उज्जैन, 27 जून, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि वे मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हैं और यदि पार्टी भी इसके लिए कहेगी, तो भी नहीं मानेंगे। श्री सिंह आज यहां जिले के विधानसभा क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह उनकी मर्जी है। सोशल मीडिया के कांग्रेस के खिलाफ प्रचार के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पुराना हथियार है और वे इसका दुरुपयोग करना जानते हैं श्री सिंह ने किसानों के कर्ज दस दिन माफ किये जाने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान सही ठहराते हुए कहा कि इसके लिये फिजूल खर्चो पर रोक लगना चाहिये। विधानसभा 2018 के चुनावों में कांग्रेस जो वादा करेगी, उसे पूरा करेगी और किसानों का दस दिन में कर्ज माफ बिना सोचे समझे आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कर के पैसे का दुरुपयोग कर नर्मदा किनारे साढ़े छह करोड़ पौधे लगाये जबकि छह माह से अधिक की नर्मदा यात्रा में उन्हें मात्र सात-आठ हजार पौधे ही दिखे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होेने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और भाजपा की सरकार से जनता में घोर निराशा है। चुनाव में टिकट संबंध में उन्होंने कहा कि यदि पार्टी का कोई नेता अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध खड़ा होगा, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके लिये जिला स्तर पर भी समन्वय समिति बनाई जा रही है।
गुरुवार, 28 जून 2018
पार्टी मुख्यमंत्री बनने को कहेगी, तो भी नही मानूंगा : दिग्विजय सिंह
Tags
# देश
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
देश,
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें