दुमका : जिला अनुकंपा समिति व स्थापना-सह-स्क्रीनिंग समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

दुमका : जिला अनुकंपा समिति व स्थापना-सह-स्क्रीनिंग समिति की बैठक

  • 24 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर मिलेगी नौकरी

meeting-for-job-dumka
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) 19 जुलाई, उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार की अध्यक्षता में दिन गुरुवार को जिला अनुकंपा समिति व स्थापना -सह- स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 24 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर उनकी योग्यता के अनुरूप तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरी में नियुक्ति हेतु संबंधित विभाग से अनुशंसा की गई। मनोज दास (पिता स्वर्गीय हराधन बास्की) आनंद कुमार चैधरी (पिता स्वर्गीय बालकृष्ण चैधरी) अनीता बेसरा (पति स्वर्गीय ओरविल मुर्मू,) आनंद झा (पिता स्वर्गीय विजय कृष्ण झा) संजु कुमारी सुमन (पति स्वर्गीय कमलेश कुमार सिंह) सुश्री मेघा (पिता स्वर्गीय किशोर कुमार घोष) मुन्ना मुर्मू (पिता स्वर्गीय सुशील मुर्मू) संदीप हांसदा (पिता स्वर्गीय परमेश्वर हांसदा) विजय मुर्मू (माता स्वर्गीय षिलवंती मरांडी) महेंद्र कुमार (पिता स्वर्गीय जगत नारायण मिस्त्री) मार्क रोबिनसन मुर्मू (माता स्वर्गीय दीना कमला टूडू) अमृत नंदन सिंह (पिता स्वर्गीय कृष्ण नंदन शांडिल्य) सुश्री जया भारती (पिता स्वर्गीय विभाष चंद्र झा) हेमंत जोन लकड़ा (पिता स्वर्गीय इसीदौर लकड़ा) सुहागिनी मरांडी (पति स्वर्गीय सुरेंद्र किस्कू) अजय कुमारी महली (पिता स्वर्गीय अरुण कुमार महली) दाऊद किस्कू (पिता स्वर्गीय भगवान किस्कू) गौतम कुमार (पिता स्वर्गीय अमरनाथ पांडेय) विश्वनाथ हांसदा (पिता स्वर्गीय लिलो हांसदा) राम कुमार मुर्मू (पिता स्वर्गीय रसिका मुर्मू) मोहन हेम्ब्रम (पिता स्वर्गीय रसका हेम्ब्रम) टीपू सुल्तान (पिता स्वर्गीय मो0 इसराईल) चेतना दास (पिता स्वर्गीय प्रल्हाद कुमार दास) जनता बेसरा (पिता स्वर्गीय हेना सिंह) को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलनी हैं। स्थापना समिति की बैठक में कुल तीन तृतीय वर्गीय / चतुर्थवर्गीय कर्मी की सेवा संपुष्टि भी की गई एवं कुल नौ तृतीय वर्गीय /चतुर्थ वर्गीय कर्मी को एमएसीपी का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: