दुमका : आधुनिक खेल के साथ-साथ देशी खेलों को भी दें बढ़ावा: एसडीओ राकेश कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जुलाई 2018

दुमका : आधुनिक खेल के साथ-साथ देशी खेलों को भी दें बढ़ावा: एसडीओ राकेश कुमार

local-sports-should-must-focused-sdo-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिला प्रशासन द्वारा इंडोर स्टेडियम दुमका में जिला कराटे संघ को कराटे खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कराटे मैट प्रदान किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी शक्ति का प्रयोग दूसरे को प्रताड़ित करने के हेतु इस्तेमाल ना करें। खेलकूद के क्रम में सीखे गए दांव-पेंच को व्यवहारिक जीवन में ना के बराबर इस्तेमाल करें । अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में कराटे या ताइक्वांडो जैसे आधुनिक खेल का प्रचलन ना के बराबर था ।अधिकांश खेल जमीन और मिट्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को देसी खेल में भी रूचि बढ़ाए, ताकि बच्चे अपने देश और मिट्टी की संस्कृतियों से जुड़े रहें। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने भी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर रहता है ।कराटे  खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा का भी माध्यम है। जिसके द्वारा बिना किसी अस्त्र-शस्त्र के भी हम अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं इस अवसर पर कहानी ,कथा ,स्नेहा ,ग्लोरिया, सौरव ,आदित्य ,प्रथम प्रकाश, प्रियंका ,भारती, रुचिका ,शैली ,सृष्टि तथा नूतन ने प्रदर्शनी कराटे का प्रदर्शन किया ।इससे पूर्व रुचिका ,जया ,भारती ,सृष्टि कुमारी ,प्रियंका कुमारी, श्रेया श्री, शैली तथा प्रभा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत संबोधन जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने प्रस्तुत किया ।मंच का संचालन खेलकूद संघ के प्रवक्ता मदन कुमार ने किया  जिला नजारत पदार्थ धिकारी कारी कारी सुदेश कुमार,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर,जय कुमार मोदी, नवल किशोर सिंह,जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष राहुल दास,जिला कराटे संघ के जयराम शर्मा,जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा,जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद आदि ने कराटे खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं: