झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जुलाई

श्री भूरिया ने संसद में उठाया इंदौर-अहमदाबाद फॉरलेन हाईवे के अधूरे बचे निर्माण कार्य का मुद्दा

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज इंदौर-अहमदाबाद फॉरलेन हाईवे को लेकर संसद में प्रश्‍नकाल के दौरान केन्‍द्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्री श्री नितीन गडकरी से सवाल किए कि बार-बार आपके द्वारा आश्‍वासन दिए जाने के बाद इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। श्री भूरिया ने मामला उठाते हुए कहा कि काफी समय हो गया है अब तो शासन द्वारा टोल टेक्‍स वसुलने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है किंतु माछलिया वाला इलाका एवं अन्‍य इलाकों में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। काम करते-करते ठेकेदार भाग जाते हैं। कभी पैसों की कमी आ जाती है। आए दिन इस तरह की कुछ न कुछ अडंगे आने के कारण रोड़ बन नहीं पा रहा है। एैसा क्‍यों हो रहा है। श्री भूरिया ने कहा कि रोड़ के न बन पाने के कारण आए दिन कई लोग दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं। अब तक यह रोड़ पूर्ण नहीं हो पाया है। इस संबंध में इंदौर की सांसद एवं लोकसभा अध्‍यक्ष सुमीत्रा महाजन ने भी भूरिया जी की बात का समर्थन करते हुए मंत्री जी से तत्‍काल इस संबंध में ठोस कार्यवाही कर इस फॉरलेन हाईवे को तत्‍काल पूर्ण करने हेतु बात कही। केंद्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्री नितीन गडकरी ने भूरिया जी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। अब इस कार्य में ओर भी तीव्रता आएगी। श्री भूरिया ने कहा कि इंदौर-अहमदाबाद रोड़ भारतमाला परियोजना के अंतर्गत तो शामिल कर लिया गया है किंतु यह अभी कागजों तक ही सीमित है इसे धरातल पर पूर्ण कब किया जाएगा इस पर भी उन्‍होंने केन्‍द्रीय मंत्री से सवाल किए। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने दिसंबर माह तक यह हाईवे पूर्ण किए जाने की बात कही।

श्रीमती शोभा ओझा को मीडिया विभाग का अध्‍यक्ष एवं अभय दुबे व भूपेन्‍द्र गुप्‍ता को उपाध्‍यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय सांसद एवं जिला कांग्रेस ने दी बधाई

झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी उपाध्‍यक्ष चंद्रप्रभास शेखर ने श्रीमती शोभा ओझा को मीडिया विभाग का अध्‍यक्ष, अभय दुबे एवं भूपेन्‍द्र गुप्‍ता को उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया, कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत, रिंकु रूनवाल, आईटी सेल जिलाध्‍यक्ष ललित शर्मा, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, कांग्रेस नेता राजेश भट्ट, आशीष भूरिया, विनय भाबोर आदि ने बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ जी एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया जी के प्रति अपना आभार व्‍यक्‍त किया।

डॉ.विक्रांत भूरिया को राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन का प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाए जाने पर दी जिला कांग्रेस ने बधाई

jhabua news
झाबुआ । राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रदेश अध्‍यक्ष सुश्री मिनाक्षी नटराजन द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य एवं जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का प्रादेशिक उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सुरेशचंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, जिला कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर, गेंदाल डामोर, फतेसिंह भाभर, नरेन्‍द्रपालसिंह सलुनिया, यामीन शेख, अग्निनारायण सिंह, केमता डामोर, कैलाश डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता हनुमंत सिंह डाबडी, गुरूप्रसाद अरोडा, नगीन शाह, रमेश डोशी, रूपसिंह डामोर, कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, विनय भाबोर, विजय भाबोर, राजेश भट्ट, कलावती मेडा, कलावती गेहलोद, अकमालसिंह डामोर, गौरव सक्‍सेना, बंटु अग्निहोत्री, विकास रावत, मनीष बघेल, आंदीलाल पडियार, जसवंतसिंह भाभर, आदि ने बधाई देते हुए सुश्री मिनाक्षी नटराजन जी का आभार व्‍यक्‍त किया।

’श्रीमती आरती भनपुरिया के महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पद के एक वर्ष पूर्ण होने पर कोकिंदा पर्वत पर लगाए सैकड़ो पौधे’
  • ’नारी शक्ति के रूप में श्रीमती भानपुरिया ने महिला मोर्चा भाजपा को नए आयाम दिए------------- जनपदअधयक्ष श्रीमती सुशीला भाभोर’

jhabua news
झाबुआ । मेघनगर - दोष विधाता को ना देना मन में रखना यू आस, रणविजय बनता वही जिसके पास होता है आत्मविश्वास... इसी मनोबल और अपनी सतत कार्य करने वाली जीवनशैली के बल पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा झाबुआ नारी शक्ति, जिलाअध्यक्ष भाजपा नेत्री श्रीमती आरती भानपुरिया के नेतृत्व में महिला मोर्चा झाबुआ नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।श्रीमती आरती भानपुरिया ने 25 जुलाई 2017 को भोपाल में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के रूप में शपथ लेकर अपने 3 वर्ष के कार्यकाल को प्रारंभ किया था। जिसके 1 वर्ष होने पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला पदाधिकारी एवं जिले की समस्त 18 मंडल अध्यक्षों द्वारा स्वर्णिम जिलाअध्यक्ष  स्वर्णिम कार्यकाल पूर्ण होने पर भजन संध्या वृक्षारोपण का आयोजन रखा गया।

’जमीन से 800 फीट ऊपर काकनवानी के समीप कोकिंदा पर्वत पर किया  पौधारोपण’
बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ द्वारा भजन संध्या एवं वृक्षारोपण किया गया । काकनवानी के पलवाड क्षेत्र में कोकिंदा पर्वत के ऊपर 1000 से अधिक  पौधों का रोपण किया गया। उक्त आयोजन में जिलाअध्यक्ष श्रीमती भानपुरीया ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को उचित सम्मान देने वाली पार्टी है ।यही कारण रहा कि मैंने भी भारतीय जनता पार्टी में अपना आगामी जीवन संगठन के कार्यों में व्यतीत करने का लक्ष्य रखाहै इतना ही नहीं श्रीमती भानपुरिया ने कहा कि जीवनमैं कभी भी जनप्रतिनिधि नहीं बनूगी सिर्फ और सिर्फ भाजपा संगठन के बैनर तले संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयास करती रहूंगी  साथ ही महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारी एवं 18 मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री को संकल्प दिलवाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम बहनों को मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर कर झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा में जीत का परचम लहराना है एवं  मध्यप्रदेश भाजपा का नारा है अबकी बार 200 पार उन सपनों को हकीकत में बदलना है इस अवसर पर मेघनगर की गणेश महिला मंडल एवं काकनवानी एवं मदरानी सहित पलवाड क्षेत्र के कई भाजपा महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।

गायत्री परिवार ने सपंन्न करवाया विवाह दिवस संस्कार, भजन-किर्तन का किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ के गायत्री परिवार द्वारा विवाह दिवस संस्कार संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर दिनेष निगम एवं हरिप्रिया निगम के निवास पर दीप यज्ञ एवं भजन-किर्तन का आयोजन किया गया। दिनेष निगम एवं हरिप्रिया निगम की 22वीं वर्षगांठ होने पर उक्त कार्यक्रम उनके निवास पर रखा गया। जिसमें दीप यज्ञ नारी शक्ति जागरण अभियान की जिला संयोजक श्रीमती नलिनी बैरागी द्वारा विधि-विधान से करवाया गया। साथ ही बताया कि 16 संस्कारों की पंरपरा अंतर्गत विवाह दिवस संस्कार भी होता है। इस दिन दीप यज्ञ करने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आने के साथ पति-पत्नी एवं परिवारजनों में आरोयग्यता (स्वस्थता) भी बनी रहती है। पश्चात् गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनश्याम बैरागी ने निगम दंपति को आर्षीवाद प्रदान किया एवं उनके खुषहाल जीवन की कामना की।

भजन-किर्तन किए गए
बाद गायत्री परिवार की सभी महिलाओं द्वारा मिलकर भजन-किर्तन किए गए। करीब एक से डेढ़ घंटे तक उक्त कार्यक्रम चला। इस अवसर पर गायत्री परिवार की श्रीमती अर्चना राठौर, मनोरमा डावर, किरण निगम, विजया बजाज, किरण सोनी, रचना शेखावत, मनोरमा डावर, मोना भट्ट आदि उपस्थित थी।

यषवंत भंडारी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, अशोक सकलेचा एवं सुनिता रूनवाल बनी उपाध्यक्ष

झाबुआ। मप्र राज्य सहकारिता विधान के अनुसार वर्तमान में जिले की साख एवं अन्य संस्थाओं के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में 26 जुलाई को शहर की सबसे प्रतिष्ठित श्री आदिनाथ राजेन्द्र साख सहकारी संस्था के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें यषवंत भंडारी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए अषोक सकलेचा एवं सुनिता रूनवाल के नामों की घोषणा की गई। केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रतिनिधि के रूप में अरविन्द जैन तथा जिला सहकारी संघ मर्यादित के प्रतिनिधि के रूप में रिंकू रूनवाल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। पंजीयक कार्यालय सहकारिता के वरिष्ठ अंकेक्षक अषोक जैन को विभाग द्वारा निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था। श्री जैन ने शांतिपूर्ण एवं निर्विरोध निर्वाचन पर संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दी। पिछले दिनों निर्वाचन अधिकारी श्री जैन के मार्गदर्षन में संस्था के निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 8 संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। निर्वाचन के अगले क्रम में आज संस्था के अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष एवं बैंक प्रतिनिधि तथा जिला संघ के प्रतिनिधि का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। संस्था प्रबंधक अनिल रूनवाल ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से श्री आदिनाथ राजेन्द्र साख सहकारी संस्था शहर के विषेषकर सकल जैन समाज के कारोबारियों एवं परिवारों से प्रतिदिन छोटी-छोटी राषि बचत के रूप में एकत्रित करती है तथा उसी राषि को जरूरतमंद सदस्यों को तत्काल ऋण के रूप में दी जाती है। जिससे जरूरतमंदों को बहुत कम ब्याज पर एक बड़ी राषि अपने व्यवसाय के लिए उपलब्ध हो जाती है।

1 करोड़ से अधिक की जमा होती है बचत
संस्था के वरिष्ठ राजेन्द्र मेहता ने बताया कि वर्तमान मंें संस्था के 450 से अधिक सदस्य है। जिससे प्रतिदिन जो राषि बचत के रूप में एकत्रित होती है, वह राषि वर्षभर में 1 करोड़ से अधिक की हो जाती है, जो सदस्यों को ऋण के रूप मंे वितरित की जाती है। जिससे सदस्यगण पुनः जमा करा देते है, इस संस्था की बड़ी उपलब्धि यह रहीं है कि कोई भी सदस्य अब तक डिफाल्टर नहीं हुआ है। सभी सदस्य समय पर ऋण लेते है एवं समय पर ही अदा भी कर देते है। साथ ही संस्था हर वर्ष लाभ में ही रहीं। 

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा -ः नीरजसिंह राठौर
  • सकल व्यापारी संघ का अध्यक्ष पुनः नीरजसिंह राठौस् को बनाए जाने पर सभी ने व्यक्त की सहमति
  • संजय शाह एवं चेतन पारलेचा का किया गया सम्मान, सकल व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ की विषेष बैठक का आयोजन बुधवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर हुआ। जिसमें मुख्य रूप से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने एवं सितंबर माह में होने वाले सकल व्यापारी संघ के चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक और गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। इसके साथ ही व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर हुई चर्चा में सभी ने सामूहिक सहमति व्यक्त की कि एक बार पुनः सकल व्यापारी संध का अध्यक्ष निर्विरोध तरीके से नीरजसिंह राठौर को ही बनाया जाए। इस अवसर पर दो वरिष्ठ व्यापारियों में संजय शाह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीती शाह तथा चेतन पालेरचा का भी सम्मान सभी व्यापारियों ने मिलकर किया। बैठक के प्रारंभ में उद्देष्य के बारे में जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ सह-सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि आज की यह बैठक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से मनाने हेतु विचार प्रकट करने एवं सिंतबर माह में होने वाले व्यापारी संघ के चुनाव के संबंध में है। बाद व्यापारी संघ के वरिष्ठ हरिष शाह ने सुझाव दिया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह संस्था द्वारा अब तक जैसा मनाया जाता रहा है, वह काफी अच्छा है, इसमें कोई विषेष बदलाव की आवष्यकता नहीं है। व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने कहा कि झाबुआ में श्वेतांबर जैन समाज के चार्तुमास को लेकर साध्वी श्रीजी विराजमान है, इस दिन उनकी निश्रा में ध्वजारोहण करने के साथ उनके प्रवचनों का लाभ भी सभी व्यापारियों को मिल सकेगा।

अधिक से अधिक व्यापारी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो
निलेष घोड़ावत ने कहा कि प्रतिवर्ष व्यापारी संघ स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सुबह प्रभात फैरी निकलता है, जो शहर के मुख्य मार्गो से होने के बाद राजवाड़ा चैक पर ध्वजारोहण किया जाता है। इसमें इस बार बोहरा समाज के स्काउट की प्रस्तुति एवं साथ ही एक अतिरिक्त बैंड भी शामिल करने से सुझाव श्री घोड़ावत ने दिया। व्यापारी संघ के सचिव कमलेष पटेल ने कहा कि 15 अगस्त के दिन प्रभात फैरी एवं ध्वजारोहण अवसर पर अधिक से अधिक व्यापारी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की गरिमा प्रतिवर्ष की तरह ही बनी रहे, ऐसी मेरी मंषा है। इस अवसर पर व्यापारी संघ के विधि सलाहकार रमेष डोषी ने भी कह कि स्वतंत्रता दिवस समारोह अब तक जैसा मनाते आए है, वैसे ही मनाने पर जोर दिया एवं उसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं करने की बात कहीं।

निरंतर प्रगति कर रहीं साख सहकारी संस्था
इस अवसर पर व्यापारी संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव ने साख सहकारी संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी व्यापारियों के सहयोग से साख सहकारी संस्था निरंतर प्रगति कर रहीं है। संस्था में अब तक 272 सदस्य बन चुके है। जिस पर सभी व्यापारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया एवं श्री यादव केे नेतृत्व एवं मार्गदर्षन में चल रहे साख सहकारी संस्था के कार्य की प्रसंषा की। इस अवसर पर संचालन कर रहे सह-सचिव श्री मोगरा ने सकल व्यापारी संघ द्वारा तीन वर्षों में की गई गतिविधियों की जानकारी दी एवं आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

नीरजसिंह राठौर को पुनः अध्यक्ष बनाने पर दिया जोर
बैठक में सकल व्यापारी संघ के सितंबर माह में पुनः होने वाले चुनाव को लेकर उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि व्यापारी संघ का अध्यक्ष एक बार पुनः नीरजसिंह राठौर को ही बनाया जाए। इस दौरान व्यापारी संघ के वरिष्ठ राजेन्द्र यादव, रमेष डोषी, मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, संजय कांठी, कमलेष पटेल, निखिल भंडारी सहित पूरे सदन ने कहा कि नीरजसिंह राठौर एक बार पुनः व्यापारी संघ के अध्यक्ष बनते है, तो संगठन निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा और संगठन कई नए आयाम हासिल करेगा।

संजय शाह एवं चेतन पालेरचा का किया गया सम्मान
बैठक के दौरान संजय शाह एवं उनकी धर्मपत्नी प्रीती शाह द्वारा हाल ही में 8 देषों की सफल यात्रा करने पर एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद स्वल्पाहार की व्यवस्था चेतन पालरेचा की ओर से करने पर उनका सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों सहित समस्त व्यापारियों द्वारा मिलकर किया गया एवं उनके इस कार्य की सराहना की गई।

विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत हो मनोनयन
अंत में अपने उद्बोधन में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि जब से व्यापारी संघ का गठन हुआ है, तब से ही सभी के अध्यक्षीय कार्यकाल मंे निरतंर प्रगति हुई है। आगामी सितंबर माह में भी व्यापारी संघ के होने वाले पुनः चुनाव में भी निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत तरीके से ही हो। साथ ही श्री राठौर ने कहा कि मैं आगामी र्काकाल में अध्यक्ष रहूं या नहीं, मेरा व्यापारी संघ से जुड़ाव एवं लगाव हमेषा एक जैसा ही रहेगा। मेरे कार्यकाल के दौरान भी सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सहित व्यापारियेंों का अच्छा सहयोग रहा है, जिसके चलते पिछले 3 वर्ष में कई ऐतिहासिक और अनूठे कार्य हुए। जिसमें विषेष रूप से गैल स्थित मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार एवं मुक्ति रथ का निर्माण शामिल है। हमारे संघ के मतभेद जरूर हो सकता है, लेकिन मनभेद कभी नहीं रहा है।

निर्वाचन समिति का किया गया गठन
इस अवसर पर निर्वाचित समिति का गठन करते हुए उसमें राजेन्द्र यादव, रमेष डोषी, हरिष शाह, अषोक सकलेचा एवं नुरूद्दीनभाई बोहरा को शामिल किया गया। इसके साथ ही चुनाव की प्रक्रिया की व्यवस्था की जवाबदारी पंकज जैन मोगरा को सौंपी गई। बैठक में सकल व्यापारी संघ के मेन व्हाट्स एप ग्रुप में अनर्गल एवं आपत्तिजनक मैसेज पर नियंत्रण के लिए दो ग्रुप एडमिन सचिव कमलेष पटेल एवं सह-सचिव पंकज जैन मोगरा को नियुक्त कर उन्हें जवाबदारी दी गई। अंत में आभार कोषाध्यक्ष राजेष शाह ने माना। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय चेकिंग का कार्य प्रारंभ, कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण
       
jhabua news
झाबुआ । भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड (भेल) बैंगलोर से प्राप्त ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन का आगामी विधानसभा चुनाव-2018 के लिये आज 26 जुलाई 2018 को षासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, झाबुआ मे प्रथम स्तरीय चेकिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन ने चेकिंग कार्य का निरीक्षण कर चेकिंग की कार्यवाही निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार सुनिष्चित करने के लिये निर्देष दिये। चेकिंग कार्य के समय नोडल अधिकारी ईवीएम श्री आर एस चैहान, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नगरपालिका मे वितरित किये मजदूरो के कार्ड
       
jhabua news
झाबुआ । नगरपालिका परिषद झाबुआ मे असंगठित श्रमिको के पंजीयन कार्ड का वितरण करने के लिये समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे नगरपालिका क्षेत्र के संबल योजना मे पंजीकृत असंगठित श्रमिको को पंजीयन कार्ड का वितरण नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, सीएमएचओ श्री निगवाल एवं पार्षदो की उपस्थिति मे किया गया।

वैज्ञानिको के दल ने किया फसल निरीक्षण
       
झाबुआ । उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री जी.एस. त्रिवेदी के नेतृत्व मे वैज्ञानिको के दल ने फसल पर कीट प्रकोप के प्रभाव का निरीक्षण कर किसानो को फसल को कीट के आक्रमण से बचाने के लिये सलाह दी ।

मोहनपुरा एवं डुंगराधन्ना मे गैस कनेक्षन वितरण किये
       
jhaabua news
झाबुआ । विकासखण्ड झाबुआ में खाद्य विभाग द्वारा जिला थोक उपभोक्ता  भण्डार झाबुआ के सौजन्य से ग्राम पंचायत मोहनपुरा ,डुॅगराधन्ना में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विशाल शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 58 परिवारो को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किये गये। कार्यक्रम को संबोधित करत हुये अतिथियो ने बताया कि योजना गरीब आदिवासियों के लिये वरदान साबित हुई है। इस अवसर पर विधायक षांतिलाल बिलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण हेतु खाद्य विभाग द्वारा हरेक ग्राम पंचायत व शहर में किया जा रहा है। आपको अब आपकी ग्राम पंचायत में सभी सुविधाएॅ मिलेगी। योजना से अब माॅ व बेटियो का सम्मान बढा है। अब हमारी माता बहनो को दिन में दो बार रोना नहीं पडेगा। जंगलो का संरक्षण होने से पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा एवं अच्छी वर्षा होगी। इस अवसर गैस एजेंसी के कर्मचारियो द्वारा माता बहनो को चुल्हा टंकी चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

किसान कामलिया कीट से करे फसलो का बचाव, पशुओ को दे संतुलित आहार

झाबुआ ं।कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 27.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान बुआई कर चुके खेतो मे उचित जलनिकास की व्यवस्था करे। लगातार बादलयुक्त मौसम व हल्की वर्षा को देखते हुए खरीफ फसलो मे सेमीलूपर, चने व तम्बाकू की इल्ली व कामलिया कीट का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए फसलो की सतत निगरानी रखे व इसके नियंत्रण हेतु क्यूनालफाॅस या प्रोफेनोफाॅस दवा 1.500ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे। अनाज वाली 20 से 25 दिन की फसलो मे नत्रजन उर्वरक की अनुषंसित मात्रा का 1/3 भाग युरिया के रूप मे दे। दुधारु पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पशु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।

थांदला के नये एसडीएम होंगे डिप्टी कलेक्टर भाना
       
झाबुआ । श्री अनिल भाना डिप्टी कलेक्टर रतलाम का स्थानांतरण जिला झाबुआ हो जाने से जिले मे स्थानांतरित होकर आये डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना को षासन के आदेष के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी(रा.)/दण्डाधिकारी थांदला का प्रभार कलेक्टर झाबुआ द्वारा सौंपा गया है। तथा तहसील थांदला मे कार्यरत कर्मचारियो के वेतन भत्ते आदि समस्त आहरण एवं संवितरण के अधिकार आगामी आदेष तक प्रदत्त किये गये है।

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2018 मे ग्रीष्मकालीन
  • मूंग की नियत अवधि 8 अगस्त तक बढी

झाबुआ । ग्रीष्मकालील मंूग की पंजीकृत किसानो के ग्रीष्मकालीन मूंग की उपज की मण्डी मे क्रय-विक्रय पर ट्रांसपोर्ट हडताल के कारण हुए व्यवधान के दृष्टिगत किसान हित मे ग्रीष्मकालीन मूंग की नियत अवधि 31 जुलाई 2018 से बढाकर 8 अगस्त 2018 कर दी गई है। ग्रीष्माकालीन उडद की मंडी मे नियत विक्रय अवधि पूर्वानुसार 31 जुलाई 2018 ही रहेगी।

स्थानांतरित नवीन पदस्थ पदाभिहीत अधिकारी की व्यक्तिगत
  • एवं डिजीटल हस्ताक्षर की जानकारी अपडेट करे-कलेक्टर

झाबुआ । मध्यप्रदेष मे लोक सेवाओ के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत नवीन पदभार गृहित पदाभिहीत अधिकारी कार्यालय द्वारा पदाभिहीत अधिकारी की व्यक्तिगत जानकारी तथा डिजीटल हस्ताक्षर की जानकारी अपडेट की जाना अनिवार्य है। कुछ विभागो द्वारा वर्तमान मे भी पूर्व पदास्थापित पदाभिहीत अधिकारी का ही नाम प्रदर्षित हो रहा है।कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये है कि वर्तमान पदाभिहीत अधिकारी द्वारा साफ्टवेयर मे अनिवार्य जानकारी जैसे-पदग्रहण की तिथि, मोबाईल नंबर, पदनाम, ई-मेल आई डी को भी अपडेट करे। समस्त पदस्थ/स्थानांतरित अधिकारियो को सूचित किया जाता है कि पोर्टल उचमकपेजतपबजण्हवअण्पद पर पदाभिहीत अधिकारी की व्यक्तिगत जानकारी एवं डिजीटल हस्ताक्षर की जानकारी जिला कार्यालय मे उपस्थित होकर अपडेट करवाये।

दीनदयाल रसोई हेतु गेहूॅ, चावल आवंटित

झाबुआ । दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजनान्तर्गत माह अगस्त 2018 हेतु गेहूॅ 28 क्विंटल तथा चावल 13 क्विंटल का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ। जिले में दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना संचालित करने वाली नगरपालिका झाबुआ को माह अगस्त 2018 हेतु गेहूॅ 28 क्विंटल तथा चावल 13 क्ंिवटल का पूर्न आवंटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया। पुनरांबटित खाद्यान्न गेहूॅ तथा चावल की दर 1 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। राशि जमा कर खाद्यान्न उठाने हेतु नगरपालिका सीएमओं को निर्देश दिये गये है।

ग्राम बोलासा मे फसल बीमा के संबंध मे किसानो को दी गई जानकारी
      
झाबुआ । जिले के पेटलावद ब्लाक के ग्राम बोलासा मे किसानो की बैठक आयोजित कर किसानो को फसल बीमा योजना के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए 16 अगस्त तक किसानो को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिये कहा गया।

ग्राम पंचायत सेमलिया बडा हुई ओडीएफ
      
झाबुआ । स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत जिले के झाबुआ ब्लाक के ग्राम सेमलिया बडा मे लोग अपने घरो मे षौचालय का निर्माण कर षौच के लिये षौचालय का उपयोग करने लगे है। ग्रामीणो ने सरपंच/सचिव एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले के साथ गांव मे गौरव यात्रा भी निकाली।

एसबीआई थांदला मे स्वरोजगार के प्रकरणो का किया गया निराकरण
      
झाबुआ । षासन की स्वरोजगार योजना मे हितग्राहियो को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये ऋण स्वीकृति के लिये विभिन्न विभागो द्वारा एसबीआई थांदला को भेजे गये प्रकरणो का निराकरण करने के लिये आज संबंधित षाखा प्रबंधक उद्योग अधिकारी श्री इष्किया एवं एलडीएम श्री नरेन्द्र गोठवाल ने प्ररकणो के निराकरण के लिये एसबीआई बैंक की थांदला षाखा मे पहुंचकर कार्यवाही मे सहयोग किया।

वाद्य यंत्र प्रदाय करने हेतु कला मण्डली के प्रस्ताव आमंत्रित
      
झाबुआ । ग्राम पंचायत के अंतर्गत कला मण्डली/भजन मण्डलियो को षासन के निर्देषानुसार वाद्य यंत्र क्रय करने हेतु राषि प्रदाय की जाना है, इस हेतु पंजीकृत कला मण्डलियां/भजन मण्डलियां अपने प्रस्ताव ग्राम पंचायत के माध्यम से संबंधित जनपद पंचायत को 7 दिवस मे भेजना सुनिष्चित करे, ताकि वाद्य यंत्र हेतु षासन से प्राप्त राषि प्रदाय की जा सके।

शासकीय योजनाओं में 4 अगस्त को ऋण वितरण सुनिश्चित करे-कलेक्टर
  • शासकीय योजनाओं में ऋण वितरण संबंधी बैकंर्स की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विगत 25 जुलाई को बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एलडीएम श्री नरेंद्र गोठवाल सहित बैंक प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि अधिकारी बैंको में ऋण प्रकरण लगाये एवं प्रकरणो के वितरण के लिए बैंकर्स से मिलकर प्रकरण वार वितरण की स्थिति पर चर्चा कर वितरण करवाना सुनिश्चित करे। अधिकारी हितग्राही एवं बैंकर्स की मीटिंग करवाने के लिए ब्लाक स्तर पर षिविर लगाये और प्रकरण की स्थिति से संबंधित विभाग को अवगत करवाये। बैंकर्स शासकीय योजनाओ में 4 अगस्त को आयोजित होने वाले हितग्राही सम्मेलन मे ऋण वितरण सुनिश्चित करे। यदि बैंकर्स ऋण प्रकरण में वितरण नहीं कर पाते है, तो प्रकरण स्पष्ट कारण सहित संबंधित विभागो को 15 दिवस में वापस करे। कोई भी प्रकरण बिना कलेक्टर की अनुमति के वापस नही किया जाये। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रकरण में सभी बैंकर्स ऋण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करे। हितग्राही को ऋण स्वीकृत करने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारी हितग्राही को बुलाकर बैंक के फील्ड आॅफीसर के साथ फील्ड विजीट करवाये। अधिकारी लक्ष्यानुसार प्रकरण बैंक को भेजे, जो अधिकारी प्रकरण नही भेजेंगे उनके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैंक अपनी इन्टरनल षाखाओ मे अपने निर्णयानुसार प्रकरण षिफ्ट कर ऋण स्वीकृत करवाये।

बढते बाघों ने प्रदेश के दोगुने फारेस्ट बीट क्षेत्र में कायम किया राज (अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस - 29 जुलाई)

झाबुआ । अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस इस साल मध्यप्रदेश में खुशियों की सुगबुगाहट लेकर आया है। अखिल भारतीय बाघ आंकलन 2018 के प्रथम चरण के आंकडों में बाघों की संख्या काफी बढने के आसार दिखने लगे हैं। वर्ष 2014 के प्रथम चरण के आकलन में प्रदेश की 717 फॉरेस्ट बीट में 308 बाघों की उपस्थिति पायी गयी थी। इसके विरूद्ध वर्ष 2018 में 5 फरवरी से 26 मार्च तक चार चक्रों में हुए आंकलन में 1432 बीट में बाघ की उपस्थिति के प्रमाण मिले हैं। बाघ अपनी स्वतंत्र टेरिटरी बनाता है। बाघों की संख्या बढने से शावक से नए बाघ में विकसित हुए बाघों ने नए-नए क्षेत्रों का रूख किया। वन विभाग के बाघ बहुसंख्य इलाकों से संजय गांधी, पन्ना, सतपुडा टाइगर रिजर्व आदि में बाघों की शिफ्टिंग से भी बाघों की आपसी वर्चस्व लडाई टलने के साथ नए जोडे बने हैं। वन विभाग के साथ-साथ वन्य-प्राणी संरक्षण में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुडे नागरिकों और गैर-सरकारी संगठनों का भी इसमें योगदान है। राज्य शासन ने वन्य-प्राणियों द्वारा जन-हानि और जन-घायल प्रकरणों में मुआवजा राशि में वृद्धि की है। बाघ आदि वन्य-प्राणी द्वारा अब जन-हानि में 4 लाख रूपये की राशि दी जाती है। पहले पशु घायल प्रकरणों में मुआवजे का प्रावधान नहीं था। अब पशु घायल प्रकरणों में भी मुआवजे का प्रावधान किया गया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में उपचार के अतिरिक्त 500 रूपये प्रति दिन देने का प्रावधान किया गया है। जन-हानि, जन-घायल और पशु-हानि प्रकरणों को लोक-सेवाओं के प्रदान गारंटी अधिनियम 2010 में शामिल करना भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है। टाइगर रिजर्व क्षेत्रों से गाँव की पुर्नस्थापना की गई है। पुर्नस्थापित ग्रामवासियों को 1000 करोड रुपये से अधिक की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इससे बाघों की सुरक्षा बढी है और ग्रामवासी विकास की मुख्य धारा से जुड सके हैं। बाघों की सुरक्षा में वन विभाग द्वारा स्थापित की गई एसटीएफ टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है। एसटीएफ ने पिछले सालों में वन्य-प्राणी अपराधियों को पकडने, उन्हें न्यायालय से सजा दिलवाने और वन्य-प्राणी अपराध तंत्र को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोडी है। एसटीएफ के कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है। इंटरपोल जैसी संस्था ने भी कई बार मध्यप्रदेश की वन एसटीएफ टीम की कार्यवाही को सराहा है।

सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य
         
झाबुआ । राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा व नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में  दक्षता के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार अंग्रेजी टाईपिंग की न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाईपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई है सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग को अनिवार्य किया गया है, अंग्रेजी को नहीं सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण नहीं होता है, तो वह सहायक ग्रेड-तीन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए अमान्य नहीं होगा तथा ऐसी स्थिति में यदि अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण है, तो इसे अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा वहीं किसी पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग आवश्यक है, तो केवल उस पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग अनिवार्य होगी।

खरीफ फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर होगा पंजीयन
       
झाबुआ । प्रदेश में खरीफ 2018 फसलों के किसानों के फसलवार पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से 31 जुलाई तक किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा दिए गए हैं ई-उपार्जन पोर्टल पर जिसमें में बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का तथा मूंग फसल का पंजीयन किया जाएगा। खरीफ 2018 के लिए भारत सरकार द्वारा जिन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए गए हैं तथा उपार्जित की जाने वाली फसलों तथा धान, ज्वार, बाजरा आदि का पंजीयन ई-पोर्टल पर किया जाएगा। खरीफ-2018 में अन्य संबंधित फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा तथा इन फसलों के उपार्जन, भावांतर, प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे पंजीकृत किसानों के बोनी के रकबे का सत्यापन कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।

व्यवसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग-प्रशिक्षण
      
झाबुआ । मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों का व्यवसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तथा यूपीएससी, पीएससी तथा बैंकिंग आदि, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। उक्त योजना का संचालन पिछडा वर्ग विभाग द्वारा किया जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला 1 अगस्त को भोपाल में
      
झाबुआ । भोपाल में एक अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला आयोजित होगा। मध्यप्रदेश रोजगार कौशल विकास व रोजगार निर्माण बोर्ड और टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां व नियोजक कैम्पस भर्ती के लिये आयेंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा एमपी रोजगार पोर्टल ूूूण्उचतवरहंतण्हवअण्पद पर प्दजमतदंजपवदंस श्रवइ थ्ंपत-ठीवचंस पर क्लिक कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, रेस्टोरेंट स्टोर, वेटर एण्ड वेट्रेस, किचिन असिस्टेंट, ड्राइवर, इंजीनियर-इन्स्ट्रूमेंशन, एकाउण्टेंट, एडमिन मैनेजर, आईटी इंचार्ज, नर्सेज, हेयर ड्रेसर्स इत्यादि की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया अंग्रेजी भाषा में निपुण युवाओं को विदेश मसलन दुबई, कतर, बहरीन, संयुक्त राष्ट्र अमीरात, कुवैत, ओमान व आयरलैण्ड इत्यादि देशों में भी काम करने का मौका मिलेगा।

बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए करें संपर्क
       
झाबुआ । मध्य प्रदेश पक्षेविविकं लिमिटेड द्वारा ऐसे विद्युत उपभोक्ता, जो बीपीएल कार्ड धारक है अथवा असंगठित श्रमिक श्रेणी में आते हैं, वे बिजली बिल माफी एवं 200 रूपए का विद्युत बिल प्राप्त करने के लिए समीप के जोन वितरण केंद्र एवं बिजली कार्यालय में समग्र आईडी, श्रमिक आईडी, आधार कार्ड एवं विद्युत बिल की प्रति के साथ लाभ ले सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: