पटना, चार जुलाई, 15वें वित्त आयोग का आगामी 10 जुलाई से बिहार का तीन दिवसीय दौरा विपक्षी दलों के उस आरोप के बीच कि 'राजनीतिक कारणों' से वित्त आयोग की टीम यहां आ रही है, रद्द कर दिया गया है। हालांकि 15वें वित्त आयोग के बिहार दौरे के स्थगन को लेकर अधिकारिक तौर पर कोई कारण नहीं बताया गया है पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि आयोग के लिए राज्यों का दौरा करने और इनपुट इकट्ठा करने के लिए अभी भी डेढ़ साल बचा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि व्यस्तताओं के कारण आयोग की टीम का दौरा रद्द किया गया हो। हमारे पास डेढ़ साल का समय है। अब तक पंद्रहवें वित्त आयोग ने केवल केरल और अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया है। इसे इनपुट इकट्ठा करने के लिए सभी राज्यों का दौरा करना है। हम आश्वस्त हैं कि बिहार का दौरा निश्चित रूप से होगा और राज्य की चिंताओं को उसके समक्ष रखा जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील ने गत 20 जून को बताया था कि 15वें वित्त आयोग की टीम अध्यक्ष एन के सिंह के नेतृत्व में आगामी 10, 11 और 12 जुलाई को बिहार आ रही है।
गुरुवार, 5 जुलाई 2018
बिहार : 15 वें वित्त आयोग का बिहार दौरा स्थगित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें