पटना. आज से एकता परिषद बिहार के तत्वावधान में प्रगति भवन में दो दिवसीय दलनायक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि एकता परिषद जन संगठन है.जो गाँधी, विनोबा, जयप्रकाश, अम्बेडकर आदि विभूतियों के मार्ग पर चलकर अंहिसात्मक ढंग से जल,जंगल और जमीन के मुद्दे पर वार्ता व आंदोलन प्रखंड से लेकर देश-विदेश-प्रदेश में करते हैं.इनके करोड़ों में समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि 2007 में जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह पदयात्रा सत्याग्रह किया गया.इसमें केंद्रीय ग्रामीण मंत्री और एकता परिषद के संस्थापक के बीच समझौता कर हस्ताक्षर किया गया.इसे साधारण बजट में प्रकाशित भी की गयी. इसको लागू नहीं किया. इसके आलोक में एक बार फिर 2 अक्टूबर 2018 से जनांदोलन पदयात्रा शुरू होगी.इसकी तैयारी व रणनीति निर्माण जारी है. इस ऐतिहासिक आंदोलन के आलोक में एकता परिषद बिहार के शिविर नायक मध्य प्रदेश के जौरा गये थे.वहां से लौटने वाले शिविर नायक दुलारचंद राम, श्यामनंदन सिंह ,राजदेव एकता,हजारी प्रसाद वर्मा,रामलखेंद्र प्रसाद आदि ने जौरा अनुभव को शेयर किये. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने आगे कहा कि 2007 में जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह पदयात्रा सत्याग्रह की गयी.दोनों आंदोलन में राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाने के साथ अन्य मांग की गयी.जो लगभग 11साल के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण नहीं की गयी. 2 अक्टूबर से जनांदोलन 2018 पदयात्रा सत्याग्रह शुरू होगी. 6 सूत्री मांग यथा है राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन,भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन करने को लेकर पलवल(हरियाण) से दिल्ली तक पदयात्रा करना है. इस बीच सूबे में हस्ताक्षर अभियान जारी है.60 हजार हस्ताक्षर करवाना है. इसे महामहिम राष्ट्रपति जी को पेश करना.बिहार से 5 हजार की संख्या में वंचित समुदाय जनांदोलन 2018 में शिरकत करेंगे.
शनिवार, 7 जुलाई 2018
बिहार : दलनायक प्रशिक्षण शिविर शुरू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें