जम्मू कश्मीर में ईमानदार प्रशासन से ही स्थिरता, शांति संभव : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

जम्मू कश्मीर में ईमानदार प्रशासन से ही स्थिरता, शांति संभव : राजनाथ

honest-administration-stable-kashmir-rajnath
श्रीनगर , पांच जुलाई, जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि राज्य में शांति एवं स्थिरता एक ईमानदार , प्रभावी और कुशल प्रशासन से ही लायी जा सकती है।  सिंह ने यह बात एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद कही जिसमें राज्यपाल एन एन वोहरा , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रशासन एवं पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।  सिंह के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया , ‘‘ एक विकसित एवं समृद्ध जम्मू कश्मीर का सपना तब साकार होगा जब राज्य में शांति एवं सामान्य स्थिति होगी। राज्य में एक ईमानदार , प्रभावी एवं कुशल प्रशासन के जरिये शांति , स्थिरता लाना हमारा दृढ़ संकल्प है। ’’  राज्य के लिए आगे के रास्ते की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि विकास और सुशासन जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए सपना रहा है और केंद्र सरकार व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के सभी संभव उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है।  उन्होंने कहा , ‘‘ सुशासन और विकास पर नवीनीकृत जोर के साथ केंद्र राज्य के लोगों के बीच नयी आकांक्षाओं और आशा का संचार करने करना चाहता है। ’’  गृह मंत्री ने कहा कि समस्याओं का हल लोगों के सशक्तिकरण और स्थानीय स्वशासन वाली संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने में निहित है।

कोई टिप्पणी नहीं: