पटना 17 जून, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद डाक्टर सी.पी. ठाकुर ने आज कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की जरूरत नहीं है और प्रदेश पहले से ही विकसित राज्य रहा है। श्री ठाकुर ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार पहले से ही विकसित राज्य रहा है और प्रदेश का तेजी से विकास भी हो रहा है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इसके वह पक्षधर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार एक विकासशील राज्य रहा है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नये राज्यों के लिए है और यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तब कई ऐसे कई राज्यों को भी यह दर्जा देने की बाध्यता सामने आयेगी। बिहार के बाद दूसरे राज्यों को भी विशेष राज्य का दर्जा देना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार की ओर से नीति आयोग की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग पर कहा कि यह श्री कुमार का तर्क हो सकता है।
सोमवार, 18 जून 2018
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की जरूरत नहीं : सी.पी. ठाकुर
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें