बिहारशरीफ, 25 जुलाई, बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने नालन्दा जिला एकंगर सराय थाने में अवर निरीक्षक के पद पर तैनात मदन यादव को आज एक व्यक्ति से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और वाजितपुर गांव निवासी दिलीप कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि मदन द्वारा एकंगर सराय थाने में इसी वर्ष दर्ज एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही हैं। दिलीप की शिकायत का सत्यापन कराये जाने के दौरान आरोपी प्रथम किश्त के तौर पर 10,000 रूपये लेकर काम करने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद जमीरउद्दीन के नेतृत्व में ब्यूरो मुख्यालय की एक टीम ने मदन को एकंगर सराय बाजार स्थित उसके किराये के आवास से दिलीप से रिश्वत के तौर पर दस हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
बुधवार, 25 जुलाई 2018
बिहार : पुलिस अवर निरीक्षक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें