द्वितीय बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में फाइनल के मुकाबले खेले गए
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 8,जुलाई, : द्वितीय बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शनिवार की देर रात तक कुल 33 मुकाबले खेले गए जिनमें 22 क्वार्टर फाइनल के और 11 सेमिफाइनल के मुकाबले खेले गए। पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) के 4 एवं पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) के 4 एवं बालिका एकल(13 वर्ष से नीचे) के 4 और बालिका एकल (15 बर्ष के नीचे) के 4 एवं बालिका युगल (15 बर्ष के नीचे) के 2 और पुरुष युगल (15 बर्ष के नीचे) के 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वहीं सेमिफाइनल के पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) के 1 एवं बालिका एकल(13 वर्ष से नीचे) के 2 और बालिका एकल (15 बर्ष के नीचे) के 2 एवं बालिका युगल (13 बर्ष के नीचे) के 2 और पुरुष युगल (15 बर्ष के नीचे) के 2 पुरुष युगल (15 बर्ष के नीचे) के 2 मुकाबले खेले गए। रविवार को सेमीफाइनल के 3 और फाइनल के 7 मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल 15 वर्ष से नीचे के मुकाबले में मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने मुजफ्फरपुर के ही रचित कुंवर को 21-11,21-8 से हराया और तनवीर अहमद पुरुष एकल 15 वर्ष से नीचे के बिहार के द्वितीय सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता घोषित हुए। बालिका एकल 13 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में पटना कि सृजा ने पूर्णिया की सृष्टि श्रेष्ठ को 21-10, 21-7 से हराया और बालिका एकल 13 वर्ष के नीचे की बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता हुई। द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रविवार को हुए पुरुष युगल 13 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में पूर्णिया के कृष्णा किस्कु और मुज़फ़्फ़रपुर के रौनक कुँवर ने समस्तीपुर के आदित्य कुमार-1 और ऋषभ राज को 21-16, 18-21, 21-12 से हराया और पुरुष युगल 13 वर्ष से नीचे के बिहार के द्वितीय सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता हुए। पुरुष एकल 13 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने पूर्णिया के कृष्णा किस्कु को 21-19, 21-13 से हराया और तनवीर अहमद पुरुष एकल 13 वर्ष से नीचे के बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता हुए। बालिका एकल 15 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में पूर्णिया की सलोनी कुमारी ने पटना के सृजा को 21-13, 21-16 से हराया और सलोनी कुमारी बालिका एकल 15 वर्ष से नीचे की बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता हुई। पुरुष युगल 15 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में मुज़फ़्फ़रपुर अमृत राज और मुज़फ़्फ़रपुर के ही तनवीर अहमद ने मुज़फ़्फ़रपुर के रचित कुँवर और सौरव कुमार को 21-10, 21-06 से हराया और पुरुष युगल 15 वर्ष से नीचे के बिहार के द्वितीय सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता हुए।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में सभी विजयी परिभागियों को पुरस्कार वितरण मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक जिलाधिकारी, मधुबनी के द्वारा किया गया। समापन समारोह में बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रशिक्षण विकाश के अध्यक्ष कृष्णा नंद जायसवाल, नगर विधायक समीर कुमार महासेठ, वरीय उपसमाहर्ता श्री विनोद कुमार पंकज, श्री सुनील कुमार सिंह सदर अनुमंडलाधिकारी, जय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी, इंद्रा भूषण रमण, अजय धारी सिंह, अभिषेक कुमार, नवीन मुरारका, श्रवण मंडल, अमित राउत, सुभाष कुमार, सुभाष कुमार पंजियार, प्रणव कुमार, शंकर साह, राहुल पंजियार, पवन, राजू के एवं इप्टा की पूरी टीम उपस्थित थी। धन्यवाद ज्ञापन धीरेन्द्र कुमार मंडल ने और मंच संचालन सुनील कुमार ठाकुर ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें