मगहर में योगी ने टोपी नहीं पहनी, विपक्ष ने कहा-पाखंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जून 2018

मगहर में योगी ने टोपी नहीं पहनी, विपक्ष ने कहा-पाखंडी

yogi-did-not-wear-topi
मगहर (संतकबीरनगर) , 28 जून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। योगी मगहर में कबीर की मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे। उसी समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने टोपी पहनने से इनकार कर दिया। इस पर विपक्ष के लोगों ने कहा कि योगी पाखंड में फंसे हुए हैं। दरअसल, यह वाकया उस समय सामने आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मगहर पहुंचे थे। इसी दौरान वह संत कबीर की मजार पर गए। यहां पहुंचने पर जब उन्हें टोपी पहनने के लिए दी गई, तो उन्होंने इसे पहनने से साफ इनकार कर दिया। इस प्रसंग पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य सुनील यादव साजन ने कहा, "योगी को सभी टोपियां एक जैसी लगती हैं। योगी पाखंड में फंसे हुए हैं। ऐसे लोगों को कबीरधाम नहीं जाना चाहिए।" वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसी को जबरदस्ती टोपी नहीं पहनानी चाहिए। पहले मोदी ने और अब योगी ने टोपी पहनने से मना किया है। उन्होंने यह भी कहा कि टोपी पहनने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता है, यह तो केवल सम्मान की बात होती है। योगी का बचाव करते हुए उनके मंत्री मोहसिन रजा ने जवाब दिया, "मैं खुद मुसलमान हूं, लेकिन टोपी नहीं पहनता हूं। जो लोग बार-बार ऐसे मौकों पर टोपी पहनाने की कोशिश करते हैं, उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए।"

कोई टिप्पणी नहीं: