नयी दिल्ली , दो जुलाई, सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिडेट (सीआईएल) ने 2018-19 की अप्रैल - जून तिमाही में बिजली क्षेत्र को 12.28 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी। कोयला आपूर्ति में यह वृद्धि ऐसे समय हुई है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कुछ क्षेत्र बिजली की कमी का सामना कर रहे हैं। इन क्षत्रों के बिजली संयंत्रों में कोयले का स्टॉक तेजी से घट रहा है। कोल इंडिया ने बयान में कहा , " बिजली संयंत्रों की मांग में तेजी के कारण सीआईएल ने 15.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ अपनी आपूर्ति में सुधार किया है। कोयला लदान (रैक लोडिंग) में 15 प्रतिशत की वृद्धि का भी इसमें अहम योगदान रहा। समीक्षाधान अवधि के दौरान संयंत्रों को 12.28 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गयी , जो कि अप्रैल - जून 2017-18 से 15 प्रतिशत अधिक है। " कोल इंडिया ने तिमाही के दौरान 13.68 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उत्पादन 11.88 करोड़ टन था।
मंगलवार, 3 जुलाई 2018
कोल इंडिया की बिजली संयंत्रों को आपूर्ति में 15 प्रतिशत का इजाफा
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें