दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के राजभाषा विभाग एवं डिविजनल कल्चरल एशोशिएशन द्वारा फणीश्वर नाथ रेणु के स्मरण में 20.07.2018 को लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्युट, मधुपुर में एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल तथा अध्यक्ष, लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्युट इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थें। पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित करके तथा फणीश्वर नाथ रेणु की तस्वीर पर माला अर्पण करके इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री मिश्रा ने इस तरह के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए संचालन समिति की प्रशंसा किया तथा यह आशा व्यक्त किया कि इस तरह के कार्यक्रमों से इस मंडल के सभी रेलवे इंस्टिट्युट को पुनरोद्धार करने का मार्ग प्रशस्त होगा। मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए उपस्थित सभी कवियों एवं कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संध्या को इंस्टिट्युट पुनरोद्धार योजना (आईआरएस) के तहत आयोजित किया गया। डिविजनल कल्चरल एशोशिएशन के सदस्यों ने मालती घोष, सोयाश्री मुखर्जी तथा अन्य के उद्घाटन नृत्य को प्रस्तुत किया। अजीम शहदाद/सेवानिवृत्त लोको पायलट के सुपुत्र राजीव कुमार तिवारी, गाड़ी लिपिक जसीडीह अरूण शर्मा, स्थानीय कवि, अखिलेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक प्लेटफॉर्वै द्यनाथधाम विनोद कुमार मिश्रा, अधिवक्ता ्देवघर न्यायालय शकील अहमद अंसारी, सेवानिवृत्त बुकिंग पर्यवेक्षक मधुपुर ने अपनी-अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कुमारी प्रियांसी सिन्हा ने अपना एकल नृत्य प्रस्तुत किया। सभी शाखा अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण एवं डीसीए के सदस्यगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थें। अभिषेक केसरवानी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी तथा लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्युट/मधुपुर के उपाध्यक्ष ने अपना स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया गया।
शनिवार, 21 जुलाई 2018
दुमका : मधुपुर में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें