मंदिरों से पैदा नहीं होगा रोजगार : सैम पित्रोदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 जुलाई 2018

मंदिरों से पैदा नहीं होगा रोजगार : सैम पित्रोदा

job-never-comes-from-tempel-sam-petroda
गांधीनगर , 15 जुलाई, प्रौद्योगिकीविद् सैम पित्रोदा ने आज यहॉं एक विश्वविद्यालय में छात्रों से कहा कि भविष्य में धर्म से नौकरियां उत्पन्न नहीं होंगी , केवल विज्ञान ही भविष्य का निर्माण करेगा।  उन्होंने यह भी कहा कि जब रोजगार के बारे में बात की जाती है तो इसे राजनीतिक रंग दे दिया जाता है और ‘‘ इसमें वास्तविकता कम , शब्दाडंबर ज्यादा होता है। ’’  पित्रोदा ने कहा , ‘‘ जब मैं इस देश में मंदिर , धर्म , ईश्वर , जाति के बारे में सभी चर्चाओं को सुनता हॅूं तो तब मैं भारत के बारे में चिंता करता हॅूं। भविष्य में मंदिरों से रोजगार उत्पन्न नहीं होगा। केवल विज्ञान ही भविष्य का निर्माण करेगा। ’’  उन्होंने कहा कि हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र में विज्ञान पर बहुत कम चर्चा होती है।  पित्रोदा ने कहा , ‘‘ जब भी कोई रोजगार के बारे में बात करता है तो हमेशा इसमें राजनीतिक रंग होता है। वास्तविकता बहुत कम और शब्दाडंबर ज्यादा होता है। ’’  पित्रोदा यहॉं कर्णावती विश्वविद्यालय में ‘ युवा संसद ’ में बोल रहे थे।  उन्होंने आरोप लगाया कि देश के युवाओं को लोगों को , खासकर राजनीतिक नेताओं द्वारा गुमराह किया जा रहा है , बेकार की चीजों पर बात की जा रही है जिससे वे गलत रास्ते पर जा रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: