कार्यालय स्थल परिवर्तन
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विदिशा कार्यालय का स्थल परिवर्तन हुआ है कि जानकारी देते हुए विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि अब उक्त कार्यालय क्रांति चैक मकान नम्बर 212 एसबीआई एटीएम के पास वाली गली हाजीवाली तालाब में एक जून से संचालित होने लगा है। अतः संबंधित कार्यालय का पत्राचार नवीन पते पर करने का आग्रह विभाग के महाप्रबंधक द्वारा किया गया है।
आदर्श महाविद्यालय की स्वीकृति
विदिशा जिले में आदर्श (माॅडल) महाविद्यालय बनाए जाने की स्वीकृति केन्द्र सरकार द्वारा प्रदाय की गई है। इसके लिए बकायदा केन्द्र सरकार द्वारा साढे बारह करोड़ की राशि राज्य स्तरीय समिति को प्रारंभिक तौर पर प्रदाय की गई है। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जिले में आदर्श महाविद्यालय के लिए आवश्यक भूमि का प्रस्ताव प्राप्त होने पर आदर्श महाविद्यालय हेतु पठारी हवेली क्षेत्र में दस एकड़ भूमि का चिन्हांकन किया गया है। शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एम प्रसाद ने बताया कि प्रदेश का यह तीसरा आदर्श महाविद्यालय होगा जो विदिशा जिला मुख्यालय पर संचालित किया जाएगा। आदर्श महाविद्यालय पूर्णतः स्वशासी होगा।
समाधान आॅन लाइन पांच को
मुख्यमंत्री जी द्वारा आहूत समाधान आॅन लाइन प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित की जाती है। इस बार पांच जून को समाधान आॅन लाइन का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि समुचित जानकारी सोमवार टीएल बैठक के उपरांत जमा कराना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें