मधुबनी : उच्चैठ के विकास कार्यों को लेकर DM ने की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

मधुबनी : उच्चैठ के विकास कार्यों को लेकर DM ने की बैठक

dm-madhubani-meeting-uchchaith
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19, जुलाई, जिला पदाधिकारी मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उच्चैठ भगवती स्थान में विभिन्न विकास कार्यो को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से उच्चैठ भगवती स्थान को राष्ट्रीय पटल पर लाने हेतु हेतु सुझाव मांगा गया। स्थानीय लोगों द्वारा उच्चैठ भगवती स्थान के साफ-सफाई, अतिक्रमण की समस्या, राजकीय महोत्सव के लिए प्रस्ताव भेजने, मंदिर परिसर में अवस्थित तालाब की साफ-सफाई एवं मंदिर के प्रबंधन समिति के गठन का सुझाव दिया गया। साथ ही बेनीपट्टी को नगर पंचायत का प्रस्ताव देने का आग्रह किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी,बेनीपट्टी को पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाकर एक सप्ताह के अंदर बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा देने हेतु प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि आप लोगों के सुझावों के आधार पर जिला प्रषासन द्वारा उच्चैठ भगवती स्थान के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर उस पर अमल लाया जायेगा। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यापति डीह विकास समिति से जुड़ें सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों के साथ बैठक कर विद्यापति डीह के विकास एवं प्रबंधन हेतु विचार विमर्श किया गया। इसमें भी स्थानीय लोगों द्वारा सशक्त कमिटि,साफ-सफाई की व्यवस्था एवं अन्य विकासात्मक कार्यो की ओर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इन सुझावों पर शीघ्र अमल लाने की बात कही गयी। बैठक में माननीय विधायक,हरलाखी श्री सुधांषु शेखर, श्री अश्वीन कुमार,प्रभारी,पुलिस अधीक्षक, मधुबनी,श्री कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री मुकेश रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री पुष्कर कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बेनीपट्टी,समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संघ/संस्थानों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा बिस्फी प्रखंड के भैरवा स्थान का आगामी सावन के मेले की तैयारी हेतु निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जल उठाव स्थल,कांवरियां पथ एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। पुनः जिला पदाधिकारी द्वारा बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में भैरवा स्थान में सावन में जलाभिषेक एवं मेले के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं दोनो समुदायों के प्रबुद्ध लोग एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। सबों ने जिला पदाधिकारी को भैरवा स्थान में कांवरियों को सहयोग एवं मेला का आयोजन शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: