मधुबनी : जाप-झंझारपुर के कार्यकर्ता‎ओं ने घोघरडीहा में किया सड़क जाम व बंद करायी दुकाने। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 जुलाई 2018

मधुबनी : जाप-झंझारपुर के कार्यकर्ता‎ओं ने घोघरडीहा में किया सड़क जाम व बंद करायी दुकाने।

jap-band-jhanjharpur
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 07 जुलाई, आज शनिवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह लोकप्रिय‎ सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के अह्वान पर बिहार‎ को बिहार को विशेष राज्य‎ के दर्जा को लेकर के जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर यादव जी के अध्यक्षता में बिहार‎ बंद‎ के तहत‎ घोघरडिहा बाजार एवं झंझारपुर को बंद किया गया। इस दौरान सभी दुकाने बंद दिखे कार्यकर्ता‎ओं ने घंटो सड़क जाम कर यातायात बाधित रखा जमकर नारेबाजी भी करते रहे। विशेष राज्य‎ के दर्जे को लेकर के काफी आक्रोश व आक्रमक नजर आए कार्यकर्ता‎ नितीश कुमार‎ व केन्द्र‎ सरकार पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाए।लोगों ने कहा कि इनलोगों ने बिहार को बर्बाद कर रख दिया है। जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि बिहार के विशेष राज्य के दर्जा के बिना बिहार का विकास संभव नही है, पार्टी‎ के प्रदेश महासचिव ई० गौरीशंकर यादव ने कहा आज तो बिहार‎ को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर शिर्फ शुरूआत है अंजाम तक पहूँचा के ही दम लेंगे,युवा जिला अध्यक्ष मो० नजरे आलम उर्फ सोनू ने कहा कि बिहार‎ को विशेष राज्य सिर्फ‎ हक बल्कि‎ जन्म‎ सिद्ध‎ अधिकार है जिसे हम हर हाल में‎ ले के रहेंगे, जिला प्रवक्ता ई०प्रमोद कुमार‎  बिहार‎ को विशेष राज्य के दर्जा के बिना बिहार‎ खुशहाल वही हो सकता विशेष राज्य‎ का दर्जा हम हर हाल में ले के रहेंगे, प्रखंण्ड अध्यक्ष झंझारपुर रितेश कुमार राय ने कहा कि बिहार का सम्पूर्ण विकास तभी‎ होगा जब बिहार को विशेष‎ राज्य‎ का दर्जा मिलेगा और विशेष राज्य‎ का दर्जा हर हाल में हम ले के रहेंगे बिहार बंद की धमक सड़क से संसद तक गुंज उठा‎ है और यह लड़ाई जन- जन की लड़ाई बन गई‎ है और विशेष राज्य का दर्जा ले के ही रहेंगे।इस दौरान पार्टी‎ के प्रदेश महासचिव गौड़ीशंकर यादव, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, महिला‎ प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष विभा देवी, युवा जिलाध्यक्ष मो० नजरे आलम उर्फ सोनू ,जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी ई० प्रमोद कुमार‎, प्रखंण्ड अध्यक्ष झंझारपुर रितेश कुमार‎ राय, जिला उपाध्यक्ष महदेव यादव समेत बड़ी‎ संख्या में पार्टी‎ के कार्यकर्ता‎ओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा‎ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: