दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 07 जुलाई, कमला बलान और कोशी तटबंध के बीच में रह रहे बौर गांव के 1 हजार परिवारों का पुनर्वास के लिए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्थान चिन्हित कर सरकार को प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी आज रसियारी पुल एवं कमला बलान तटबंध के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता भी थे. इस अवसर पर बौर गांव वासियों ने जिलाधिकारी से बरसात के समय बाढ़ से होने वाले परेशानियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया. उसके बाद जिलाधिकारी ने उक्त आवश्वासन ग्रामीणों को दिया. सनद रहे कि दो तटबंधों के बीच रह रहे इन ग्रामीणों को हल्की बारिश में भी बाढ़ का सामना करना पड़ता है. वहीं स्थानीय निवासियों ने तटबंध की ऊंचाई अधिक रहने से यातायात में हो रही परेशानी की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को ढलान बनाने का आदेश दिया.
शनिवार, 7 जुलाई 2018
दरभंगा : बौर गांव के एक हजार परिवार का होगा पुनर्वास
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें