दरभंगा : DMCH में सिटी स्केन और एमआरआई मशीन जनता को समर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

दरभंगा : DMCH में सिटी स्केन और एमआरआई मशीन जनता को समर्पित

  • स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ, पीपी मोड पर काम करेगी योजना, बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज का मंत्री ने किया निरीक्षण दरभंगा में स्वास्थ्य मंत्री का भव्य स्वागत

mangal-pandey-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 19 जुलाई,  : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज डीएमसीएच परिसर में वेदांता के सहयोग से पीपी मोड में लगाये गये एमआरआई और सिटी स्केन मशीन का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज का भी निरीक्षण किया. दरभंगा पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरी सहनी, डॉ. मुरारी मोहन झा, विधान पार्षद सुनील सिंह, पूर्व विधायक अशोक यादव, अशोक नायक, मुकुंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. सनद रहे कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बेदांता के सहयोग से पीपी मोड में एमआरआई और सिटी स्केन मशीन लगाया गया है और इसी उद्घाटन करने मंत्री यहां पहुंचे थे. इस मशीन से 1900 रूपये में एमआरआई होगा और 900 रूपये में मरीजों का सिटी स्केन होगा. कार्यक्रम के बाद मंत्री बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे. 2008 तक यहां कॉलेज चल रहा था. राज दरभंगा ने इस संस्थान को 30 एकड़ जमीन दे रखा है. एक माह कवल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर और पूर्व विधायक अशोक यादव ने मंत्री से मिलकर इसे चालू करने को लेकर अनुरोध पत्र सौंपा था और उसी आलोक में मंत्री ने आज दरभंगा पहुंचने पर बंद पड़े कॉलेज का निरीक्षण किया. भाजपा नेता श्री ठाकुर ने जानकारी दी कि जल्द ही आयुर्वेदिक कॉलेज पुन: चालू किये जाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: