मधुबनी : द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता का हुआ उदघाट्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

मधुबनी : द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता का हुआ उदघाट्न

bihar-sub-junior-badminton-inaugrated-madhubani
मधुबनी  (आर्यावर्त डेस्क) 5,जुलाई,  : द्वितीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता का  उदघाट्न नगर भवन, मधुबनी में श्री मयंक बरबरे, आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी मधुबनी, श्री कृष्ण नन्दन जयसवाल, सचिव, बिहार बैडमिंटन एसोसिएषन, श्री सुनिल कुमार सदर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता,मधुबनी,  श्री सुरेष बैरौरिया, सचिव, मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएषन, अनुपम कुमार, मंडल प्रमुख, पंजाब नेंषनल बैंक दरभंगा मंडल, प्रोजेक्ट मैनेजर बी एस सी सी एण्ड सी ‘‘जे भी’’ एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता पुरूष और महिला एकल एवं युगल(13 बर्ष के नीचे), पुरूष और महिला एकल एवं युगल(15 बर्ष के नीचे) में 17 जिलों के 142 प्रतिभागी भाग ले रहे हंै। दरभंगा प्रक्षेत्र के प्रमंडलीय आयुक्त, श्री मयंक बरबरे ने कहा  कि पूर्व मंे भी यहाॅ कई तरह के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सफल आयोजन होते रहे हैं। पूर्व में जब मंै यहाॅ सदर अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी के रूप में कार्यरत था उस समय के आयेाजन के तरह ही सुंदर व्यवस्था आज भी देखने को मिल रहा है। मधुबनी जैसे सुदूर क्षेत्र में यहाॅ के बच्चों को खेल में बढ़ावा देने की जरूरत है। मधुबनी जिला बैडमिंटन के द्वारा इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपना सर्वसश्रेष्ठ प्रदर्षन दिखाने का मौका मिला है। प्रमंडलीय आयुक्त श्री मयंक बरबरे ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने में जिस किसी भी तरह की प्रषासनिक मदद कि जरूरत पड़ेगी, प्रषासन उन्हें हर संभव मदद करेगा। हम चाहते हैं, कि इस जिले के बच्चें खेल में भी अपने जिले का नाम और उॅचा करें। प्रमंडलीय आयुक्त श्री मयंक बरबरे ने कहा कि बिहार के सुदूर से आये हुऐ सभी खिलाड़ीयों को षुभकामना दिया। श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता के उदघाट्न के अवसर पर कहा कि मधुबनी जिला के जिस स्थान पर यह प्रतियोगिता हो रहीे है, वहाॅ भारत के चैंपियन रह चुके सटलर प्रकाष पादूकोण, राजीव बग्गा, मधुमिता बिष्ट, साईना नेहवाल एवं अन्य कई प्रसिद्ध खिलाड़ी यहाॅ खेल चुके है। मधुबनी जिला के लिए गौरव की बात तो है ही लेकिन आप सभी खिलाड़ीयों के लिए भी काफी प्रेरणादायक है। विष्व नंम्बर एक लि चैंग वी एवं अन्य चैंपियन खिलाड़ीयों का यहाॅ पोस्टर लगा हुआ है। मैं चाहता हूॅ कि आप सभी बच्चे भारत में ही नहीं विष्व मंे नंम्बर एक खिलाड़ी बने। द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता के षुभारंभ के अवसर पर बिहार बैडमिंटन एसोसिएषन के सचिव, श्री कृष्णा नन्द जयसवाल ने कहा कि मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएषन काफी षक्रिय है। पिछले 25 वर्षो में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएषन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन प्रतियोगीता का सफल आयोजन किया जा चुका है। जिनका श्रेय मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएषन के  भूत पूर्व सचिव स्व0 हेमेन्द्र नारायण को जाता है। मधुबनी जिले में बैडमिंटन के खेल एवं खिलाड़ीयों को सहयोग करने के लिए स्व0 हेमेन्द्र नारायण जी सदैव तत्पर रहते थे।  पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) के स्पर्धा में रूद्र कष्यप, मोतिहारी ने पियूष आर्यण, मधुबनी को 21-01 से हाराया। वहीं सौरभ सचिन, जहाॅनावाद ने अष्वनी कुमार, नवादा को 21-11, 21-16 से उत्सव कुमार, जमूई ने आकाष कुमार, रौहताष को 04-21,21-18,21-16 से अदित्य कुमार, समस्तीपुर  ने राजू कुमार, जमूई 21-06, 21-08 से मेहर सिंह सोढि,़ दरभंगा ने संदीप कुमार, मधुबनी को 21-07, 21-17 से हाराया।  प्रतियेागीता में कल (षुक्रवार) तक प्री क्वाटर फाईनल तक के मुकाबले खेले जाऐंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: