विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 जून 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून

मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के तहत 97 करोड़ 24 लाख 59 हजार की राशि किसानों के खातो में जमा हुई

vidisha news
मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 की रबी उपार्जन फसलों पर 265 रूपए प्रति क्ंिवटल प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से सीधे जमा कराई गई है। आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उदबोधन का लाइव प्रसारण देखा सुना गया है। जिला स्तरीय सम्मेलन नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के तहत जिले के 38 हजार 739 किसानों के बैंक खातों में 97 करोड़ 24 लाख 59 हजार 454 रूपए 33 पैसे सिंगल स्टोक के माध्यम से जमा की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि प्रदेश के किसानों ने कभी कल्पना नही की थी कि सरकार दो हजार रूपए प्रति क्ंिवटल गेहूं खरीदेगी। इस वर्ष 265 रूपए प्रति बोरा किसानों को बोनस दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों के लिए जो कार्य किये है वे अतुलनीय है। प्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में था जो अब प्रगतिशील राज्यों की अग्रणी श्रेणी में आ गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के सभी वर्गो के हितों को ध्यानगत रखते हुए योजनाएं संचालित कराई है जिनका लाभ लेकर हितग्राहियो के जीवन में परिवर्तन स्पष्ट दिख रहे है।  श्री मीणा ने कहा कि किसान अब अपनी बैंक की पासबुक अपडेट रखे ताकि उन्हें पता चलता रहे कि किस-किस मद की राशि शासन द्वारा कब-कब जमा कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में प्रदेश खुशहाल हो गया है और खेती का सिंचित रकवा बढकर चैगुना हुआ है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसान और गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए है जिनके सार्थक परिणाम परलिक्षित होने लगे है प्रदेश में सिंचाई का रकवा बढा है वही गांव मुख्य सड़कों से जुडने के कारण आर्थिक विकास की ओर अग्रसर हुए है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान स्वंय किसान है जो किसानों के दर्दो से भलीभांति बाकिफ हैै। प्राकृतिक आपदाओं में किसानों को हर संभव मदद दी जा रही है। चाहे वह सूखाराहत की राशि हो अथवा बीमा या फिर मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के माध्यम से इसी प्रकार किसानों को कृषि कार्यो के लिए अनुदानों पर उपकरणों पर बिना ब्याज की राशि देने वाला देश का पहला राज्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा मुख्यमंत्री श्री चैहान किसानों के प्रति उदार और नम्र रवैया अपनाते है उन्होंने प्रदेश के किसानों की आय दुगनी हो इसके लिए हर संभव प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए योजनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने किसान हितैषी निर्णयों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान खुशहाल हो उनकी आमदनी बढे़, इसके लिए प्रदेश में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा चहुंओर हो रही है।  कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार ने कहा कि प्रदेश में किसानों की उन्नति के लिए लिए गए निर्णय का फायदा लेकर किसानों ने जो मेहनत लगातार की है उनका परिणाम है कि प्रदेश को लगातार पांचवीं पर कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम को काॅ-आपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष एवं भाजपा की जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों द्वारा किसानों को उनके बैंक खाते में जमा की जाने वाली राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए है। आयोजन स्थल पर कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य विभाग के द्वारा विभागीय योजनाआंे पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसका कृषकों द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान विभागीय योजनाआंे पर आधारित साहित्य का वितरण भी किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विदिशा कृषि उपज मंडी की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश समरवार तथा जिला पंचायत कृषि समिति की सभापति श्रीमती गीता सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुभाषिनी बोहत, कुमारी पूजा घावरी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभांरभ अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने आयोजन के उद्वेश्यो और प्रस्तावना को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।

मुख्यमंत्री जी ने स्वेच्छानुदान तहत सामान्य घायलों को 25 हजार तथा गंभीर घायलों को 50 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की  
  • सभी घायलों को त्वरित अस्पताल में भर्ती कराया गया 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा में आज एक निजी बस दुर्घटना मंे हुए घायलों को स्वेच्छानुदान के तहत राशि देने की घोषणा की है और सभी घायलों का इलाज निःशुल्क कराया जाए के निर्देश कलेक्टर को दिए है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सामान्य घायलों को 25 हजार तथा गंभीर घायलों को पचास हजार रूपए देने की घोषणा की गई है। ज्ञातव्य हो कि विदिशा-ग्यारसपुर रोड़ पर स्थित मोहित वेयर हाउस के पास निजी बस क्रमांक एमपी04 पीए 0488 अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई है कि सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब प्रशासनिक अमला मौके पर पहंुचा और घायलों को एबुलेंस एवं 108 के माध्यम से शीघ्र ही जिला चिकित्सालय मेें इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी स्वंय जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों को देखा और उनका ढांढस बंधाया। कलेक्टर ने सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे को इलाज के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय भी साथ मौजूद थे। एसडीएम श्री रविशंकर राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 14 घायलों की एमएलसी चिकित्सकों द्वारा की गई है जिन्हें आज ही सहायता राशि के चेक प्रदाय किए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: