दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 28 जून, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा त्रैमासिक बुलेटिन ‘विश्वविद्यालय दर्पण’ का लोकार्पण प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र संघ की सहभागिता में विश्वविद्यालय दर्पण का प्रकाशन एक नयी परंपरा की शुरूआत है. हम महामहिम कुलाधिपति के आभारी हैं जिनके निर्देशन में बुलेटिन के प्रकाशन के बहाने हमारी सर्जनात्मक सक्रियता मुखर हुई है. प्रो. सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि राज भवन के निर्देश पर छात्र संघ की सहभागिता में इस विश्वविद्यालय ने बिहार में सबसे पहले बुलेटिन का प्रकाशन प्रारंभ किया है. उन्होंने विगत वर्षों की उपलब्धियों को टेबुल बुक के रूप में प्रकाशित करने की उद्घोषणा की. वहीं प्रति कुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय दर्पण का प्रकाशन वस्तुत: उपलब्धियों का अभिलेखीकरण है. यह एक अच्छी पहल है. कुलसचिव मुस्तफा कमाल अंसारी ने विश्वविद्यालय दर्पण के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संपादक मंडल ने इसे ससमय प्रकाशित कर जबर्दस्त काम किया है. यह वास्तव में विश्वविद्यालय का आईना है. इस मौके पर बुलेटिन के प्रधान सम्पादक प्रो. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, सम्पादक मंडल के सदस्यों में प्रो. रतन कुमार चौधरी, प्रो. हरेकृष्ण सिंह एवं सूरज कुमार, संकायाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार झा सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे.
गुरुवार, 28 जून 2018
दरभंगा : कुलपति ने किया विश्वविद्यालय दर्पण का लोकार्पण
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें