पेरिस, 2 जून, रूस की मारिया शारापोवा ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि दो बार की विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट में 28वीं सीड शारापोवा ने शनिवार को तीसर दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-2, 6-1 से हराया और अंतिम-16 में कदम रखा। शारापोवा ने प्लिस्कोवा को 59 मिनट में शिकस्त दी। पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा अपने करियर में अब तक दो बार यहां रौलां गैरों का खिताब जीत चुकी हैं। इस बीच मेड्रिड ओपन चैंपियन और टूर्नामेंट में छठी सीड क्वितोवा को एस्तोनिया की एनीट कोंटावीट के हाथों उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा। 25वीं सीड कोंटावीट ने तीसरे दौर के मुकाबले में क्वितोवा ने 7-6, 7-6 से पराजित किया। कोंटावीट ने दो घंटे चार मिनट में यह मुकाबला जीता।
शनिवार, 2 जून 2018
फ्रेंच ओपन : शारापोवा प्री-क्वार्टर फाइनल में, क्वितोवा बाहर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें