मधुबनी : बेनीपट्टी में 7 निश्चय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

मधुबनी : बेनीपट्टी में 7 निश्चय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा

7-nishchay-benipatti-madhubani-dm
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26, जुलाई,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा गुरूवार को बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय में 7 निष्चय योजना के तहत शौचालय निर्माण,गड्ढ़ा खुदाई एवं गली-नली तथा नल-जल के क्रियान्वयन के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में प्रखंड समन्वयक,एल0एस0बी0ए0 का कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया। उनका वेतन स्थगित रचाने एवं उनका नियोजन समाप्त करने की कार्रवाई हेतु उप विकास आयुक्त,मधुबनी को निदेष दिया गया। समीक्षा के दौरान विकास कुमार,बी0पी0एम0,जीविका का भी कार्यकलाप संतोषजनक नहीं पाया गया। इनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निदेष दिया गया। यदि 10 दिनांे के अंदर प्रगति में सुधार नहीं होता है,तो इनको चयनमुक्त करने की कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि शौचालय निर्माण का कुल लक्ष्य16,000 के विरूद्ध मात्र 100 शौचालय पूर्ण किया गया है। निर्माणाधीन शौचालय की संख्या 388 है एवं दिनांक 26.07.18 को मात्र 15 गड्ढ़ा खोदा गया है। इस प्रकार शौचालय निर्माण की प्रगति अच्छी नहीं पायी गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी,बेनीपट्टी को निदेष दिया गया कि स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत तीनों नोडल पदाधिकारी यथा-प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा को निदेष दिया गया कि 11-11 पंचायतों का नियमित अनुश्रवण कर 15 दिनों के अंदर आई0एफ0एल0 की प्रगति 60 प्रतिषत एवं भुगतान की कार्रवाई 50 प्रतिषत सुनिष्चित करें। श्री षिवजी पासवान,कनीय अभियंता,मनरेगा, झंझारपुर प्रखंड में प्रतिनियुक्त है, कि प्रतिनियुक्ति अविलंब समाप्त कर प्रखंड कार्यालय,बेनीपट्टी में अविलंब योगदान करने का निदेष दिया गया। तत्पष्चात प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि कुल लक्ष्य 1084 के विरूद्ध मात्र 349 का पंजीकरण किया गया है। मनरेगा का जाॅव कार्ड निर्गत हेतु 160 आवेदन दिया गया। प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी,बेनीपट्टी को इंदिरा आवास,प्रधानमंत्री आवास निर्माण में प्रगति लाने हेतु निदेष दिया गया। इस अवसर पर श्री पूरेन्द्र कुमार सिंह,अंचल अधिकारी,बेनीपट्टी, श्री मनोज कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री संजीव रंजन मिश्रा,कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा,बेनीपट्टी समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: