400 पौधों का रोपण डा. मुखर्जी की जन्म जयंती पर भाजपा द्वारा किया गया
- डा. मुकर्जी का जीवन ही हमारे लिये एक सन्देष है- मनोहर सेठिया
- रौपे गये पौधों को पल्लवित करने की जिम्मेवारी भी हमारी ही हो- शांतिलाल बिलवाल
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 जुलाई शुक्रवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस को पर्यावरण सरंक्षण दिवस के रूप में 400 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों जिसमें जामुन, करंजी, कटहल, महुआ, जामफल, मीठा नीम, आम आदि का रोपण करके मनाया गया । स्थानीय माधोपुरा मुक्तिधाम, गैल स्थित मुक्तिधाम, मोगली गार्डन, कब्रिस्तान में समारोह पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पर्वतसिंह मकवाना, बबलु सकलेचा, भूपेश सिंगोड, अशोक त्रिवेदी, नाना राठौर, पूर्वेश कटारिया, संजय शाह, मुकेश अजनार, हरू भूरिया, अंकुर पाठक, राजेन्द्रकुमार सोनी, मितुलशाह, पार्षद जुवानसिंह डामोर, जुनेदखान, गुलरेज कुर्रेशी, जितू पंवार, सुभाष भाबर, महेशवर्मा, नीरजसिंह राठौर, कमलेश पटेल, पंकज मोगरा, अमीत जैन, विकासशाह, राजेश शाह, हरिश शाह सहित बडी संख्या में नागरिकों एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कार्य में सहभागिता की । माधोपुरा स्थित मुक्तिधाम एवं गैल स्थित मुक्तिधाम पर डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने डा. श्यामप्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए कहा कि डा. मुखर्जी ने एकात्म मानवतावाद के साथ ही प्रकृर्ति से सामन्जस्य बिठा कर पर्यावरण को सहेजने में जन जन की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि 1929 में बंगाली लेजिस्लेटिव कांउसिल में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में हुआ था। इनको एक शिक्षाविद, बैरिस्टर और भारतीय राजनेता के तौर पर आज भी जाना जाता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले इंडस्ट्री एंड सप्लाई मंत्री बने थे। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी पांच बेहतरीन बातें जीवन मे आत्मसात करना चाहिये । उनका कहना था कि जिस काम को भी आप करें वो एकदम अच्छी तरह से करे। उस काम को बीच में ना ही रोके और ना ही छोड़े। शुरू करे हुए काम को तब तक करते रहीए जब तक आप खुद में संतुष्ट ना हो जाएं। अपने अंदर अनुशासन और सहनशीलता लाएं। दूसरों के अंदर दोष निकालने से अच्छा है कि आप अपने विरोधियों की अच्छी कही हुई बात की सराहना करें। राजनीतिक और सामाजिक न्याय जरूरी है। किसी देश का विभाजन या उस क्लास का अपमान करना जरूरी नहीं है जो नेतृत्व करना चाहता है या औधे में बराबरी की मांग कर रहा है। सभी धर्म और जाति के लोगों को हर क्षेत्र में बराबरी का औधा मिलना चाहिए। हम इस बात का दुख प्रकट नहीं करते है कि भारतीय समाज भी पाश्चात्य सभ्यता को सीखने लग गया है बल्कि इस बात की निंदा करते है कि ये पाश्चात्य सभ्यता भारतीय संस्कृति के बलिदान पर भारत में आया है। हम सबको आवश्यकता थी की इन दोनों सभ्यताओं के बीच सामंजस्य बैठाते ना कि भारतीय सभ्यता को अपेक्षित करते। भारत का यश उसकी राजनीतिक संस्थाओं और सैनिक शक्ति से नहीं बल्कि उसकी आध्यात्मिक महानता, सत्य और आत्म के विचारों, दुखी मानवता की सेवा में अभिव्यक्त सर्वोच्च शक्ति की विराटता में उसके विश्वास पर आधारित है। इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने संबोधन में कहा कि डा. मुकर्जी का जीवन ही एक सन्देश है, देश की सार्वभौमिकता से किसी भी हालत में समझौता नही करने के वे आजीवन पक्षधर रहे है । पौधारोपण के माध्यम से हम उन्हे याद करते हुए संकल्प लेते है कि रोपे गये सभी पौधों को पल्लवित होने के लिये कोई कसर बाकी नही रखे। डा. मुकर्जी ने दो विधान, दो निशान का विरोध करते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा था कि हम किसी भी हालत में देश के अब टूकडे नही होने देगें । विधायक ने कहा कि डा. मुखर्जी के जन्म दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मना कर पूरे समाज को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते रहेगें । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैैलेष दुबे ने कहा कि गत वर्ष इसी अवसर पर भाजपा द्वारा माधोपुरा मुक्तिधाम पर 170 पौधों का रोपण किया गया था । मुक्तिधाम के व्यवस्थापक मनमोहन शाह के प्रयासों से सभी पौधे जीवित होकर अब वृक्ष का आकार ग्रहण करने लगे है इसी से प्रेरित होकर डा. मुकर्जी के जन्म दिवस पर हमने यहां 300 पौधे लगाने का संकल्प लेकर इसे साकार किया है । विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा भी मुक्तिधाम पर कम्यूनिटी हाल के निर्माण के लिये 7 लाख की राशि की घोषणा की गई है और वार्ड क्रमांक 13 में विकास यात्रा के दौरान अतिशीघ्र ही इसका भूमि पूजन विधायक के कर कमलों से होगा । इस अवसर पर श्रीमती सूरजबाई सागरमल संघवी की स्मृति में अमृतलाल पिता प्रवीण संघवी द्वारा माधोपुरा मुक्तिधाम पर वाटर कूलर विथ आरओ लगाने की घोषणा भी की गई। जिसके लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेश सिंगोड द्वारा सभी स्थानों पर किया गया ।
8 जुलाई को मनाया जाएगा हाथीपावा महोत्सव, पौधों की साज-संभाल, श्रमदान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
झाबुआ। शहर के समीपस्थ हाथीपावा पहाड़ियों पर पौधारोपण कार्य का एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय कलेक्टोरेट सभा कक्ष में 5 जुलाई, गुरूवार की शाम 5 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर आषीष सक्सेना ने की। इस अवसर पर तय किया गया कि 8 जुलाई को हाथीपावा महोत्स्व मनाया जाएगा। इस दौरान यहां रोपे गए पौधों की साज-संभाल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वल्पाहार आदि का आयोजन होगा। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के शासकीय-अषासकीय स्कूलों के प्राचार्यों एवं जिला प्रषासन तथा पुलिस प्रषासन के अधिकारी-कर्मचारी को इस कार्यक्रम में आवष्यक रूप से पधारने का निमंत्रण दिया। श्री सक्सेना ने बताया कि जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से हाथीपावा पर वृक्षारोपण कार्य का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। जिसको लेकर उनकी मंषा है कि इस दिन को खास तरीके से मनाया जाए एवं अनूठा कार्यक्रम रखा जाए। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने सुझाव दिया कि हम इस दिन हाथीपावा महोत्सव के रूप में मनाए, जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की। गायत्री परिवार के विनोदकुमार जायसवाल ने सहमति दी कि इस दिन यहां यज्ञ एवं हवन का आयोजन गायत्री परिवार द्वारा किया जाएगा। शारदा विद्या मंदिर के संचालक ओम शर्मा ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा इन दिन हाथीपावा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, तो विभिन्न संस्थाओं ने इस दौरान यहां स्वालाहार के रूप में फल एवं नाष्ते का वितरण करने पर अपनी सहमति जताई
इन्होंने व्यक्त किए सुझाव
इस अवसर पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से राजेष नागर, रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी, सकल व्यापारी संघ की ओर से हरिषभाई शाह लाला, पं. राजकुमार देवल, अंतिम मालवीय, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, किर्तीसिंह राठौर, मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, उत्कृष्ट उमा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आयषा कुरैषी, इंदौर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य, उपभोक्ता फोरम सदस्य किरण शर्मा ने भी इस दिवस को अनूठे तरीके से मनाने हेतु अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।
पौधों का साज-संभाल एवं श्रमदान किया जाएगा
साथ ही तय किया गया कि 8 जुलाई को सुबह 8 बजे सभी हाथीपावा पर एकत्रित होंगे। 2 घंटे यहां कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें सभी द्वारा वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन करने के साथ पौधों की साज-संभाल करते हुए यहां उनके द्वारा पौधों को पानी देने एवं श्रमदान के अन्य कार्य विषेष रूप से किए जाएंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने भी अपनी ओर से हाथीपावा महोत्सव में शहर के सभी नागरिकों को उपस्थित रहने का आव्हान किया। बैठक का संचालन वन विभाग के एसडीओ द्वारा किया एवं अंत मंे आभार जिला पंचायत के सुधीर कुषवाह ने माना।
’हम बच्चों का यह संदेश नशा मुक्त हो भारत देश’ के नारों के साथ निकाली रैली
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा नवीन सदस्यों को किट वितरण की गई
झाबुआ। जिले के ग्राम उमरकोट में पंचायत प्रांगण में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मां शारदा की तस्वीर पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिष जैन, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, संभागीय सचिव अरविंद राठौर, जिला अध्यक्ष निलेश परमार, वरिष्ठ भाजपा जिला महामंत्री विजय बहादुरसिंंह राठौर उपस्थित थे। प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमट ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग से जुड़कर जिले एवं इस क्षेत्र की कई समस्याओं को देखते हुए उसका समाधान करवाया है साथ ही झकनावदा की एक बालिका, जिसको सड़ांध लग जाने से बीमार हो गई थी, उसका भी आयोग टीम द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ मैं उचित इलाज करवा कर उसे सुरक्षित अपने निवास स्थान पर भेजा है। निरंतर मानव सेवा के कार्य आयोग टीम द्वारा किए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष निलेश परमार ने बताया कि पेटलावद तहसील में कई दुकानों पर बाल श्रमिक कार्य कर रहे थे, उन बाल श्रमिकों के माता-पिता से मिलकर नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल भेजा है और आगे भी आयोग निरंतर इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा।
नवीन सदस्यों को किट वितरण की
ग्राम उमरकोट में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग कं मोहन भूरिया, हेमू वास्केल, रवि सोलंकी ,आनंद सोलंकी, कैलाश मेडा, जमनालाल चैधरी, विजय पटेल ने आयोग के कार्यों को देखते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस पर आयोग के प्रादेषिक एवं संभागीय पदाधिकारियों द्वारा इन सभी को बैच लगाकर किट वितरित की एवं ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलवाई।
130 स्कूली छात्रों को स्कूली सामग्री वितरित की
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम उमरकोट के स्कूली छात्र- छात्राओं को कॉपी -पेन, पेंसिल वितरित किए एवं छात्र छात्राओं से स्कूली समस्याएं जानी और साथ ही समस्याओं का जल्द ही निराकरण करवाने की बात कहीं।
नशा मुक्ति की रैली निकाली
आयोग के बैनर तले ग्राम उमरकोट में नन्हें-मुन्हें स्कूली छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक अधिकारी, चैकी प्रभारी गणेश यादव, सरपंच, उपसरपंच एवं आयोग के जिला उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, उत्तम गहलोत, शुभम कोटडिया, नरेंद्र राठौड़ ,प्रवीण बैरागी, गजरी डामोर ,एवं समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली गई। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हम बच्चों का यह संदेश ‘नशा मुक्त हो भारत देश’ के नारे लगाकर सभी को संदेश दिया कि आप यदि नशा छोड़ देंगे तो नशा मुक्त भारत बनने में कोई कसर नहीं रहेगी।
रविवार को हाथीपावा टेकरी पर मनायेगें हरियाली महोत्सव
झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि कल 8 जुलाई रविवार को हाथीपावा की पहाडियों पर वृक्षारोपण किये हुए एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को जिला कलेक्टर आशीष सक्सैना द्वारा सभी समाजसेवियों के संगठनों एवं शैक्षणिक संगठनों की बैठक आहूत की गई थी जिसमे बडी संख्या में गणमान्यजनों के साथ्रा ही जिला पेंशनर संघ के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता की । कलेक्टर द्वारा रविवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक हाथीपावां पर एक वर्ष पूर्ण होने पर हरियाली महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें शैक्षणिक संस्थाओं के समस्त छात्र-छात्रायें एवं 14 सेक्टरों के प्रतिनिधि भाग लेगें ।
इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन ने सभी पेंशनर साथियों को रविवार को प्रातः 8 बजे हाथीपावा टेकरी पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है । इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ एवं ओम शर्मा द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है ।
सातवें वेतनमान के एरियर्स को लेकर 16 जुलाई को पेंषनर्स देगें ज्ञापन
झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओ पी बुधोलिया के निर्देशान्रुसार आगामी 16 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद एवं िवधाक के नाम से कलेक्टर झाबुआ के माध्यम से सातवें वेतनमान के 1 जुलाई 2016 से 31 मार्च 2018 तक 27 माह के एरीयर्स की मांग को लेकर जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा प्रातः 11-30 बजे ज्ञापन सौपा जावेगा । संगठन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के अनुसार इस अवसर पर जिले के सभी तहसील शाखाओं के अध्यक्ष भी ज्ञापन देते समय उपस्थित रहेगें ।
जो स्वयं सहायता समूह मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नही दे रहे है उन्हे हटाये-कलेक्टर
- मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
झाबुआ । मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय दिषादर्षी एवं अनुश्रवण, मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन 6 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया गया। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि जो स्वयं सहायता समूह स्कूल एवं आंगनवाडी केंद्रो पर नियमित एवं मीनू अनुसार भोजन नही दे रहे है उन्हे तत्काल हटाये। स्कूलो मे बने किचन षेड मे ही खाना बनवाये। सभी स्कूलो मे बच्चो को भोजन करने एवं दूध पीने के लिये बर्तनो की पर्याप्त व्यवस्था रखे। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला षिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी एवं डीपीसी श्री प्रजापति सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
आधार अपडेषन के लिये विद्यार्थियो को नही भेजे आधार केंद्र-कलेक्टर
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने विद्यार्थियो की परेषानी को देखते हुए षासन स्तर पर स्कूलो मे ही आधार अपडेषन की सुविधा करवाने के लिये चर्चा की। षासन स्तर से कहा गया है कि आधार अपडेषन कार्य मे विद्याथर््िायो का समय अनावष्यक बर्बाद न हो, इसके लिये अब स्कूलो मे ही आधार बनाने व सुधारने की व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी प्राचार्यो को निर्देष दिये है कि आधार कार्ड बनवाने, वेरिफिकेषन करवाने, त्रुटि सुधरवाने एवं मोबाईल नम्बर आधार से लिंक करने के लिये विद्यार्थियो को आधार केंद्र पर नही भेजे। एमपी आॅनलाइन कियोस्क संचालको से चर्चा कर उनसे समन्वय कर प्रोफाइल अपडेषन कार्य करवाया जाये। यदि एमपी आॅनलाइन से समन्वय/कार्य कराने मे कठिनाई आती है, तो समस्त दस्तावेज एकत्रित कर लोकसेवा केंद्रो पर भेजे। निर्देषो की अवहेलना करने पर संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बच्चो को स्कूलो मे दी गई स्वच्छता की जानकारी
झाबुआ । रानापुर विकास खंड अंतर्गत बेसलाईन टेस्ट एवं षाला की अन्य गतिविधियो का क्राॅस निरीक्षण सीएसी, बीएसी, एवं बीआरसी द्वारा अलग अलग दल बनाकर किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिषन के तहत आज कन्या षाला रानापुर मे स्वच्छता अभियान को लेकर बालिकाओ को समझाईष दी गई।
चना, मसूर अ©र सरस¨ं उपार्जन के लंबित प्रकरण¨ं का निराकरण करेंगे संभागायुक्त
- 10 जुलाई तक सभी लंबित प्रकरण¨ं का निराकरण करने के निर्देश
झाबुआ । प्रदेश में चना, मसूर एवं सरस¨ं का उपार्जन 10 अप्रैल से 9 जून तक किया गया था। उपार्जन का कार्य प्रदेश की अधिसूचित मंडिय¨ं में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया गया। राज्य शासन ने उपार्जन के लम्बित प्रकरण¨ं का आगामी 10 जुलाई 2018 तक निराकरण कराने के निर्देश जारी किये हैं। समर्थन मूल्य पर खरीदी के द©रान ऐसे पंजीकृत किसान जिन्हें ट¨कन जारी हुए किन्तु उपार्जित मात्रा प¨र्टल पर दर्ज नहीं ह¨ सकी। ऐसे पंजीकृत किसान जिन्हें आॅफलाइन ट¨कन जारी कर उनकी उपज का त©ल किया गया लेकिन त©ल की मात्रा प¨र्टल पर दर्ज नहीं ह¨ सकी है। इस तरह के लम्बित प्रकरण की सुनवायी अब संभागायुक्त कर सकेंगे। इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने आदेश जारी किये है। जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे पंजीकृत किसान जिन्ह¨ंने 9 जून के पहले चना,मसूर अ©र सरस¨ं की तुलाई त¨ करवा ली थी, लेकिन उपार्जन की मात्रा तकनीकी खामिय¨ं की वजह से अपल¨ड नहीं ह¨ सकीं थी। इन सब प्रकरण¨ं की सुनवायी अब संभागायुक्त करेंगे। समस्त संभागायुक्त¨ं क¨ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आई डी पासवर्ड दे दिये गये हैं। इसके साथ ही, इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर्स क¨ भी निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने इस संबंध में शुक्रवार क¨ संभागायुक्त¨ं अ©र पुलिस महानिरीक्षक¨ं की विडिय¨ कांन्फ्रेंस में यह निर्देश दिये है।
पाँच साल तक किराये के भवन में संचालित हो सकेंगे नये प्रायवेट कॉलेज
झाबुआ । प्रदेश में नये अशासकीय महाविद्यालय सत्र 2018-19 की मार्गदर्शिका में उल्लेखित प्रावधानों के तहत अधिकतम पाँच वर्ष तक किराये के भवन में संचालित किये जा सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में पाँच सत्रों के बाद किराये के भवन में महाविद्यालय संचालित करने की अनुमति नहीं है। प्रदेश के ऐसे अशासकीय महाविद्यालय, जिनके किराये के भवन में संचालन करने की पाँच वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है, को आयुक्त उच्च शिक्षा से स्वयं के भवन में स्थान परिवर्तन की विधिवत स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता दी जाएगी।
सहायक ग्रेड - 3 पद के लिए अंग्रेजी टायपिंग उत्तीर्ण होना जरूरी नहीं
झाबुआ । राज्य शासन ने पूर्व में जारी सम्बन्धित परिपत्र के सम्बन्ध में स्पष्ट किया है कि सहायक ग्रेड-3 अथवा समकक्ष पदों के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (सीपीसीटी) में केवल हिन्दी टायपिंग में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, अंग्रेजी टायपिंग में नहीं। यदि सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टायपिंग में क्वालिफाई नहीं कर पाता तो भी वह राज्य शासन में सहायक ग्रेड -3 व अन्य समकक्ष पद के लिए अनर्ह नहीं होगा। उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उक्त जानकारी देते हुए स्पष्ट किया गया है कि अंग्रेजी टायपिंग में क्वालिफाईड होना अभ्यर्थी की अतिरिक्त योग्यता मानी जा सकती है। तथापि यदि किसी पद के लिए अंग्रेजी टायपिंग आवश्यक है तो उसके लिए अंग्रेजी कम्प्यूटर टायपिंग की अनिवार्यता रहेगी।
डीएलएड में नियमित प्रवेश के लिये 12 जुलाई तक होंगे पंजीयन
झाबुआ । म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2018-19 में डीएलएड में नियमिति प्रवेश के लिये एडमिशन के लिये शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दौर में 12 जुलाई तक एमपी आॅनलाईन के जरिये रजिस्टेªशन होंगे। 16 जुलाई को सीट आवंटन व प्रवेश की पहली सूची जारी होगी। आवंटित सीटों पर आवेदकों का प्रवेश व अपगे्रडेशन के लिये 16 व 22 जुलाई तक की सुविधा दी है। 27 से 28 अगस्त तक आवंटित सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। इसमें वे छात्र रजिस्टेªशन करवा सकेंगे, जो पहले किसी वजह से नहीं करवा पाये थे। यहीं नहीं पहली सूची मे जिनका नाम नहीं आया था या फिर पसंद का काॅलेज अलाॅट नहीं हुआ, ऐसे छात्र दोबारा च्वाॅइस फिलिंग कर सकेंगे। अगले साल से डीएलएड चार साल का होगा।
स्वरोजगार ऋण उपलब्ध करवाने के लिये थांदला मे हुई बैठक
झाबुआ । जिले मे बेरोजगार युवक युवतियो को स्वरोजगार गतिविधियो से जोडने एवं षासन की विभिन्न योेजनाओ मे ऋण स्वीकृत करने के लिये लीड बैंक मैनजर श्री नरेन्द्र गोठवाल ने थांदला मे ब्लाक स्तरीय समिति की बैठक ली। बैठक मे संबंधित बैंको के मैनेजर एवं विभागीय अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे सभी अधिकारियो को निर्देष दिये गये कि वे षासन की योजनाओ मे ऐसे व्यक्तियो के ही प्रकरण तैयार करवाये जो पात्रता रखते है। बैंकर्स प्रकरण की जांच कर 15 दिवस मे प्रकरण मे ऋण स्वीकृत होगा या नही हो सकेगा, स्पष्ट कारण के साथ संबंधित विभागीय अधिकारी को लौटाये, ताकि षासन की योजनाओ मे ऋण स्वीकृत करने मे अनावष्यक विलंब ना हो। बैठक मे महाप्रबंधक उद्योग श्री इष्किया सहित बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
भारी-भरकम बिजली बिलों की चिन्ता से बलवन्त को मिली निजात, सी.एम. को दुआएं देते नहीं थकते बलवन्त
झाबुआ । मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने जिले के उन सैकडों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है जिनका दिन का चैन और रातों की नींद भारी-भरकम बिजली के बिलों से उड गई थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने इन श्रमिक और गरीब परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर ऐसे परिवारों के प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके लिये बिल माफी योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के बलवन्त ने मुख्यमंत्री जी को बार बार धन्यवाद दिया हैं। झाबुआ जिले मे बिल माफी योजनांर्तत 62 करोड से अधिक राषि के बिजली बिल माफ किये गये है। कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के बलवन्तसिंह पिता लालसिंह चैहान को जब झाबुआ में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 1 हजार 543 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो खुशी के मारे उसके मुंह से शब्द ही नहीं निकल रहे थे। चर्चा के दौरान बलवन्तसिंह ने बताया कि मै गरीब और विकलांग हुं और गरीबी रेखा के नीचे हुं। इस योजना से मेरे बिजली के बिल माफ हो गये है इससे मै बडा खुष हुं। मै मुख्यमंत्री जी को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद देता हुं।
पार्किग निषेध क्षेत्र मे वाहन खडे करने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना
- कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त भ्रमण कर अस्पताल एवं बस स्टैण्ड की पार्किंग व्यवस्था का लिया जायजा
झाबुआ । कलेक्टर एवं एसपी ने बस स्टैण्ड एवं जिला चिकित्सालय मे यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिये पार्किग व्यवस्था के लिये संयुक्त भ्रमण किया एवं संबंधित अधिकारियो केा आवष्यक निर्देष दिये। अस्पताल की पार्किग व्यवस्था के लिये अस्पताल के मुख्य गेट से एंबुलेंस एवं चिकित्सालय के अन्य षासकीय वाहनो के लिये ही प्रवेष रहेगा एवं दूसरे गेट से मरीजो के परिजनो के वाहनो का प्रवेष रहेगा। अव्यवस्थित एवं पार्किंग निषेध क्षेत्र मे वाहन पार्क करने वालो पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा। अस्पताल मे दूसरे गेट के पास खाली पडी जगह को पार्किग जोन बनाने के लिये पीडब्ल्यूडी विभाग के एई को निर्देष दिये गये। बस स्टैण्ड पर खाली पडी जगह मे पार्किग के लिये समतलीकरण का कार्य 2 दिवस मे करवाने के लिये सीएमओ नगर पालिका को निर्देष दिये गये। बस स्टैण्ड पर रोड के दोनो किनारे बैठकर फल विक्रय करने वाले व्यापारियो को सडक से दूर बैठकर व्यवसाय करने के लिये समझाईष दी गई ।
प्रभारी प्राचार्य हरिनगर कुषाल गणावा निलंबित
झाबुआ । विद्यार्थियो के आधार कार्ड अपडेषन कार्य के लिये जारी किये गये निर्देषो एवं अन्य पदीय कतव्र्यो के निवर्हन मे लापरवाही एवं उदानसीनता बरतने के कारण प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल हरिनगर विकासखंड थांदला श्री कुषाल गणावा को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय विकासखंड कार्यालय पेटलावद नियत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें