल्ला नहीं बना रहे है कार्ड 

  • संयुक्त मजदूर एकता युनियन ने जनसुनवाई में की शिकायत 

sehore news
सीहोर। राष्ट्रकृत बैंकों के द्वारा गरीब हाथ ठेले और फुटपाथी छोटे दुकानदारों को रोजगार बढ़ाने के लिए ऋण नहीं दिया जा रहा है। नगर पालिका भी गरीब छोटे फुटकर दुकानदारों ठेले वालों के कार्ड नहीं बना रहीं है। जिस से सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे है। श्रमिकोंं की प्रसुता महिलाओं को भी सहायता नहीं दी जा रहीं है। जिस से हाथ ठेले वाले मजदूर ठगा महसूस कर रहे है। मंगलवार को संयुक्त मजदूर एकता युनियन सीटु के जिला महामंत्री दिनेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में मजदूरों, हाथ ठेला चालकों और शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने संयुक्त कलेक्टर मेहताव सिंह को बताया की नपा परिषद नवीन मजदूर कार्ड नहीं बना रहीं है जबकी आवेदन दिए हुए ८ माह हो चुके है बावजूद इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कलेकट्रेट पहुंचे नरेश राय, पवन राठौर, संजय राठौर, राजेश सिलावट, लक्ष्मीनारायण, मनोज सिलावट, कदीर खां, भेरो राठौर, मनीष बेदी, संजय विनोद राठौर आदि ने समस्याओं का समाधान करने और बैंक अधिकारियों को लोन देने के आदेश देने सहित प्रसूताओं को शीघ्र प्रसूती सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।

जमोनिया और मानपुरा के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है, पीएम आवास योजना का लाभ

  • भाकपा ने दिया संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। ग्राम पंचायत जमोनिया और रोला के ग्राम मानपुरा के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार को जनसुनवाई में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता माखन सिंह सोलंकी के नेतृत्व में ग्रामीणोंं ने आवास मांग को लेकर संयूक्त कलेक्टर आदित्य जैन को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने बताया की अधिकांश लोगों के मकान कच्चे और क्षत्रिग्रस्त है उस के बावजूद भी उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण अनेक ग्रामीण परिवार परेशानियों मेंं जीने को विवश हो रहे है। सोलंकी ने बताया की अनेक पात्र गरीब ग्रामीणों के नाम भी गरीबी रेखा की सूची में नाम नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इसी प्रकार ग्राम छातरी के कृपाल सिंह को लगभग दो वर्ष पहले इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला था घर की उचाई छत तक कर दी गई है। उस के बाद भी दूसरी किस्त नहीं डाली जा रही है। ग्राम की सौरम बाई राजपूत, सुषमा गिरी, रीना, विनीता, राम बाई, संतोष बाई, सीमा, गीता, कलाबाई, शारदा बाई, अर्मिला मेवाड़ा, सुनिता गिरी, सीमा, गुलाब बााई , गणेशी बाई, सावित्रि बाई, आदि ग्रामीण जन मौजूद थे 

कोई टिप्पणी नहीं: