दुमका : सीमित संसाधनों के बीच मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परिणाम बेहतर : क्षेत्र शि उप निदेशक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

दुमका : सीमित संसाधनों के बीच मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परिणाम बेहतर : क्षेत्र शि उप निदेशक

नेशनल स्कूल में भव्यता से सम्पन्न हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह। नेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम अन्य सरकारी विद्यालयों के लिए मिसाल। प्रतिभा का अमीरी और गरीबी से कोई संबन्ध नहीं। 
limited-resource-better-result-deputy-director
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) नेशनल उच्च विद्यालय,  दुमका में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक संथाल परगना प्रमंडल अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच नेशनल स्कूल दुमका का मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट का बेहतर परीक्षा परिणाम अन्य सरकारी विद्यालयों के लिए प्रेरणा है ।   विद्यालय प्रधान सुभाष चंद्र सिंह, गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या करुणा कुमारी, पूर्व विद्यालय प्रधान अनंत लाल खिरहर, दुधानी पंचायत के मुखिया चंद्रमोहन हाँसदा,छात्र अभिभावक मनोज शर्मा, विजय कुमार चौधरी, शिक्षक जयप्रकाश जयंत सुधा कुमारी ,कृष्णानंद झा,राजीव कुमार अशोक कुमार ,जय प्रकाश चौधरी, सरिता कुमारी नागेंद्र प्रसाद साह,मदन कुमार, शौकत अली, प्रकाश कुमार,प्रमोद कुमार,डा.किशोर मंडल ,चंद्रशेखर चौधरी, विनयानंद झा,श्रीकांत भूषण,वरुण घाटी, मधुबाला, पूर्णेन्दु मंडल,प्रमिला अंकिता मुर्मू,बसंत कुमार, शुचि स्मिता, नफीसा बेगम,संजीत चौधरी, रामचंद्र मुर्मू के साथ साथ श्रीचंद चौधरी, अरविन्दो सिंहा, जनार्दन यादव,मिशिल सोरेन, चुड़की मरांडी,पुरेन्दर साह,प्रदीप कुमार तथा सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में कहा कि  नेशनल स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैं।  विद्यालय में कम संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रदान किये गये उचित मार्गदर्शन के कारण जिले के अन्य विद्यालयों के मुकाबले नेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम अनुकरणीय है।  क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक संथाल परगना प्रमंडल अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की अधिकाधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर से उच्चाधिकारियों को विद्यालय हेतु एक विशाल प्रशाल तथा बड़े वर्ग कक्ष के निर्माण हेतु अनुशंसा करेंगे । बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने महाभारत का एक प्रसंग प्रस्तुत किया।जिसमें गुरु द्रोणाचार्य की पत्नी द्वारा गुरु द्रोण के पुत्र अश्वत्थामा को अपने पिता गुरु द्रोण द्वारा बेहतर शिक्षा ना दिए जाकर अर्जुन को बेहतर शिक्षा दिये जाने का उलाहना देने पर गुरु द्रोण का जवाब बतलाया। गुरु द्रोण का जवाब था कि किसी भी गुरु से शिक्षा प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम एक बेहतर शिष्य बनना होता है ।पुत्र का अधिकार पिता के संपति पर होता है परंतु ज्ञान पर अधिकार एक अच्छा शिष्य बन कर ही प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधान सुभाष चन्द्र सिंह ने कहा कि भविष्य में और बेहतर परीक्षा परिणाम देने हेतु विद्यालय प्रबंधन कृतसंकल्प है।उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु सभी छात्र और  शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जैक के विशेष कार्य पदाधिकारी अश्विनी कुमार यादव, विद्यालय के पूर्व प्रधान अनंत लाल खिरहर ,दुधानी पंचायत के मुखिया चंद्रमोहन हांसदा, अभिभावक विजय कुमार चौधरी आदि ने भी अपने संबोधनों के माध्यम से विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मैट्रिक ,इंटरमीडिएट कला, विज्ञान  तथा व्यावसायिक शिक्षा के विद्यालय के प्रथम दस सफल छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्रा क्रमशःपूर्णिमा सेन,प्रीति कुमारी, रजिया सुल्तान, रेशमी खातून, महजबी खातून, निधि कुमारी, निकिता कुमारी, सुरभि कुमारी, कीर्ति कुमारी, रीना सोरेन, बबीता हेंब्रम, जिया मुर्मू, रीना सोरेन ,शांतिलता मुर्मू, रेखा मुर्मू, मनीषा हांसदा, सुनीता हेंब्रम, पिंकू मुर्मू ,सलोनी सोरेन, तथा सावित्री बास्की ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा निशा कुमारी ने बेहद भावपूर्ण देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक प्रमोद कुमार ,धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक प्रकाश कुमार तथा मंच समन्वयन शिक्षक मदन कुमार ने किया ।कार्यक्रम के संयोजन में शिक्षक जयप्रकाश झा जयंत,राजीव कुमार,अशोक कुमार,शौकत अली तथा वरुण कुमार घाटी की भूमिका उल्लेखनीय रही। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक संताल परगना प्रमंडल,  

कोई टिप्पणी नहीं: