- अमित शाह पर लगाया दलबदल व खरीद-फरोख्त नीति को बढ़ावा देने का आरोप
चतरा, झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने भाजपा सरकार व पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा और उसके शिर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान समय में सत्ता पाने के घमंड में पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है। उन्होंने कहा है कि एक देश एक जन का नारा देने वाली पार्टी वर्तमान समय में धर्म और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में न्यायालय में उपस्थित होने चतरा पहुंचे पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा व उसके नेता हिंदू, मुस्लिम, सिख व इसाई के नाम पर देश को बांट रहे हैं। नामधारी ने कहा है कि वर्तमान में देश की राजनीति तरल है ऐसे में लोगों को सोच समझकर जागरूक मतदाता होने के नाते नई व उत्तरदाई सरकार के गठन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा द्वारा उत्पन्न की गई स्थिति यथावत बनी रही तो देश में मॉब लिंचिंग जैसे घृणित अपराधों में अप्रत्याशित इजाफा होगा। पूर्व सांसद ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया है। कहा है कि पार्टी अध्यक्ष डिवाइड एंड रूल नीति के तहत लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है। वर्तमान समय में भाजपा व उसके अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों की खरीद-फरोख्त व दलबदल अधिनियम जैसे गैर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर ज्यादा विश्वास कर रहे है। यही कारण है कि आज लोकतंत्र के महापर्व चुनाव चुनाव पर भी पैसा हावी हो गया है। पंचायत चुनाव में भी अब प्रत्याशी 10-20 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह संघर्षशील एवं मेहनती इंसान हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री को चुनाव सुधारों में एनर्जी लगाना चाहिए। ताकि समाज का अति पिछड़ा गरीब वर्ग के लोग भी चुनाव लड़कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में शामिल हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें