सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जून 2018

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जून

मुख्यमंत्री 20 जून को सीहोर में

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को सीहोर जिले के ग्राम अल्हादाखेड़ी आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को दोपहर 12:30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 12:45 बजे जिले की सीहोर तहसील के ग्राम अल्हादाखेड़ी आएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) से हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2:45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

रोजगार मेले का आयोजन 20 जून को सीहोर में

जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 20 जून 2018 को रिसोर्ट के पास खेल मैदान, ग्राउंड सीहोर में प्रात: 10 बजे से शाम 04:00 बजे तक रोजगार पंचायत / रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी तथा विभन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के स्वरोजगार संबंधी प्रकरणों को विभागों के माध्यम से तैयार किए जा सकेंगे। तथा विभिन्न प्रकार के कंपनी/ विभागों द्वारा रोजगार/स्वरोजगार से रोजगारोन्मुखी/ स्वरोजगारोन्मुखी योजनाओं में प्रशिक्षण दिलाकर भविष्य लक्ष्यी नियुक्तियां तथा स्वरोजगार प्रकरणों पर प्रशिक्षणोपरांत ऋण प्रकरण तैयार किए जाकर बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के प्रयास किए जा सकेंगे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गठित कैरियर काउंसलर / विषय विशेषज्ञों की गठित टीम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु युवक-युवतियों के क्षैक्षणिक योग्यता के अनुसार टिप्स दी जाएगी जिससे कि युवक-युवतियां लाभांन्वित होंगे। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को 

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को वृहद् पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग को इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। योग प्रदर्शन कार्यक्रम में स्कूलों, कॉलेजों, महाविद्यालयों के छात्रों के अलावा योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। योग कार्यक्रम के लिए प्रात: 7 से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आयुष विभाग द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित करते हुए इस बारे में बुकलेट व फिल्म तैयार की गई है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जूलाई को

14 जुलाई 2018 को मध्यप्रदेष में नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष (श्री ऋषभ कुमार सिंघई) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्षन में 14 जुलाई 2018 दिन को जिला एवं तहसील न्यायालय सीहोर में भी नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेषनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्ररक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना दावा), वैवाहिक प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, प्रकरण, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेषन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है। नगर निगम/नगरपालिका सें संबंधित प्रकरणों में जल कर एवं सम्पत्ति कर से संबंधित प्रकरणों में निम्न छूट दी गई है। म0प्र0 नगर पालिक निगम अधिनियम,1956 की धारा 162, एवं 163 तथा म0्रप्र0 नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 130,131 तथा 132 में निहित शक्तियों का उपयोग में लाते हुए राज्य शासन एतद् द्वारा सम्पतिकर अधिभार(सरचार्ज)  जल उपभोक्ता प्रभार (सरचार्ज)  मंे निम्न शर्तों के साथ छूट प्रदान की जाती है, यह छूट उन निकायों  में प्रभावषील नहीं  होगी जहाॅं निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया प्रांरभ हैः-संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि रू 50,000/-(रू.पचास    हजार) तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिषत की छूट, जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि रू, 10,000/- (रू.दस हजार) तक बकाया होने पर 100 प्रतिषत तक छूट, संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि 50,000/-(रू.पचास हजार) से अधिक तथा रू.1,00,000/-( रू.एक लाख) तक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिषत तक छूट, जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि रू.10,000/- से अधिक तथा रूपये 50,000/-(रू.पचास हजार) तक बकाया होने पर अधिभार में 75 प्रतिषत की छूट, संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि 1,00,000/-(रू.एक लाख ) से अधिक तथा रू.1,00,000/-(रू.एक लाख)  से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 25 प्रतिषत तक छूट, जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि रू. 50,000/- से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिषत की छूट, यह छूट मात्र एक बार ही दी जायेगी एवं यह छूट वित्तीय वर्ष 2018-19 तक ही बकाया राषि पर ही देय होगी । छूट उपरांत राषि अधिकतम दो किष्तों में जमा करायी जावेगी, जिसमें से कम से कम 50 प्रतिषत राषि लोक अदालत के दिन जमा कराई  जाना अनिवार्य होगा, यह छूट 14 जुलाई 2018 दिन शनिवार की नेषनल लोक अदालत के लिए मान्य होगी। पक्षकारों से अनुरोध है कि वे अपने प्रकरण के संबंध में 14 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं वे उस दिनांक को उपस्थित होकर उन प्रकरणों को समाप्त करायें तथा नेषनल लोक अदालत को सफल बनाये।

कोतवाली चौराहा पर चलाई आतिशबाजी बांटी मिठाई 

sehore news
सीहेार कांग्रेस नेता कमलेश कटारे को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कांग्रेसजनों ने कोतवाली चौराहा पर श्री कटारे का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। आतिशबाजी चलाकर एवं मिष्ठान का वितरण कर खुशियां मनाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी अरूण यादव, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, चंद्र प्रभाव शेखर, मांडवी चौहान,गोविंद गोयल, पीसी शर्मा, रतन सिंह ठाकुर ,कैलाश मिश्रा,ठाकुर ईशवर सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेता ओम दीप राठौर, दामोदर राय,जिला कांग्रेस कमेटी झ़ग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, केजी बैरागी, पार्षद आरती खंगराले, रामू चौधरी, रमेश राठौर, सुरेश गुप्ता, आशीष गुप्ता,ओकार यादव, जगदीश निगोदिया, राजाराम बड़ेभाई, पवन राठौर,  प्रीतम दयाल चौरसिया, केके गुप्ता, ओंकार यादव, मुन्नवर खान, हानीफ कुरैशी, सतीष पचौरी, भगत सिंह तौमर, संतोष दांगी,दीलीप उपाध्याय, मूलचंद्र राठौर, रामचंद्र राठौर, धम्मू राठौर, संतोष वर्मा, मांगीलाल मालवीय, जगन्नाथ जांगड़ा, नाथूराम नाथ, रामचरण प्रजापति, आसिफ अंसारी, नयाब भाई, शमरूददीन भाई घनश्याम सेन अत्यादी लोग मौजूद थे।

झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस अध्यक्ष ने की भूमिहीनों को पटटे देने की मांग, इछावर तहसीलदार को दिया ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने गरीब दलित भुमिहीन व्यक्तियों के बीच शासकीय भूमि को पटटे देकर बांटने की मांग की है। सोमवार को इछावर तहसील के ग्राम गांजी खेड़ी के भूमिहीन ग्रामीणों के साथ खंगराले ने तहसीलदार सुश्री अलका तिवारी को ज्ञापन दिया है।  जिलाध्यक्ष  खंगराले ने बताया कि गांव के पास स्थित खसरा क्रमांक ६२९ रकबा २५.१३० की भूमि पर  गांव के भूमिहीन व्यक्ति करीब ३० वषों से काबिज होकर जीवन यापन कर रहे है। इस बावजूद वन विभाग और राजस्व अधिकारी से गरीब ग्रामीणों को हटा देते है एैसी स्थिति से  भूमिहीन व्यक्ति हैरान परेशान है। पटटे के लिए ग्रामीण शासकीय कार्यालय के चक्कर लगा लगा रहे है। खंगराले ने तत्काल समस्या का निराकरण करने और गरीबों के बीच भूमि आवंटन करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की गई है। ज्ञापन देते समय गांजीखेड़ी के भूमि हीन ग्रामीण उपास्थित थे। 
सिंह बने मीना समाज जिलाध्यक्ष

sehore news
सीहेार। मध्य प्रदेश मीना समाज प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना ने ग्राम खुशामदा के सौदान सिंह मीना को सीहेार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मीना ने समाजजनों को संबोधित करते कहा कि समाजजनों की जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा से निभाएंगे। वारिष्ठ समाजजनों के मार्गदर्शन में समाजहित में कार्या किए जाएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीना समाजबंधू मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: