वाशिंगटन 18 जून, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है वह अपने देश को प्रवासियों का शिविर नहीं बनने देगें। श्री ट्रम्प ने ह्वाइट हाउस में सोमवार को नेशनल स्पेस कांउसिल की बैठक में यह बात कही। उन्होंने विपक्षी ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों पर आरोप लगाया कि वे आव्रजन संबंधी कानून के बारे में बातीचत के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में वह उनसे बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,“अमेरिका प्रवासियों का शिविर नहीं बनेगा और ना ही हमारा देश शरणार्थियों के लिए सुलभ केन्द्र रहेगा।” इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया“ प्रवासियों के कारण यूराेपीय देशों की संस्कृति में तेजी से बदलाव आ रहा है और इनके कारण जर्मनी में अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं है और यही स्थिति अमेरिका में भी उत्पन्न हो सकती है। उनका देश प्रवासियों का शिविर नहीं बनेगा।” उन्होंने कहा कि लाखों लोगों काे शरण देकर यूरोपीय देशों ने बड़ी गलती की है और बाहर से आये लोगों के कारण यूरोपीय देशों की संस्कृति में तेजी से बदलाव आ रहा है।
मंगलवार, 19 जून 2018
अमेरिका प्रवासियों का शिविर नहीं बनेगा:ट्रम्प
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें