कोल इंडिया की बिजली संयंत्रों को आपूर्ति में 15 प्रतिशत का इजाफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

कोल इंडिया की बिजली संयंत्रों को आपूर्ति में 15 प्रतिशत का इजाफा

coal-india-increased-coal-supply-to-ntpc
नयी दिल्ली , दो जुलाई, सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिडेट (सीआईएल) ने 2018-19 की अप्रैल - जून तिमाही में बिजली क्षेत्र को 12.28 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी। कोयला आपूर्ति में यह वृद्धि ऐसे समय हुई है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कुछ क्षेत्र बिजली की कमी का सामना कर रहे हैं। इन क्षत्रों के बिजली संयंत्रों में कोयले का स्टॉक तेजी से घट रहा है। कोल इंडिया ने बयान में कहा , " बिजली संयंत्रों की मांग में तेजी के कारण सीआईएल ने 15.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ अपनी आपूर्ति में सुधार किया है। कोयला लदान (रैक लोडिंग) में 15 प्रतिशत की वृद्धि का भी इसमें अहम योगदान रहा। समीक्षाधान अवधि के दौरान संयंत्रों को 12.28 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गयी , जो कि अप्रैल - जून 2017-18 से 15 प्रतिशत अधिक है। " कोल इंडिया ने तिमाही के दौरान 13.68 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उत्पादन 11.88 करोड़ टन था। 

कोई टिप्पणी नहीं: