रतलाम (मध्यप्रदेश), दो जुलाई, ) दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन पर रतलाम-गोधरा खण्ड में बजरंगगढ़-थांदला स्टेशन के बीच एक पुल पर रेल पथ के आसपास कल रात गिट्टी खिसकने से रेल यातायात करीब 20 घण्टे तक बाधित रहा। रतलाम रेल मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी जे.के. जयंत ने आज बताया, ‘‘बजरंगगढ़-थांदला स्टेशन के बीच ब्रिज क्रमांक 178 पर रेल पथ के आसपास गिट्टी खिसकने से इस मार्ग पर रेल यातायात करीब 20 घण्टे तक बाधित रहा।’’ उन्होंने कहा कि गिट्टी खिकसने की सूचना मिलते ही इस मार्ग पर रेल यातायात कल रात सात बजे से बंद कर दिया गया था। जयंत ने बताया कि इस ब्रिज के कमजोर होने की जानकारी उस समय मिली जब इंदौर-पुणे एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी। रेल प्रशासन ने सूचना मिलते ही इस ट्रेन को रूकवाया। उन्होंने कहा कि मरम्मत के बाद कल रात 11 बजे इंजन से ट्रॉयल किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इंजन गुजरने के दौरान भी गिट्टी धंसती नजर आई तो प्रशासन ने सभी ट्रेनों को डाउनलाइन से निकालने का निर्णय लिया। इस दौरान दाहोद से चलने वाली मेमू ट्रेन को निरस्त कर दिया गया और रतलाम से निकली मेमू को पंच पिपलिया स्टेशन से वापस लौटा दिया गया। जयंत ने बताया कि सोमवार को डाउनलाइन से यातायात निकाले जाने के कारण अधिकांश ट्रेनें आधे घण्टे विलम्ब से चली। आज दोपहर 3.30 बजे इसे चालू कर दिया। इससे पूर्व इस लाइन से गुजरने वाली मेमू ट्रेनें निरस्त कर दी गई। वहीं कई अन्य ट्रेनों में भी देरी हो गई।
सोमवार, 2 जुलाई 2018
बीस घंटे बाधित रहा दिल्ली-मुम्बई रेल यातायात
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें