दरभंगा : शिक्षा में हो रहे बदलाव के अनुरूप बने योजना : VC - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जुलाई 2018

दरभंगा : शिक्षा में हो रहे बदलाव के अनुरूप बने योजना : VC

make-plan-as-education-vc
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 22 जुलाई, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा जगत में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. उसे देखकर योजनाओं का निर्माण करना होगा. वे आज दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नये भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा के यात्रा के पूरा होने में एक निर्धारित समय लगता है. वह भी जिस से उद्देश्य से यात्रा प्रारंभ की गई हो वह पूरा नहीं हो जाता है. तबतक यात्रा समाप्ति नही मानी जाती है. उन्होंने कहा कि आज का यह क्षण विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है. जिसमें दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की चिर परिचित मांग पूरा होने के दिशा में यह पहला कदम है. उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं उसे देखकर ही कोई भी योजना बनानी चाहिए. जो अगले 10 वर्षों के लिए कारगर हो. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. सी पी सिंह ने कहा कि इस नए भवन का शिलान्यास आगे आनेवाले दिनों में विश्वविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. एस के सिंह का विश्वविद्यालय के विकाश में विभिन्न उपलब्धियों में से यह उपलब्धि महत्वपूर्ण उपलब्धि है. आज इस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की चर्चा राज्य भर में होने लगी है. इसने अपनी प्रतिष्ठा राज्य स्तर पर बना लिया है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि यह भवन सभी आधुनिक सुविधा से युक्त होगा. इससे जहां छात्रों को काफी लाभ मिलेगा वही नए कार्य संस्कृति का निर्माण होगा. इसके निर्माण के पूरा होने के बाद कई नए पाठ्यक्रम की शुरूआत की जाएगी. इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि निदेशालय ने अपनी पहचान बना रखी है. उस पहचान बनाते हुए उसे आगे बढ़ाना की आवश्यक्ता है. जिसमें हमलोगों की जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए. आगत अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रो. सरदार अरविंद सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशक डॉ. विजय कुमार ने किया एवं मंच संचालन प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं: