पटना 17 जून , राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नालंदा गैंगरेप की घटना को लेकर बिहार सरकार पर बड़ा हमला करते हुए आज कहा कि नीतीश सरकार ने प्रदेश को एक ‘रेपिस्ट स्टेट’ बना दिया है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘ बिहार में आज एक और सामूहिक बलात्कार, वह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में। एक बिहारी होने के नाते शर्मिंदा महसूस कर रहा हॅूं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली नीतीश सरकार ने बिहार को एक ‘रेपिस्ट स्टेट’ में बदल दिया है।” नेता प्रतिपक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर इन दरिंदों को कहां से नैतिक समर्थन मिल रहा है और कैसे वे बार-बार ऐसे अपराध कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आप क्या कर रहे हैं श्रीमान मुख्यमंत्री।” उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही गया में एक चिकित्सक की पत्नी और नाबालिग पुत्री के साथ अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के सरमेरा इलाके में शनिवार को एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार, 18 जून 2018
बिहार में गैंगरेप की घटनाओं से शर्मिंदा हूँ : तेजस्वी यादव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें