पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पुल बनाकर यात्रियों को सुविधाएं देने के मूड मेंपटना.पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा देने देने के मूड में है.
दानापुर-दीघा-पटना मुख्य मार्ग पर सफर करने वाले यात्री सुगमता से ट्रेन पकड़े. इसके लिए मुख्य मार्ग से सटे ही दीघा हॉल्ट निर्माण कर दिया गया है.यह जन साधारण लोगों की मांग थी. जो पूर्ण किया गया. इसी तरह की मांग लोगों ने की है.इस बार हॉल्ट बनाने की मांग नहीं है. लोगों के द्वारा दीघा नहर पर बांस की चचरी से पुल बना दिया गया है. इसी चचरी पुल से सुगमता से पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंच पाते हैं. इसी चचरी पुल को सीमेंट पुल बनाने का आग्रह किया जा रहा है. जानकार लोगों का कहना है कि चचरी पुल स्थल का सर्वेक्षण कर लिया गया है.बहुत ही जल्द ही लोगों को सीमेंट पुल मिलने वाला है. अगर ऐसा होता है तो पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेन पकड़ने आसान हो जाएगा. दीघा से टेम्पों पकड़कर आएंगे और यहां पर उतरकर पैदल स्टेशन चले जाएंगे.इसी तरह खगौल और सगुना दानापुर क्षेत्र में रहने वाले भी कर सकेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें