बेगुसराय : बेगुसराय में मनाया गया शहीद दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

बेगुसराय : बेगुसराय में मनाया गया शहीद दिवस

martyr-day-begusarai
बेगूसराय (अरुण कुमार) 26 जुलाई, जिला पूर्व सैनिक संघ,बेगूसराय द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2018 को कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर संघ कार्यालय बस स्टैंड बेगूसराय से केंडिल मार्च का शुभारम्भ माननीय सत्र न्यायाधीश श्री दीवान अब्दुल अजीज खान द्वारा केंडिल जलाकर शुभारम्भ किया गया।इस केंडिल मार्च में हजारों हजार की संख्या में एन सी सी कैडेट,स्थानीय गणमान्य सज्जन वृन्द व बुजुर्गों के साथ सेवा निवृत्त सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।जिसका समापन बेगूसराय के मुख्य मार्ग से होते हुए मन्दिर के निकट स्थित शहिद स्मारक स्थल पर प्रज्वलित केंडिल रखकर किया गया।दिनांक 26 जुलाई 2018 को कारगिल विजय दिवस का शुभारम्भ दिनकर भवन में माननीय जिला पदाधिकारी बेगूसराय(राहुल कुमार) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।इस समारोह का संचालन अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शैयद अकील अख्तर ने किया,संघ के अध्यक्ष आर के पाठक ने कहा कि यह वीर भोगी वसुंधरा है(वीर भोग्या वसुन्धरा) हमारे सपूतों ने अपनी मातृ रक्षा में हँसते हँसते अपने प्राण न्योछावर करते आ रहा है और अपनी मातृ रक्षा में आगे भी अपने प्राणों की आहुति देने में पीछे नहीं हटेगा और देश की रक्षा करता रहेगा।यह भारत भूमि वीरों की भूमि है,और आगे भी वीरों की ही रहेगी।समारोह के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने अपने सम्बोधन मेंकहा की आज मैं ऐसे आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिससे मैं स्वयं को गौरवानवित महसूस कर रहा हूँ।आज मेरी भी आँखे नम हुई है उन माँ,बहनों और खास कर उन अबलाओं को देखकर जिन्होंने अपना बेटा,भाई,और पति के शव को गले लगा कर रोई होगी।रोना तो आत्मीय लगाव और उनका वियोग का हुआ होगा मगर उन्हें गर्व भी इस बात को लेकर हुआ होगा कि उनके सपूतों का शव कफन की जगह तिरंगे में लिपटा होगा।ये उनके लिये बड़े ही गर्व की बात है।मरना तो एक दिन सबों को है मगर कफन की जगह तिरंगा किसे नसीब होता है,अगर होता है तो उन्हें ही जो अपने वतन पर अपने आप को फना कर देते हैं।सात ही उन्होंने जिला प्रशासन से हर सम्भव मदद करने की बात भी कही।पूर्व विधायक लालन कुँवरने अपने सम्बोधन में सैनिक हितों की रक्षा में हमेशा तत्पर रहनाके की बात कही।जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राय ने सैनिकों के प्रति लगाव की प्रतिबद्धता जाहिर किया तथा सैनिकों के आश्रितों के शिक्षा-दीक्षा में यथा सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।संघ के जुझारु एवं कर्मठ कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनिय सहयोग दिया।आगे बताताके चलूँ की इस कार्यक्रम में ग्लोकल अस्पताल के डॉक्टरों ने निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जाँच का आयोजन किया,जिसमे डॉ पी के झा,डॉ एम झा,डॉ अविनाश कुमार,डॉ पी के ठाकुर,तथा अमृत जीवन अस्पताल के मेजर डॉ रवि शंकर सिंह ने अपना बहुमूल्य समय देकर आम जानो को चिकित्सीय परामर्श दिया।अपोलो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा लोगों का बी पी एवं ब्लड शुगर की जाँच की गई।इसी सन्दर्भ में आगे बताताके चलूँ की सन 05 जनवरी 2005 में नक्सली ओपरेशन में मुंगेर एस पी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ एक ड्राइवर सहित चार जवानों के साथ बेगूसराय का एक जवान ओम प्रकाश गुप्ता भी लेंड माइंस बम ब्लास्ट में अपने प्राणों की आहुति दी थी।दिनकर भवन के इस आईजन में सबों की आँखें तो नम थी ही साथ ही गर्व से चेहरे पर एक आभा भी झलक रही थी कि हम उस अमर नौजवानों के माँ,बहन,बेटी,भाई,पिता और पत्नी हैं। साथ ही संघ के सचिव राजाराम पोद्दार को कारगिल विजय दिवस पर न्याय मंच द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: