कंपनी में धोखाधड़ी हुई या नहीं, तय नहीं कर पाया फोर्टिस बोर्ड: आडिटर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 जुलाई 2018

कंपनी में धोखाधड़ी हुई या नहीं, तय नहीं कर पाया फोर्टिस बोर्ड: आडिटर

नयी दिल्ली , सात जुलाई, फोर्टिस हेल्थकेयर के स्वतंत्र लेखापरीक्षक डेलायट हेसकिंस एंड सेल्स एलएलपी ने आज कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर का निदेशक मंडल फिलहाल यह तय ही नहीं कर पाया है कि कंपनी में किसी तरह की धोखाधड़ी हुई है। लेखा परीक्षा फर्म ने अपनी एक रपट में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार , ‘ मौजूदा समय में कंपनी का निदेशक मंडल यह तय नहीं कर पाया है कि कंपनी में धोखाधाड़ी का कोई मामला हुआ या नहीं। ’  फोर्टिस हेल्थकेयर ने इससे पहले कहा था कि बाजार नियामक सेबी ने कंपनी के एक मामले में फोरेंसिक जांच का आदेश दिया है। कंपनी ने अपने पूर्ववर्ती प्रवर्तक मालविंदर व शिविंदर सिंह के नियंत्रण वाली फर्मों को 494.14 करोड़ रुपये का कर्ज दिए जाने में प्रणालीगत त्रुटियों को स्वीकार किया था। कंपनी ने इससे पहले 27 जून को कहा था कि उसने कंपनी समूह में आंतरिक तौर पर दी गई राशि की वसूली के लिये कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की है। यह राशि तीन कंपनियों को दी गई। दिये गये कर्ज के मामले में एक बाह्य जांच में प्रणालीगत खामियों का पता चला जिसके बाद यह कदम उठाया गया।  जांच में कहा गया कि यह कर्ज निदेशक मंडल की मंजूरी के बिना दिया गया और इसके लिये पर्याप्त गारंटी भी नहीं ली गई।

कोई टिप्पणी नहीं: