पार्टी मुख्यमंत्री बनने को कहेगी, तो भी नही मानूंगा : दिग्विजय सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जून 2018

पार्टी मुख्यमंत्री बनने को कहेगी, तो भी नही मानूंगा : दिग्विजय सिंह

will-not-accept-cm-post-digvijay-singh
उज्जैन, 27 जून, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि वे मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हैं और यदि पार्टी भी इसके लिए कहेगी, तो भी नहीं मानेंगे। श्री सिंह आज यहां जिले के विधानसभा क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह उनकी मर्जी है।  सोशल मीडिया के कांग्रेस के खिलाफ प्रचार के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पुराना हथियार है और वे इसका दुरुपयोग करना जानते हैं श्री सिंह ने किसानों के कर्ज दस दिन माफ किये जाने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान सही ठहराते हुए कहा कि इसके लिये फिजूल खर्चो पर रोक लगना चाहिये। विधानसभा 2018 के चुनावों में कांग्रेस जो वादा करेगी, उसे पूरा करेगी और किसानों का दस दिन में कर्ज माफ बिना सोचे समझे आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कर के पैसे का दुरुपयोग कर नर्मदा किनारे साढ़े छह करोड़ पौधे लगाये जबकि छह माह से अधिक की नर्मदा यात्रा में उन्हें मात्र सात-आठ हजार पौधे ही दिखे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होेने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और भाजपा की सरकार से जनता में घोर निराशा है।  चुनाव में टिकट संबंध में उन्होंने कहा कि यदि पार्टी का कोई नेता अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध खड़ा होगा, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके लिये जिला स्तर पर भी समन्वय समिति बनाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: