झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जुलाई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई

देश का बेरोजगार युवा अपने आपको केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के कारण ठगा-सा महसूस कर रहा है:- डॉ. विक्रांत भूरिया

jhabua news
झाबुआ । 2014 में आम चुनाव के पहले नरेन्‍द्र मोदी जी ने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन आज जमीनी सच्‍चाई इससे काफी दूर की कोड़ी नजर आ रही है। इस मुद्दे से घिरी भाजपा समर्थित केन्‍द्र सरकार बेरोजगार युवाओं के आक्रोश का शिकार हो रही है। देश के बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। किंतु केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा देश की जनता के सामने मुद्रा योजना का बखान कर गुमराह करने का प्रयास कर रही है। वर्तमान में कंेन्‍द्र सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने के मुद्दे पर  काफी पिछड़ी हुई है। एक तरफ देश का युवा बेरोजगार नौकरी की आश में दर-दर भटक रहा है वहीं नरेन्‍द्र मोदी जी कागजों पर लोन एवं अन्‍य माध्‍यमों का हवाला देते हुए आकड़ों को दर्शा कर कागजी कार्यवाही कर रहे हैं। उक्‍त आरोप एआईसीसी सदस्‍य एवं जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से लगाया है। डॉ.भूरिया ने कहा कि आज देश में करोड़ों की संख्‍या में पोस्‍ट ग्रेजुएट, इंजीनियर, एमबीए तथा पीएचडी हॉल्‍डर एवं ग्रेजुएट बेरोजगार होकर रोजगार की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं। जहां भी कोई विज्ञप्ति निकलती है तो वहां सरकार आवेदन फीस के नाम पर करोड़ों रूपया वसुल करते है और वहीं कुछ 100-200 की संख्‍या में लोगों को रोजगार देते हैं। इन युवाओं का पैसा केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकारे स्‍वयं हजम कर रही है। कई बेरोजगार युवाओं के पास तो आवेदन शुल्‍क देने तक के पैसे नहीं है। वे इधर-ऊधर से उधारी कर बड़ी मुश्किल से आवेदन फीस जुटा पाते हैं उसके बाद भी उन्‍हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कई युवाओ को तो अपना परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। कई बेरोजगार युवा आत्‍महत्‍या जैसे कदम उठा कर अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर चुके हैं किंतु केन्‍द्र व राज्‍य सरकारों पर इनका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। वे संसद एवं विधानसभाओं में झुठे आंकड़े दर्शाकर देश को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्र की सरकार देश के प्रतिभावान छात्रों के साथ थेलागाड़ी, ऑटोरिक्‍शा, किराना की दुकान आदि पर लोन देकर उनकी प्रतिभा एवं योग्‍यता के साथ खिलवाड़ कर रही है। डॉ.भूरिया ने केन्‍द्र व राज्‍य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केन्‍द्र सरकार ने युवाओं के लिए एक कार्य अच्‍छा किया है कि इंटरनेट सुविधा सस्‍ती कर युवाओं को बेरोजगारी का एकहसास नहीं होने दिया जा रहा। डॉ.भूरिया ने आगे कहा कि बेरोजगार युवाओं की तेजी से बड़ती संख्‍या देश के लिए खतरे की घंटी है और वर्तमान की सरकार इस पर कोई भी खास ध्‍यान नहीं दे रही है। आज इन्‍हीं युवाओं ने पिछले चुनाव में सरकार बनाने में भाजपा की मदद की थी किंतु वे अब अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहे हैं एवं आने वाले चुनाव में ऐसी सरकार को वोट देना चाहेंगे जो सरकार वादे करती है और उसे निभाने के लिए पूर्णतः संकल्पित रहती है। वर्तमान में ये युवा बेरोजगार लोग कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे है। उन्‍हें मालूम हो गया है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो कहती है उसे पूरा करने में अपना संपूर्ण समय लगा देती है तथा लोगों की समस्‍याओं का निराकरण करने में प्रयासरत रहती है। डॉ. भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से अनुरोध किया है कि वे देश की युवा शक्ति की प्रतिभा का उपयोग पकोड़े तलने के बजाए देश निर्माण में करेंगे तो देश काफी तेजी से विश्‍व गुरू बनने की ओर अग्रसर होगा तथा भविष्‍य में प्रतिभाशाली युवा अपनी प्रतिभा के अनुरूप देश सेवा करने हेतु तत्‍पर रहेगा।

बस स्टेण्ड पर किया वी वी पेट मशीन का प्रर्दशन

jhabua news
पारा--आज रविवार को भारत निर्वाचन आयोग मे पारा नगर के बस स्टेण्ड सहीत नगर के विभिन्न चोराहो व बाजार मे मतदान की वी वी पेट मशाीन का प्रर्दशन किया व मशन द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में वी वी पेट मशीन का उपयोग किया जायेगा । आयोग के निर्देश के अनुसार आज ग्राम पंचायत पारा में वी वी पेट मशीन का प्रदर्शन किया गया व मतदाता को जागरूक कर मशीन द्वारा मतदान करने की कार्य प्रणाली को बताया गया कि किस प्रकार से वी वी पेट मशीन के द्वारा मतदान किया जावेगा। इस अवसर पर रथ के साथ नोडल अधिकारी एस के तिवारी,राजेन्द्र कीर, दिनेश मालवीय व पारा गाँव के तीनो बीएलओ संजय शर्मा,विरेन्द्रो चोहान, नरेन्द्र सोंलकी,राजु मेहरा व पारा नगर के नगारीक सहीत क्षेत्र के कई ग्रामीण जन उपस्थित थै।

बालुरेत से भरे टेक्टर की टक्कर से गीरा बिजली का पोल मची अफरा तफरी

jhabua news
पारा--आज सुबह करिब दस बजे के लगभग बालु रेत से भरे टेक्टर के रिर्वस के दोरान बस स्टेण्ड से कुछ ही दुर व्यस्तम चोराहे पर बिजली के पोल को टक्कर लग गई जिसेसे पोल जमीन पर जा गीरा व तारो जाल सडक पर फेल गया ।जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह दस अजे के लगभग पारा नगर के बस स्टेझड से कुछ ही दुरी पर झाबुआ राणापुर चोराहे के समिप जामा मस्जिद की गली पर रेत भरे टेक्टर ने रिर्वस लगाया। असावधानी से रिर्वस लगाने के कारण रेत से भरे टैक्टर की ट्राली समीप ही खडे बिजली के पोल से जस टकराई जिससे बिजली का पोल जमीन पर गीर गया व साथही पोल पर लगे सारे बिजली के तार जमीन पर फेल गए जिससे बस नगर मे अफरा तफरी मचगई । बताया जाता हे कि जिस समय पोल जमीन पर गीरा नगर मे विधुत सप्लाय चालु था। होसकता हे पोल गीरने व तारो के टुटने कि वजह से विधुत प्रदाय बंद होगया हो। व्यस्तम चोराहे पर हादसा हाने से कुछ समय के लिए के लिए अफरा तफरी का माहोल होगया। हाला की किसी प्रकार की कोई हानी नही हुई। तत्काल झाबुआ व राणापुर की तरफ से आने व जाने वाले वाहनो पर रोक लगादी। घटना स्थल पर पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारी जय परमानंदानी व कर्मचारी पहुचे व मामले की जानकारी ली। बताया जाता हे कि दुर्घटना के तत्काल बाद टेक्टर का ड्रायवर फरार होगया। विधिुत कम्पनी के अधिकारी ने इस बाबत पारा पुलिस  चैकी पर रिर्पोट दर्ज करवाई । पुलिस ने मामले को पंजिबद्ध कर टेक्टर को जब्ती मे लेलीया हे। विधुत कम्पनी के कर्मचारीयो की कडी मश्क्कत के बाद नगर मे करिब तीन चार घण्टे बाद सुचारु रुप से विधिुत प्रदाय होसका।

‘आजाद रत्न’ सम्मान समारोह में प्रदाय किए जाने वाले स्मृति चिन्हों का किया गया अनावरण
  • आजाद साहित्य परिषद् ने सम्मान समारोह में सभी से पधारने का किया आव्हान

jhabua news
झाबुआ। देष के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रषेखर आजाद की 113वीं जयंती पर 23 जुलाई को जिला आजाद साहित्य परिषद् द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रातःकाल एवं संध्या को आयोजन किया जा रहा है। प्रातः आजाद चैक पर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन तथा शाम को आजाद रत्न सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पैलसे गार्डन पर होगा। जिसमें साहित्य सृजन एवं आजाद रत्न अलंकरण सम्मान से जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों को नवाजे जाने एवं प्रदान किए जाने वाले स्मृति चिन्हों का अनावरण रविवार को दोपहर परिषद् के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मिलकर किया। अनावरण आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर परिषद् संयोजक यषवंत भंडारी, समन्वयक जयेन्द्र बैरागी, वरिष्ठ साहित्यकार पीडी रायपुरिया, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से सुधीर कुषवाह, भारत स्काउट गाईड की जिला सचिव श्रीमती शषि त्रिवेदी, पदाधिकारियों में प्रदीप पंड्या, बीके सिकरवार एवं मयंक त्रिवेदी उपस्थित थे। इस अवसर पर परिषद् सचिव शरत शास्त्री ने समस्त शहरवासियों के साथ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थआों के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों तथा बुद्धिजीवियों से उक्त दोनो आयोजनों में सम्मिलित होने की अपील की।

डॉ रामशंकर ’चंचल’ की कृति “किलकारी“ का विकलांग बच्चों ने किया विमोचन    

jhabua newsझाबुआ। जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपूरा में प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर ’चंचल’ की ताज़ा कृति “किलकारी“ का विमोचन विकलांग बच्चों के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र सिंह राठौर एवं भेरूसिंह चैहान ’तरंग’ हिला संयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के सानिध्य में संपन्न हुआ । बच्चों ने विमोचन के अवसर पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही पुस्तक का अवलोकन किया । भेरूसिंह चैहान ’तरंग’ ने इस अवसर पर अपनी स्वरचित राष्ट्रीय काव्य  संग्रह ’आज़ाद तेरे नाम’ संस्था को भेंट की। इस मौके पर महेश देवड़ा, पांगु, उदयसिंह, कमल सिंह, बसंत सिंह आदि उपस्थित थे। आभार व्यक्त किया संस्था के शैलेंद्रसिंह राठौर ने।

सुश्री चोकेन ने किया पिटोल मे वृक्षा रोपण

jhabua news
पिटोल। सोमनाथ से नेपाल तक साइकिल से यात्रा करने वाली सुश्री सुनीता सिंग चोकेन ने किया पिटोल हनुमान टेकरी पर वृक्षारोपण पर्यावरण और बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को लेकर सोमनाथ से लेकर नेपाल तक 5000 से ज्यादा किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने वाली सुश्री सुनीता सींग चोकेन का स्वागत पिटोल में रोटरी के मंडल अधिकारी श्री उमंग सक्सेना एडवोकेट एवं श्री बहादुर सिंह जी चैहान सेवानिवृत्त अध्यापक तथा रोटरी के भरत जी मिस्त्री एवं मांगीलाल नायक द्वारा किया गया इनके साथ पीटोल के पत्रकार श्री भूपेंद्र सिंह नायक एवं  ग्रामीण थे इसके पश्चात सुश्री चोकेन स्थानीय हनुमान टेकरी पर वृक्षारोपण या किया सुश्री चोकेन को श्री उमंग सक्सेना एवं बहादुर सिंह जी चैहान दाहोद से फॉलो कर लाए, सुश्री सुनीता   को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसडर बनाया गया और ठैथ् द्वारा बेटी अवार्ड दिया गया भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से दिया गया इनके नाम हरियाणा हीरोस का अवॉर्ड  है तथा अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला अवार्ड भी से सम्मानित हैं सुश्री श्री चोकेन हरियाणा के रेवाड़ी की है पूरे भारत में इनकी यात्रा को श्री अरूण गुप्ता आगामी अध्यक्ष नोकरी क्लब द्वारा आयोजित की गई है सुश्री सुनीता चोकेन दिन में रोजाना 180 किलोमीटर की यात्रा साइकिल द्वारा करती है यह यात्रा 42 दिन में सोमनाथ से नेपाल तक पूर्ण करेंगे सुश्री चैकने द्वारा कल झाबुआ में 8ः00 बजे विजय स्तंभ से रोड शो होगा 9ः00 बजे आजाद चैक पर शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा और 10ः30 पर पुलिस कप्तान श्री महेश चंद्र जैन एवं झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना के साथ हाथी पांव की पहाड़ियों पर वृक्षारोपण होगा इस रोड शो के दौरान झाबुआ के समस्त समाज सेवी संगठन सुश्री चैकने का स्वागत करेंगे।

हजरी को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के रामा तहसील के ग्राम धांधलपुराबडा में रहने वाले धुमसिंह पिता सव्वा की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक धुमसिंह के वैध वारिस उसकी पत्नी हजरी, निवासी धांधलपुराबडा को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस हजरी निवासी धांधलपुराबडा को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को

झाबुआ । मध्यप्रदेश टाईगर फाउन्डेशन सोसायटी भोपाल एवं वन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जायेगा। बाघ दिवस पर दीवार पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में स्कूल, कालेज एवं अन्य वर्ग के प्रतियोगी दल भाग ले सकेगें। जनसामान्य के मध्य वन्य प्राणी संरक्षण के विषय में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से आयोजित की जा रही दीवार पेन्टिग प्रतियोगिता हेतु महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाईट टाईगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर स्थल का चयन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नियम शर्तें एवं अन्य जानकारी वेबसाइट ूूूण्ूीपजमजपहमतेंंितपण्पदपर उपलब्ध है। प्रतिभागी दल 20 जुलाई तक नामांकन कराकर मुकुन्दपुर में सायं 5 बजे तक जमा करा सकते हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब और भी आसान
       
झाबुआ । फसल बीमा अब और भी आसान हो गया है, नये पोर्टल के माध्यम से अब जल्द ही किसान स्वतः भी अपने फसल का बीमा व उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, और अपने फसल नुकसान के लिये दावा क्लेम भी कर सकेंगे, दावा प्रक्रिया की क्रमशः जानकारी पोर्टल के माध्यम से देखी जा सकेगी। अब किसानों को बार-बार बैंको या संबंधित शाखाओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे, यदि किसी भी किसान की फसल क्षति होती है तो किसान सीधे पोर्टल पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे और टोल फ्री नम्बर पर फोन पर संबंधित विषय की सम्पूर्णं जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। चउइिलण्हवअण्पद पोर्टल पर लागिन कर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2018 में जिला तहसील पटवारी हल्का 1 अप्रैल से 16 अगस्त 2018 तक अधिसूचित फसलों के लिये लागू की गई है। यह योजना अधिसूचित क्षेत्र के अधिसूचित फसलों हेतु ऋणी कृषकों के लिये अनिवार्य है, एवं अऋणी कृषकों के लिये ऐच्छिक है। कृषकों के लिये प्रीमियम दर मौसम खरीफ में समस्त अनाज तिलहन एवं दलहन फसलों के लिये बीमित राशि का 2.00 प्रतिशत या वास्तविक दर से जो भी कम हो कपास फसल के लिये बीमित राशि का 5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो। यदि प्रभावित फसल का अपेक्षित नुकसान अधिसूचित बीमा इकाई के सामान्य उपज के 50 प्रतिशत से अधिक है तो अग्रिम भुगतान किया जायेगा। इस योजनांतर्गत बुआई, रोपाई, अंकुरण, कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसम दिशाओं के कारण अधिसूचित फसल के कुल 75 प्रतिशत या अधिक क्षतिग्रस्त होने पर जोखिम लागू होगा।

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को
       
झाबुआ । सभी जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किये गये हैं। प्रदेश के सभी जिलों में हितग्राही सम्मेलनों में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं।

29 अगस्त को सभी स्कूलों में होगा आ-खेलें जरा कार्यक्रम

झाबुआ । हॉकी के जादूगर श्री ध्यानचंद के जन्म-दिन 29 अगस्त को खेल दिवस पर सभी स्कूलों में “आ-खेलें जरा“ कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों से अपील की जायेगी कि वे जिस स्कूल में पढ़े हैं, उसमें अथवा अन्य किसी स्कूल में बच्चों के साथ 29 अगस्त को जरूर खेलें। इसके साथ ही अपनी सामथ्र्य के अनुसार बच्चों संस्था को खेल सामग्री गिफ्ट करें। राज्य शालेय खेल कैलेण्डर के अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया जावेगा। राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया। खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव और व्यायाम शिक्षकों को 29 अगस्त अथवा 5 सितम्बर को पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया।  

जिले में 24 घण्टो मे 9.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 338.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 9.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 15.0 मि.मी., रामा में 20.0 मि.मी., पेटलावद मे 6.2 मि.मी., थांदला मे 6.0 मि.मी., मेघनगर मे 4.0 मि.मी.,राणापुर मे 8.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 463.8 मि.मी., रामा में 331.1 मि.मी., पेटलावद मे 317.4 मि.मी., थांदला मे 348.3 मि.मी., मेघनगर मे 313.2 मि.मी., राणापुर मे 259.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित
झाबुआ । सर्वोत्तम कृषक को दिए जाने वाले राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व विकासखंड स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार तथा कृषक समूह स्तर के पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मत्स्य, रेशम व कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में 10 किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपए व द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपए का रहेगा। जिला स्तरीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपए का पुरस्कार 5 कृषकों को दिया जाएगा। विकासखंड स्तर पर 10 हजार रूपए का पुरस्कार भी 5 किसानों को दिया जाएगा। जिले के किसान अपने अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड तकनीकी प्रंबधक एवं सहायक तकनीकी प्रंबधक से सम्पर्क कर पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करे, तथा पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन को तत्काल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करें। आवेदन की अंतिम तिथि 10.08.2018 है। पुरस्कार के संबध में अधिक जानकारी हेतु विकासखण्ड कृषि कार्यालय से सम्पर्क करें।

भारत की बेटी सुश्री सुनितासिंह चैकेन की आगवानी कर रोटरी क्लब ने किया भव्य स्वागत
  • आज सुबह करेगी मुख्य बाजारों में साईकिल से भ्रमण, हाथीपावा पहाड़ी पर किया जाएगा पौधारोपण

jhabua news
झाबुआ। भारत की बेटी, भारत का स्वाभिमान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का झंडा लेकर पूरे देष की यात्रा कर रहीं सुश्री सुनितासिंह चैकेन का रविवार शाम करीब 5.30 गुजरात के दाहौद से मप्र की सीमा झाबुआ में आगमन हुआ। मप्र की सीमा में प्रवेष पर ही पिटोल में उनकी आगवानी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा अभिभाषक उमंग सक्सेना द्वारा करते हुए उनका स्वागत किया गया। पिटोल में जगह-जगह स्वागत के बाद फुलमाल तिराहे होेते हुए मेघनगर नाके पर पहुंचने पर रोटरी क्लब एवं रोटरेक्ट क्लब ने मिलकर सुश्री चैकेन का पुष्पामालाओं से स्वागत किया। यहां कुछ देर रूकने के बाद सुश्री चैकेन काॅलेज मार्ग स्थित सर्किट हाऊस विश्राम के लिए रवाना हुइ्र्र। ज्ञातव्य है कि सुश्री सुनितासिंह चैकेन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं को ध्वज लेकर एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला है। हरियाणा की रहने वाली सुश्री चैकेन को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के साथ ही देष के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सुश्री चैकेन प्रतिदिन 180 किमी का सफर साईकिल से तय कर रहीं है। उनका उद्देष्य भारत में बेटियों के महत्व के प्रति देषवासियों में जागृति लाना है। बेटियों के अधिकारों और उनकी षिक्षा के लिए यात्रा कर रहंी सुश्री चैकेन का रविवार को दाहौद की ओर से फुलमाल तिराहे से शहर में प्रवेष हुआ।

मेघनगर नाके पर किया भव्य स्वागत
मेघनगर नाके पर रोटरी क्लब की ओर से वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती अर्चना राठौर, वरिष्ठ समातजसेवी अषोक शर्मा, सुनील संघवी, मनोज पाठक, अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांषु त्रिवेदी, अन्य पदाधिकारियों में अर्पित संघवी, कार्तिक नीमा, यषिल शाह, रोटरेक्ट क्लब से उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, सचिव राकेष पोतदार, भारत स्काउट गाईड से प्रदीप पंड्या, बृजकिषोर सिकरवार आदि द्वारा स्वागत किया गया। यहां सुश्री चैकेन द्वारा कुछ देर ठहरने एवं स्वल्पाहार ग्रहण करने के बाद यहां से सर्किट हाऊस के लिए रवाना हुई। रात्रि विश्राम यहीं किया जाएगा।

आज निकलेगी शहर भ्रमण पर
सोमवार को सुबह करीब 8 बजे स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे से वे झाबुआ भ्रमण के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का झंडा लेकर साईकिल से निकलेगी। उनके साथ रोटरी, रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारी-सदस्य भी वाहन से साथ चलेंगे। यहां से जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड स्थित फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक पहुंचने पर यहां सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। यहां शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आगे राजवाड़ा चैक, हुड़ा क्षेत्र होते हुए हाथीपावा पहाड़ी पहुंचने पर यहां कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पौधारोपण किया जाएगा। इस बीच जगह-जगह मार्गों में उनका कहीं पुष्पवर्षा कर तो कहीं पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत होगा। इसके पश्चात् सुश्री चैकने अपने अगले गंतव्य स्थल की ओर यहां से रवाना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: