नई दिल्ली, 28 जून, 'बालिका वधू' से चर्चा में आईं तोरल रास्पुत्र का कहना है कि टीवी दर्शक अब समझदार हो गए हैं और अलौकिक व पौराणिक कहानियों का दर्शक वर्ग निश्चित है। तोरल ने कहा, "जैसे-जैसे टीवी शो प्रगति कर रहे हैं, साथ ही दर्शक भी समझदार हो रहे हैं और वे वही देखते हैं जो देखना चाहते हैं। चाहे वह कोई भी विषय हो- अलौकिक, पौराणिक या ऐतिहासिक शो, सभी के दर्शक निश्चित हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि यह चलन के बारे में नहीं, बल्कि शो के विषय के बारे में है जो दर्शकों को बांधे रखता है। दर्शक शो के विषय की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। मेरा पिछला धारावाहिक 'बालिका वधू' भी विषय-प्रधान था, जो परंपरागत सास-बहू की कहानी से अलग था।" बतौर कलाकार, तोरल को विभिन्न किरदारों के अनुकूल होने की जरूरत महसूस होती है। उन्होंने कहा, "इन दिनों मैं 'मेरे साईं' में काम कर रही हूं, लेकिन निकट भविष्य में मैं ऐतिहासिक विषय पर आधारित धरावाहिक में काम करना चाहूंगी।"
गुरुवार, 28 जून 2018
समझदार हो गए हैं टीवी के दर्शक : तोरल रास्पुत्र
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें