बेटियों को अवयेरनेस के साथ कॅरियर पर देना होगा विषेष ध्यान
- ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ पर बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख ने दिया बच्चों को आवष्यक मार्गदर्षन
- भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रादेषिक पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुई जिले की बैठक
झाबुआ। बुधवार को भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफूल्ल पारेख के साथ संगठन के मप्र अध्यक्ष शरद डोषी, आगामी प्रदेष अध्यक्ष दिलीप डोषी, प्रदेष महामंत्री विरेन्द्र नाहर, रिजन चेयरमेन विनोद छाबड़ा एवं संगठन के जैन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रमुख कमलेष बम का झाबुआ आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से स्थानीय न्यू पलाॅष कान्वेन्ट में संगठन के जिला पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद स्मार्ट ग्लर्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ विषय पर यहां विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने निराले एवं अनोखे अंदाज में आज की बेटियों की अपनी सुरक्षा स्वयं करने तथा अपने कॅरियर (भविष्य) के प्रति सजग रहने हेतु कहा। बीजेएएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख एवं उक्त सभी प्रादेषिक पदाधिकारी बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे झाबुआ पहुंचे। जहां उनका स्थानीय सज्जन रोड़ से न्यू पलाॅष कान्वेन्ट में आगमन हुआ। उनकी आगवानी पीजी काॅलेल झाबुआ के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी के साथ भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी तथा संस्था प्रधान एवं कार्यक्रम संयोजक संतोष प्रधान ने की।
संगठन द्वारा जिले में किए गए कार्यों की प्रसंषा की
बाद यहां स्कूल के हाॅल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख एवं आए अन्य प्रादेषिक के साथ जैन संगठन के जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। संगठन के पदाधिकारियों संरक्षक यषवंत भंडारी के साथ जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, योगेन्द्र नाहर, आरके लालन, कांतिलाल पगारिया, प्रमोद भंडारी आदि उपस्थित थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री संघवी ने बाहर से पधारे अतिथियों का संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। जिसमें विषेष रूप से जिले के रायपुरिया क्षेत्र में किए गए विषाल रक्तदान षिविर में 324 यूनिट रक्त एकत्रित किए जाने एवं इस षिविर में हर वर्ग द्वारा सहभागिता कर रक्तदान करने से अवगत करवाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कार्य की सराहना की एवं संगठन से कहा कि आगामी दिनों में आप इस ओर से विषाल स्तर पर रक्तदान षिविर आयोजित कर तय करे कि इस दौरान कम से कम 500 यूनिट रक्तदान एकत्रित कर विषेष रेकार्ड हासिल किया जाए। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख ने कहा कि उनकी मंषा है कि यदि झाबुआ जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं का एकसाथ समागम होता है तो वह इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय स्तर के काउंसलर को झाबुआ बुलवाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्षन देना चाहते है, इसके लिए उन्होंने संगठन से कहा कि इसकी रूपरेख आप आगामी समय में बनाने के प्रयास करे। संगठन की अब तक की सारी गतिविधियों को जानने के बाद एवं समीक्षा पश्चात् श्री पारेख एवं अन्य प्रादेषिक पदाधिकारियों ने प्रसंषा व्यक्त की।
दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ शुभारंभ
इसके पश्चात् स्मार्ट ग्र्लस अंतर्गत ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ विषय पर कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख के साथ अन्य प्रादेषिक पदाधिकारी थे। अध्यक्षता पीजी काॅलेज अध्यक्ष श्री भंडारी ने की। विषेष अतिथि के रूप में थांदला से पधारे वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कांकरिया, इंदौर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मौजूूद थी। शुभारंभ मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी ने दिया। अतिथियों का स्वागत झकनावदा से आए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट एवं प्रदेष प्रभारी किर्तीष जैन, संभागीय सचिव अरविन्द राठौर, बीजेएस के जिला प्रवक्ता निखिल भंडारी, सोषल वेलफेयर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष दौलत गोलानी आदि ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय श्री पारेख का पुष्प गुच्छ देंकर एवं शाल ओढ़कार सम्मान बीजेएस के जिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया। वहीं श्री भंडारी को राज्य शासन द्वारा गठित जिला बाल कल्याण समिति एवं मप्र लघु संवर्धन बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर उनका भी पुष्पमाला एवं शाल ओढ़ाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख के साथ अन्य प्रादेषिक पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
कम उम्र में विवाह ना करे
इसके पश्चात् राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख ने कार्यषाला में उपस्थित न्यू पलाॅष कान्वेन्ट, इंदौर पब्लिक स्कूल, आदर्ष विद्या मंदिर की छात्राओं को अपना बौद्धिक दिया। जिसकी शुरूआत उन्होंने छात्राओं के जीके (जनरल नालेज) से की। उन्होंने छात्राओं से पूछा कि कप का हेंडल किस साईड होता है, जिस पर कुछ छात्राओं ने लेफट, राईट उत्तर दिया, बाद उन्होंने बताया कि कप का हेंडल हमेषा आउट साईड (विपरित दिषा) में होता है। इसके साथ ही उन्होंने आज के समय में देष में स्कूली छात्राओं एवं नन्हीं बालिकाओं के साथ हो रहंी बलात्कार, हत्या जैसी कई अन्य घिनौनी हरकतों पर चिंता व्यक्त करते हुए उपस्थित छात्राओं को समझाईष दी कि आपको अपनी अवेयरनेस (सुरक्षा) समय करना होगी, दूसरो पर निर्भर रहने की बजाय आपने कुछ कोडवर्ड एवं आवष्यक टिप्स बताकर छात्राओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने की बात कहीं। साथ ही कहा कि आप कम उम्र में विवाह ना करे। बालिग 18 वर्ष के बाद एवं कैरियर बनाने के बाद ही विवाह बंधन मंे बंधे। करीब पौने घंटे तक श्री पारेख ने छात्राओं का हंसते-गुदगुदाते हुए जीवन जीने के दौरान कई महत्वूर्ण चीजों का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुरेषचन्द्र जैन सकलेचा, महिलाओं में श्रीमती शोभना कांकरिया, श्रद्धा जैन, मंजु जैन, सुनिता जगावत, प्रेमलता पोरवाल आदि उपस्थित थी। कार्यषाला का सफल संचालन भारतीय जैन संगठन के जिला प्रवक्ता निखिल भंडारी ने किया एवं अंत में आभार कार्यक्रम संयोजक डाॅ. संतोष प्रधान ने माना। समापन पर सभी छात्राओं को स्वल्पाहार का वितरण किया गया।
10 अगस्त को आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा श्याम सेवा ग्रुप की भजन संध्या का होगा आयोजन
- 27 अगस्त को आसरा के बेनर तले त्रिवेणी परिवार जागृति यात्रा शहर में निकाला जाएगी
- 23 जुलाई को पूरे देष की साईकिल से यात्रा कर रहीं बालिका का शहर में किया जाएगा भव्य स्वागत
- आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार रात 8.30 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर हुआ। जिसमें इस बार कई कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान कर उनकी तिथि भी तय की गई। इस बैठक में अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए और संयुक्त रूप से तय किया गया कि 10 अगस्त को आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा श्याम सेवा ग्रुप की भजन संध्या का आयोजन पैलेस गार्डन पर किया जाएगा। 27 अगस्त को जिलेभर में निकाली त्रिवेणी परिवार जागृति यात्रा झाबुआ में आसरा ट्रस्ट के बेनर तले निकलेगी। इसके साथ ही विषेष कार्यक्रम में 23 जुलाई को पूरे देष में साईकिल से यात्रा कर रहीं बालिका के झाबुआ आगमन पर उनका पूरे शहर की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट से जुड़ने वाली तीन मातृ शक्तियों का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में अतिथि के रूप में जिला आजाद साहित्य के अध्यक्ष डाॅ केके त्रिवेदी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेेनेजिंग ट्रस्ट यषवंत भंडारी, संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी, रोटरी क्लब के बेस्ट प्रेसिंडेट अर्वाड से सम्मानित उमंग सक्सेना, आसरा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक विरेन्द्रसिंह ठाकुर उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत आसरा ट्रस्ट की ओर से सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीर कुषवाह, सचिव सुनील चैहान, इंदरसेन संघवी, प्रकाषचन्द्र जैन, अषोक शर्मा, प्रियेष कोठारी, मनोज पाठक, ओमप्रकाष शर्मा, सुधीर रूनवाल, पं. द्विजेन्द्र व्यास, श्री पाटीदार, एचसी टेलर, अषोक कटकानी, कमलेष सोनी, अतिषय देषलहरा, श्याम चंदेल आदि द्वारा किया गया।
नवीन सदस्याओं का किया गया स्वागत
इस अवसर पर आसरा ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण करने वाली तीन मातृ शक्ति पवित्रा भावसार, राजकुमारी देषलहरा एवं सुश्री अनिला बेस का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत ट्रस्ट की महिलाओं में आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, चंचला सोनी, हसुमति परिहार, लीना नागर, भारती राठौर, त्रिलोत्तमा ठाकुर के साथ अतिथि में श्रीमती भारती सोनी ने किया। तीनों मातृ शक्ति का परिचय ट्रस्ट के संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने दिया।
10 अगस्त को होगी भजन संध्या
इस अवसर पर ट्रस्ट की महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती चंचला सोनी ने सुझाव व्यक्त किया कि उनकी पिछले लंबे समय से मंषा है कि झाबुआ में श्याम सेवा ग्रुप की भजन संध्या का आयोजन किया जाए। यह ग्रुप पूरे देष में कम राषि में भजन संध्या का आयोजन करता है, हाॅल ही में इस ग्रुप की भजन संध्या रंभापुर में हो रहीं है। यदि झाबुआ में भी इस भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, तो शहर में धर्म के प्रति आस्था का अलख जागृत होगा। इस पर ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी ने सहमति व्यक्ति करते हुए श्रीमती सोनी के प्रस्ताव को सदन में पारित किया। 10 अगस्त को आसरा ट्रस्ट द्वारा स्थानीय पेलेस गार्डन पर श्याम सेवा ग्रुप, जो खाटु श्यामजी से है, द्वारा भजन संध्या की जाएगी।
पूरे देष में बालिका दे रहीं बेटी बचाओ बेढ़ी पढ़ाओ का संदेष
इस अवसर पर रोटरी क्लब के उमंग सक्सेना ने बताया कि हरियाणा की रहने वाले एक बालिका, जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का ध्वज लेकर एवरेस्ट की चढ़ाई की है। साथ ही उसे हरियाणा ने ब्रांड एंबेसेडर बनाया है, ऐसी बालिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ध्वज लेकर पूरे देष की करीब 5 हजार किमी की यात्रा साईकिल से तय कर रहीं है। वह प्रतिदिन 180 किमी का सफर तय करती है। उक्त बालिका का 23 जुलाई को झाबुआ आगमन हो रहा है। वह गुजरात के दाहौद तरफ से होते हुए दिलीप क्लब से शहर में प्रवेष करेगी और यहां विजय स्तंभ तिराहा, जिला चिकित्सालय एवं मुख्य बाजार, राजवाड़ा चैक होते हुए हाथीपावा पहाड़ी पर उनके साथ सभी सामाजिक संगठनों द्वारा मिलकर पौधारोपण किया जाएगा। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब के बेनर तले होगा। श्री सक्सेना ने इसमें आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट को भी सहभागी बनकर बालिका का पुष्पामालाओं से स्वागत करने का आव्हान किया।
27 अगस्त को त्रिवेणी परिवार जागृति यात्रा
जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक विरेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया कि 27 अगस्त को त्रिवेणी परिवार जागृति यात्रा जिले में निकाली जाएगी, जिसमें करीब 300 लोग शामिल रहेंगे। यह यात्रा जिले के 6 विकासखंडों से निकलेगी। झाबुआ के राजवाड़ा चैक पर यात्रा का समापन होगा। झाबुआ में यह कार्यक्रम आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के बेनर तले करने की बात श्री ठाकुर ने उपस्थित सदन में समक्ष रखी, जिसे आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक सचिव राजेष नागर ने इस प्रस्ताव को पास किया।
23 जुलाई को आजाद चैक पर सहभागिता करने का आव्हान
जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी ने बताया कि 23 जुलाई को साहित्य परिषद् द्वारा सुबह 9 बजे आजाद चैक पर आजाद की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया जाएगा एवं शाम को पैलेस गार्डन पर आजाद रत्न अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन होगा, इस आयोजन में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से शामिल होने का आव्हान किया।
नगर परिवहन सेवा एवं यात्रा करने पर चर्चा
इसके साथ ही इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने ट्रस्ट के स्थायी प्रकल्प शहर में नगर परिवहन सेवा को अतिषीघ्र अंतिम रूप प्रदान करने के साथ आगामी दिनों में ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा की जाने वाली पंचमणि एवं मांडू की यात्रा के संबंध में भी विचार-विर्मष हुआ। इस अवसर पर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी को हाॅल ही में सोषल वेलफेयर एसोसिएषन का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका सभी अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। अंत में आभार ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने माना।
जिला सेवादल की बैठक 22 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में होगी
झाबुआ । जिला सेवादल की एक विशेष बैठक का आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2018 रविवार को दोपहर 12.30 बजे से स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आहत की गई है। जिला सेवादल के अध्यक्ष राजेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से जिला सेवादल का संगठनात्मक विस्तार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठक श्री योगेश यादव के झाबुआ जिले के आगमन की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी एवं नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सेवादल की भूमिका एवं जिम्मेदारी को लेकर भी एक विशेष रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में जिला कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस के मुख्य संगठक के पदाधिकारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस की कार्यसमिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्थायी सदस्य एवं अरूण यादव जी को सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्रीय सांसद भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने दी बधाई
झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय कार्यसमिति की घोषणा की गई है जिसमें मध्यप्रदेश से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोंपी गई है। सिंधिया को कांग्रेस कार्यसमिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव जी को केंद्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, उपाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, हनुमंत सिंह डाबडी, रूपसिंह डामोर, नगीन शाह, मानसिंह मेडा, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, यामीन शेख, अग्निनारायण सिंह, नरेन्द्रपालसिंह सलुनिया, गेंदाल डामोर, कैलाश डामोर, फतेसिंह भाभर, केमता डामोर, भूरसिंह अजनार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, साबीर फिटवेल, कांग्रेस महामंत्री सुरेश मुथा, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, सलीम शेख, अलीमुद्दीन सैयद, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेढ, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष मनीष बघेल, कांग्रेस नेता बंटु अग्निहोत्री, गौरव सक्सेना, वसीम सैयद, विजय भाभर आदि ने बधाई देते हुए श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिला बाल कल्याण समिति के नवीन अध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण
- जिला महिला सषक्तिकरण विभाग की ओर से किया गया सभी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत
झाबुआ। राज्य शासन द्वारा किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 27 की उपधारा (1) तथा (2) (सहपठित नियम 2016 का नियम 88(10)) द्वारा प्रदत्त शक्तियां प्रदान करते हुए झाबुआ जिले में जिला बाल कल्याण समिति में नवीन अध्यक्ष एवं सदस्यों को पदांकित किया है। जिसमें अध्यक्ष पद की जवाबदारी श्रीमती निवेदिता मुकुल सक्सेना को देने के साथ साथ सदस्यों में यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार एवं श्रीमती ममता तिवारी को शासन द्वारा दायित्व सौंपा है। राज्य सरकार से नवीन अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए नामों की अधिसूचना जारी कर उक्त राजपत्र महामहिम राज्यपाल के नाम से एवं आदेष पीके ठाकुर उप सचिव से जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को दोपहर 1.30 बजे जिला महिला सषक्तिकरण विभाग में अपने पदों का चार्ज लेने के लिए श्रीमती निवेदिता सक्सेना के साथ यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार एवं श्रीमती ममता तिवारी पहुंचे। जहां सषक्तिकरण विभाग में संचालित जिला बाल कल्याण समिति के कार्यालय में बैठकर अध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों ने विधिवत् पदभार ग्रहण किया। पदभार महिला सषक्तिकरण अधिकारी बीएस बघेल ने ग्रहण करवाया।
पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत
बाद श्रीमती सक्सेना के साथ श्री भंडारी, श्री पंवार एवं श्रीमती पंवार का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल के साथ विभाग के चेतन तिवारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किया गया। श्री बघेल ने सभी का मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति की नवीन अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना एवं सदस्य यषवंत भंडारी ने श्री बघेल को निर्देषित किया कि समिति के कार्यालय पर अतिषीघ्र रंग-रोगन करवाकर कार्यालय के बाहर सूचना बोर्ड अतिषीघ्र लगाया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक मुकुल सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब उपाध्यक्ष दौलत गोलानी के साथ विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
गरीब परिवार की लाडली बिटिया को उपचार हेतु किया जिला चिकित्सालय में भर्ती
- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने किया मानवता का एक ओर कार्य
झाबुआ। जिले की ग्राम पंचायत बखतपुरा के ग्राम बोरिया में अत्यंत निर्धन परिवार में जन्मी लाडली लक्ष्मी कु. रिना पिता नाहरसिंह मेड़ा (उम्र 10 वर्ष), जो की दोनो पैरो से विकलांग है। रिना पैरो से विकलांग होने से वह घुटनांे के बल जमीन पर घसीट कर घर के आंगन में घुमती थी, जिसके कारण उसके घुटनों में धूल मिट््टी से इंफेक्षन व गहरे घांव हो गए थे। रिना के रिष्तेदार ने इसकी जानकारी जब राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट को दी, उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर बालिका को झकनावदा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार पश्चात् 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भिजवाया। जहां उसका उपचार शुरू हो गया है। आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष श्री कुमट ने बताया कि कु. रिना के माता-पिता की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने से अभिभावक उसका उचित उपचार करवाने में असक्षम थे। वह गांव में कच्चे मकान में निवास करते है। रिना पिछले करीब दो माह से इस दर्द को सहन कर रही थी। बालिका को पिछले दो दिनो से दर्द अधिक बढ़ने के कारण भोजन ग्रहण करना भी मुष्किल हो गया था और बोलने में भी ददर्ज होने से मन ही मन में घुटन एवं असहनीय दर्द महसूस कर रही थी।
मोबाईल से सूचना देकर मद्द मांगी
यह बात जब रिना के रिष्तेदार कु. गजरी डामोर निवासी ग्राम सेमलिया को पता चली तो उसने तुरंत राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के श्री कुमट से मोबाईल पर बात कर सारी स्थिती से अवगत करवाया एवं आयोग की ओर से उनकी मद्द करने हेतु कहा। जिसके बाद आयोग की टीम के संभागीय सचिव अरविन्द राठौर, आनंद सोलंकी, श्रीमती बुलबुल व्होरा, विजय पटेल, षुभम् कोटडिया, जमनालाल चैधरी, प्रवीण बैरागी, उत्तम गेहलोत, नरेन्द्र राठौड़ ने बोरिया पहुंच कर लाडली लक्ष्मी कु. रिना के हाल जाने एवं पाया कि रिना के पैरो के साथ-साथ उसके हाथ पर भी सूजन बढ़ गई है। ।
108 से जिला चिकित्सालय भिजवाया
जिसके बाद टीम ने झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाॅ. एमएल चैपड़ा से मिलकर चर्चा की। जिस पर डाॅ. चैपड़ा ने बताया की रिना की हालत ठीक होने से उसे 108 वाहन बुलवाकर जिला चिकित्सालय झाबुआ रेफर किया। जहां मुख्य स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीएस चैहान से श्री कुमट द्वारा चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रिना का वार्ड में भर्ती कर उपचार प्रारंभ कर दिया है। मानवाधिकार आयोग के मानवता के इस कार्य की पीडिता के अभिभावकों ने प्रसंषा की है।
सौभाग्य योजना के हितग्राहियो ने सुना प्रधानमंत्री जी का सीधा संवाद
झाबुआ । देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देष भर के सौभाग्य योजना के हितग्राहियो से चर्चा कर उनसे घर मे आये उजाले के बारे मे पूछा। मध्यप्रदेष के झाबुआ जिले के सौभाग्य योजना के हितग्राहियो ने एनआईसी कक्ष झाबुआ मे उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जी के हितग्राहियो से किये गये संवाद एवं उनके घर मे सौभाग्य योजना की वजह से आई विद्युत कनेक्षन की कहानी को सुना।
20 जुलाई को 44,757 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप राशि
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विगत 11 जून को की गई घोषणा के अनुसार प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा पहली बार में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण करने वाले शेष 44 हजार 757 विद्यार्थियों को 20 जुलाई को लैपटॉप राशि का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री स्वयं जबलपुर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र के साथ लैपटॉप खरीदने की राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री के जबलपुर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा दोपहर 1 बजे सभी जिलों में किया जायेगा। जिला-स्तरीय लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम संभागीय मुख्यालय में आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, अन्य निर्वाचित जन-प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पात्र विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि और प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया जायेगा।
कल्लू को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ । झाबुआ जिले के रामा तहसील के ग्राम रोटला में रहने वाली ष्यामा पिता कल्लू की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक ष्यामा के वैध वारिस उसके पिता कल्लू पिता झीतरा मावी, निवासी रोटला को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस कल्लू निवासी रोटला को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।
जिले में 24 घण्टो मे 9.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 301.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 9.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 8.0 मि.मी., रामा में 15.1 मि.मी., पेटलावद मे 1.4 मि.मी., थांदला मे 2.5 मि.मी., मेघनगर मे 27.0 मि.मी., राणापुर मे 0.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 430.8 मि.मी., रामा में 296.1 मि.मी., पेटलावद मे 285.2 मि.मी., थांदला मे 2.5 मि.मी., मेघनगर मे 283.2 मि.मी., राणापुर मे 245.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 352.0 मि.मी., रामा में 397.3 मि.मी., पेटलावद मे 292.0 मि.मी., थांदला मे 176.3 मि.मी., मेघनगर मे 282.0 मि.मी., राणापुर मे 325.6 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।
रोजगार मेला 25 जुलाई को निजी कंपनियां द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का करेगी चयन
झाबुआ । जिला प्रषासन द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जुलाई 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। रोजगार मेले मे निजी कंपनियो द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का चयन किया जायेगा। मेले मे आने वाली कंपनियो द्वारा 5वी पास से लेकर स्नातक स्तर तक षैक्षणिक योग्यता वाले युवक युवतियो को सेलेरी 8000 से 18000 रुपये तक की जाॅब आॅफर की जायेगी। मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता उपरोक्तानुसार हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने आज बैठक लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया कि मेले मे कंपनी वार पंजीयन काउंटर लगाये जाये, कंपनी की मांग अनुसार ही योग्यता रखने वाले युवक युवतियो को संबंधित कंपनी के काउंटर पर भेजा जाये। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये।
एक्स-रे संस्थाअ¨ं का पंजीयन न ह¨ने पर ह¨गी दण्डात्मक कार्रवाई
झाबुआ । ल¨क स्वास्थ्य अ©र परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश के सभी एक्स-रे अ©र इमेजिंग उपकरण¨ं के संचालक¨ं से 15 दिन के भीतर एईआरबी प¨र्टल में पंजीयन करवाने क¨ कहा है। पंजीयन के बाद इसकी जानकारी अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अ©र स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय क¨ भी आवश्यक रूप से देने क¨ कहा गया है। सभी नैदानिक एक्स-रे संस्थाअ¨ं द्वारा एईआरबी में पंजीयन अ©र लायसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ ने बताया कि देश में अपंजीकृत नैदानिक एक्स-रे उपकरण परमाणु ऊर्जा नियामक द्वारा सील किये जा रहे हैं। अपंजीकृत नैदानिक एक्स-रे का उपय¨ग करना परमाणु ऊर्जा (विकिरण सुरक्षा) नियम-2004 में दण्डनीय अपराध है। अतरू सभी एक्स-रे अ©र इमेजिंग उपकरण¨ं के संचालक जल्दी से जल्दी प¨र्टल पर पंजीयन करवायें।
23 जुलाई को छात्रावासों/आश्रमों में मनाया जायेगा प्रवेश उत्सव
झाबुआ । जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जातीय कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त छात्रावासों/आश्रमों में 23 जुलाई को प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री गणेष भाबर ने बताया कि प्रवेश उत्सव के दौरान सांस्कृति कार्यक्रम, खेलकूद, रंगोली, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभाशाली विद्यार्थियो एवं उनके पालकों को सम्मानित किया जायेगा।
फसल गिरदावरी के निर्देश
झाबुआ । फसल गिरदावरी प्रतिवर्ष की जाने वाली एक महत्वपूर्णं प्रक्रिया है जो कि वर्ष में दो बार खरीफ एवं रबी सीजन की बुवाई के पश्चात् की जाती है एवं भू-अभिलेखों में दर्ज की जाती है प्रचलित पद्धति में कई बार जानकारी समय में अद्यतन नहीं होने या गलत हो जाने पर कई बार कृषक उन्हें प्राप्त होने वाले लाभों से वंचित रह जाते हैं। इन्ही बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए फसल गिरदावरी संबंधी एप्लीकेशन का विकास मैप आई.टी. के सहयोग से राजस्व विभाग म.प्र. शासन द्वारा किया गया है। इस एप को मोबाईल फोन में उपलोड कर लोकेशन ऑन करना पडेगा जिसके बाद इसमें ऑनलाईन जानकारी अपलोड होगी। जैसे ही जानकारी सर्वर पर अपलोड होगी, संबंधित कृषक को उसे मोबाईल नंबर पर उससे संबंधित खसरों में फसल गिरदावरी के अंतर्गत दर्ज की गई जानकारी जिसमें बोवाई के अतिरिक्त वृक्षारोपण मकान या अन्य निर्माण आदि से संबंधित विवरण एसएमएस के माध्यम से भेजी जावेगी जिसमें एक ओटीपी भी होगा जब पटवारी द्वारा यह ओटीपी एप में डाला जावेगा तभी जानकारी को अंतिम माना जावेगा। फसल गिरदावरी कार्य पटवारी मौका मुआयना किए बगैर कोटवार और किसानों से पूछकर रिकार्ड अपडेट कर लेते थे इसे देखते हुए मोबाईल एप से गिरदावरी का फैसला लिया है इस एप को मोबाईल फोन में अपलोड कर लोकेशन ऑन करनी पडेगी जिसके बाद इसमें ऑनलाईन जानकारी अपलोड होगी जिससे की राजस्व विभाग के पास सटीक जानकारी दर्ज होगी।
क्रीड़ा परिसर इंदौर में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 जुलाई को
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा इंदौर में संचालित आदिवासी क्रीडा परिसर में सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु परीक्षा होगी। शारीरिक पात्रता चयन परीक्षा 23 जुलाई 2018 को प्रातः 10 बजे से आदिवासी क्रीड़ा परिसर शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिमनबाग इंदौर में आयोजित की जा रही हैं। इस पात्रता परीक्षा में 100 मीटर तथा 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद एंव गोलाफेंक की पात्रता का परीक्षण तथा बैटरी, मोटर टेस्ट लिया जायेगा। इस परीक्षा में कक्षा 6 के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 1 जनवरी को 10 वर्ष तक उम्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। क्रीडा परिसर में प्रवेश के इच्छुक अनुसूचित जनजाति विद्यार्थी शारीरिक पात्रता परीक्षा में गत परीक्षा की अंकसूची जाति प्रमाण-पत्र, शारीरिक स्वस्थता का चिकित्सा प्रमाण-पत्र सहित चयन परीक्षा में सीधे उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी श्री जिग्नेश सेवक अधीक्षक मो. नं. 9893433178 पर संपर्क कर सकते हैं। क्रीडा परिसर में निःशुल्क आवास, भोजन एवं खेल सुविधायें उपलब्ध कराई जाती हैं। चयनित विद्यार्थियों को शारीरिक स्वस्थता का चिकित्सा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
लेटरल एंट्री से बी.ई, एम.बी.ए. के द्वितीय वर्ष में प्रवेश
झाबुआ । लेटरल एंट्री के माध्यम से बी.ई, बी.फार्मेसी, एम.सी.ए. पाठ्यक्रमों में द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) और बी.ई. अंशकालिक पाठयक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रथम चरण में अर्हकारी परीक्षा की मेरिट पर आधारित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से एक अगस्त को शाम 3 बजे तक होगा। दस्तावेजों की सत्यापन और इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का चयन भी एक अगस्त तक होगा। कॉमन मेरिट सूची 2 अगस्त को जारी होगी। आवंटन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन और आवंटित संस्था में प्रवेश 4 से 8 अगस्त तक होगा। संस्था स्तर की कांउसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 से 14 अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 13 से 14 अगस्त तक होगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें निजी संस्था आवंटित हुई है और आवंटन से पूर्व दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें आवंटित संस्था में प्रवेश की कार्यवाही करने से पहले सहायता केन्द्र से दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अनिवार्य है। काउंसलिंग के किसी भी चरण में प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करने के अंतिम दिनांक, समय से आवंटन जारी होने तक प्रवेश निरस्तीकरण की सुविधा आवंटित संस्था, सहायता केन्द्र पर उपलब्ध नहीं रहेगी। प्रवेश नियम, विस्तृत समय-सारणी, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका, काउंसलिंग प्रक्रिया, अधिकृत सहायता केन्द्रों की सूची आदि वेबसाइट ूूूण्कजमउचबवनदेमससपदहण्वतह तथा कजमण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। सम्पर्क फोन नं. 07554036802 है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिये आधार अनिवार्य है।
महामारी और बडी दुर्घटना से निपटने एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू
- एसएमएस द्वारा स्थानीय प्रशासन को भेजा जायेगा एलर्ट
झाबुआ । लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने महामारी और बडी दुर्घटना में लोगों की जीवन-रक्षा के लिये एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू किया है। विभाग द्वारा प्रणाली में आपातकालीन 108 सेवा को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाया जायेगा। प्रणाली में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल-सेंटर से एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला-स्तर पर महामारी और बडी दुर्घटना होते ही सूचित किया जायेगा। समय पर सूचना मिलने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा सकेगी। समय पर उपचार मिलने से जीवन क्षति को रोकने में मदद मिलेगी। 108 कॉल-सेंटर में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं (इमरजेंसी केसेस) का वर्गीकरण किया गया है। इसके आधार पर दुर्घटना की गंभीरता और आवश्यक समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से महामारी और बडी दुर्घटना से निपटने के त्वरित प्रयास किये जायेंगे।
समाज कार्य स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम लेखन की समीक्षा 26 जुलाई को
झाबुआ । उच्च शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में समाज कार्य स्नातक (सामुदायिक नेतृत्व और सतत विकास) पाठ्यक्रम का लेखन कार्य किया जा रहा है। पाठ्यक्रम लेखकों की समीक्षा बैठक 26 जुलाई को रखी गयी है। बैठक में सहभागिता करने वाले विषय-विशेषज्ञों को कार्यमुक्त करने के लिये विश्वविद्यालय के कुल सचिव और प्राचार्यों को निर्देश जारी किये गये हैं।
भंडार क्रय नियम में संशोधन
झाबुआ । मंत्रि-परिषद ने सामान्य उपयोग की सामग्री और सेवाएँ लेने के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित जैम पोर्टल (गव्हर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) का उपयोग करने के लिए म.प्र भण्डार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम 2015 में संशोधन कर म.प्र भण्डार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम 2017 का अनुमोदन षासन द्वारा किया गया है।
आगामी 10 वर्ष के लिये म.प्र रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के पक्ष में
- प्रतिभूतिकरण करने का निर्णय षासन द्वारा लिया गया
झाबुआ । मंत्रि-परिषद ने म.प्र राजमार्ग निधि में प्राप्त होने वाले राजस्व की राशि का वित्तीय वर्ष 2018-19 से आगामी 10 वर्ष के लिये म.प्र रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के पक्ष में प्रतिभूतिकरण करने का निर्णय लिया। इसका उपयोग कार्पोरेशन द्वारा निर्माणाधीन और नवीन राज्य राजमार्गों तथा मुख्य जिला मार्गों के लिए किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बाल ह्दय योजना ने बचाया मांगीलाल का जीवन
- निजी अस्पताल मे निःषुल्क हुई ह्दय मे छेद की सर्जरी
झाबुआ । झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुटतालाब का मांगीलाल जैसे जैसे बडा होने लगा। माता पिता को उसके जीवित नही रहने का भय सताने लगा। क्योकि मांगीलाल को सांस फूलने की बीमारी हो गई थी। वह अपने बाकी दोस्तो की तरह जी भरके खेल नही पाता था। थोडा भागने दौडने पर ही उसकी सांस फूलने लगती और वह हाफने के कारण खेलते खेलते रूक जाता। उसकी यह हालत देख माता पिता की चिंता बढ जाती। गांव की स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि इस तरह के लक्षण ह्दय संबंधी बीमारी के होते है। ऐसे लक्षण दिल मे छेद की बीमारी के कारण होते है। एक दिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने मांगीलाल के पिता को जिला चिकित्सालय झाबुआ मे मांगीलाल की जांच करवाने के लिये भेजा। डाॅक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो वह ह्दय रोग से ग्रसित पाया गया। जिला अस्पताल झाबुआ से स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत मांगीलाल को जांच एवं इलाज के लिये इंदौर रैफर किया गया। मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना के तहत इंदौर के अरबिंदो अस्पताल मे मांगीलाल की निःषुल्क जांच की गई तथा दिल के छेद की सफल सर्जरी षासकीय खर्च पर हुई। मांगीलाल के पिता नाथिया गोयल ने बताया कि मांगीलाल को दिल मे छेद की बीमारी है। ऐसा सुनकर मानो हम पर मुसीबतो का पहाड टूट पडा। नाथिया ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि वह बेटे का आॅपरेषन करवा पाता। ऐसे मे मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना उनके लिये वरदान साबित हुई और बेटे मांगीलाल को जीवनदान मिला। मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना नही होती और सही समय पर मांगीलाल का ईलाज नही हो पाता तो षायद आज मांगीलाल जीवित नही बचता। हम जैसे गरीब परिवारो के लिये षासन की यह योजना किसी वरदान से कम नही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें