मधुबनी : स्वेच्छाग्रहियों के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जुलाई 2018

मधुबनी : स्वेच्छाग्रहियों के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

dm madhubani 3days-training-started-madhubani
मधुबनी , (आर्यावर्त डेस्क) 22, जुलाई,  मधुबनी: श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा रविवार को स्थानीय गंगासागर तालाब के समीप उत्सव गार्डेन परिसर में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत स्वच्छाग्रहियों का समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर उदघाट्न किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त ,श्री कुमार गौरव ,सहायक समाहत्र्ता श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी , श्री ब्रज बिहारी भगत, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, श्री कुमार सत्यकाम, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, श्री विमल कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर समेत अन्य पदाधिकारीण उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता के लिए अति आवश्यक है कि लोग अपने-अपने विचारों में वदलाब लाये एवं आचरण में बदलाव लायेें। उन्होंने स्वेच्छाग्रहियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्य को महज एक जाॅव के रूप में देखना उचित नहीं है। आपके प्रयास एवं कठिन परिश्रम से समाज में बदलाव आते है। इसे सामाजिक विकास के दृष्टिकोण से देखना चाहिए। उन्होनें कहा कि निश्चित रूप से हम सभी जनप्रतिनिधियों एवं मधुबनी जिलावासियों तथा स्वेच्छाग्रहियों के कठिन परिश्रम के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण में स्वेच्छाग्रहियों को प्रशिक्षण का उदेश्य बताया गया। तत्पश्चात स्वच्छता क्यों अस्वच्छता का प्रमाण-बिमारियेां का प्रकोप,शिशु मृत्यु दर में बृद्धि दर में,मान्य घंटों का नुकसान, गरीबी, बच्चों का स्कूल ड्राॅप आउट और जीविकोपार्जन में कमी विषयों पर विमर्श किया गया। सी0एल0टी0एस एक परिचय एवं उदेश्य, सी0एल0टी0एस0 ट्रिगरिंग टूल्स एवं प्रयोग विधि पर भी चर्चा की गयी। इसके अलावे सामुदायिक उत्प्रेरण हेतु अन्य माध्यम-रात्रि चैपाल में स्वच्छता विडियों का प्रदर्शन,जिद करो अभियान,प्रभातफेरी,बहन-बेटी सम्मान, मल सभी छोड़ोें अभियान, विचार लेखन सामुदायिक बैठक इत्यादि करने पर प्रकाश डाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं: